गोरखपुर: पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इस चुनौती से निपटने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय गोरखपुर स्तिथ ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय तथा मंडल चिकित्सालय, बादशाह नगर/लखनऊ, वाराणसी, इज्जतनगर में व्यापक प्रबंध किए गए हैं.
इन अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में वेंटीलेटर, हैंड ग्लव्स, फुल बॉडी सूट के साथ ही मास्क उपलब्ध कराए गए हैं. गोरखपुर स्थित ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय में 5, मंडल चिकित्सालय बादशाह नगर/लखनऊ में 3, इज्जतनगर में 5 तथा वाराणसी में 3 वेंटीलेटर लगाए गए हैं.
वहीं, मंडल चिकित्सालय वाराणसी में जल्दी ही 3 और वेंटीलेटर लगा दिए जाएंगे. मेडिकल और पैरामेडिकल कर्मचारियों के लिए मुख्यालय और तीनों मंडल चिकित्सालयों में 17,435 ग्लव्स उपलब्ध कराए गए हैं. जल्द ही 27,000 ग्लव्स और उपलब्ध करा दिए जाएंगे.
इसी तरह इन चिकित्सालयों में एन-95 श्रेणी के 357 तथा अन्य श्रेणी के 36,750 मास्क उपलब्ध हैं. जल्द ही एन-95 श्रेणी के 2,700 एवं अन्य श्रेणी के 49,200 और मास्क उपलब्ध हो जाएंगे. इन चिकित्सालयों में अभी 73 फुल बॉडी सूट उपलब्ध हैं. 2,700 अतिरिक्त फुल बॉडी सूट की उपलब्धता हो जाएगी.
बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय सहित तीनों मंडलों तथा यांत्रिक कारखाना गोरखपुर और इज्जतनगर में 4,000 मास्क तथा 220 लीटर सैनिटाइजर का उत्पादन किया गया है.