गोरखपुर: आरक्षण की मांग को लेकर निषाद पार्टी के कार्यकर्ता गोरखपुर के सांसद रवि किशन के आवास पहुंचे. इसके पहले सड़क पर प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं ने आरक्षण देने की मांग को लेकर नारेबाजी भी की. निषाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र निषाद के नेतृत्व में सांसद रवि किशन के आवास पर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने उनके प्रतिनिधि प्रदीप शुक्ला को ज्ञापन सौंपा. साथ ही उनकी मांग को संसद में उठाए जाने की मांग की.
गोरखपुर के सिंघड़िया पहुंचे निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा को उनका किया हुआ वादा याद दिलाया. प्रदर्शन करते हुए निषाद पार्टी के कार्यकर्ता सांसद रवि किशन के घर पहुंचे. निषाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र निषाद ने कहा कि वह यहां पर भाजपा को उनका किया हुआ वादा याद दिलाने के लिए आए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने अभी तक आरक्षण की मांग को लेकर किया गया वायदा पूरा नहीं किया है. ऐसे में उन्हें सहयोगी पार्टी होते हुए भी सड़क पर उतरना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि वे यहां सांसद के आवास पर ज्ञापन सौंपकर यह बताना चाहते हैं कि जल्द ही सत्र शुरू होने वाला है. ऐसे में सांसद उनकी मांग संसद में उठाएं. इसके साथ ही भाजपा शीर्ष नेतृत्व और पार्टी के बीच भी उनकी बात को रखा जाए, ताकि निषाद समाज के लोगों को आरक्षण मिल सके.
वहीं मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए निषाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि हमें नहीं लगता है कि प्रधानमंत्री हमारी मांगों को पूरा नहीं करेंगे. हमें पूरा भरोसा है कि जो भी हमारी मांग है, वह पूरा करेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कई बार हमारी मांगों को उठाया है.
जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री ऐतिहासिक कार्य कर रहे हैं, उसी तरह से जो हमारी मांगे हैं, प्रधानमंत्री उसे पूरा करेंगे. 15 तारीख को हम लोग पूरे प्रदेश में जिला अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को ज्ञापन भेजा जाएगा.