ETV Bharat / state

गोरखपुरः ईंट मारकर फोड़ा चाचा का सिर, गंभीर रूप से घायल - nephew attacked uncle

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गुलरिहा इलाके में एक नशेड़ी भतीजे ने गाली-गलौज से मना करने पर अपने चाचा के सिर पर ईंट से प्रहार कर दिया. वहीं चाचा के सिर में गंभीर चोटें आई हैं.

भतीजे ने चाचा का फोड़ा सिर.
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 7:53 AM IST

गोरखपुरः शुक्रवार को गुलरिया थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी में भतीजे को गाली-गलौज करने से मना करना उसके चाचा को भारी पड़ गया. भतीजे ने ईंट से प्रहार कर चाचा का सिर फोड़ दिया. पीडित ने थाने पर तहरीर दी है. पुलिस ने पीड़ित का इलाज भटहट समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया. वहीं आरोपी भतीजे के खिलाफ पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

भतीजे ने चाचा का फोड़ा सिर.

जनपद के गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी में फर्टिलाइजर टोला निवासी रघुनाथ पुत्र स्व० निर्मल निषाद का आरोप है कि शुक्रवार करीब दस बजे उनका भतीजा रमेश शराब के नशे में उनके घर की महिलाओं से गाली-गलौज कर रहा था.

इसे भी पढ़े- काशी में जर्मन वैज्ञानिकों ने जानी गंगा की हालत, आंकड़े हैं डराने वाले

उनके मना करने पर ईंट से सिर पर प्रहार कर सिर फोड़ दिया. रघुनाथ के सिर में काफी गम्भीर चोटें आई हैं. भटहट स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों ने उनके सिर में सात टांके लगाए हैं. गुलरिहा पुलिस तहरीर के आधार पर एनसीआर कायम कर कार्रवाई करने में जुटी है.

गोरखपुरः शुक्रवार को गुलरिया थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी में भतीजे को गाली-गलौज करने से मना करना उसके चाचा को भारी पड़ गया. भतीजे ने ईंट से प्रहार कर चाचा का सिर फोड़ दिया. पीडित ने थाने पर तहरीर दी है. पुलिस ने पीड़ित का इलाज भटहट समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया. वहीं आरोपी भतीजे के खिलाफ पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

भतीजे ने चाचा का फोड़ा सिर.

जनपद के गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी में फर्टिलाइजर टोला निवासी रघुनाथ पुत्र स्व० निर्मल निषाद का आरोप है कि शुक्रवार करीब दस बजे उनका भतीजा रमेश शराब के नशे में उनके घर की महिलाओं से गाली-गलौज कर रहा था.

इसे भी पढ़े- काशी में जर्मन वैज्ञानिकों ने जानी गंगा की हालत, आंकड़े हैं डराने वाले

उनके मना करने पर ईंट से सिर पर प्रहार कर सिर फोड़ दिया. रघुनाथ के सिर में काफी गम्भीर चोटें आई हैं. भटहट स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों ने उनके सिर में सात टांके लगाए हैं. गुलरिहा पुलिस तहरीर के आधार पर एनसीआर कायम कर कार्रवाई करने में जुटी है.

Intro:गोरखपुर के गुलरिहा इलाके में एक नशेड़ी भतिजा गालीगलौज से मना करने पर अपने चाचा के सिर ईंट से प्रहार कर दिया. उसके चाचा के सिर में गंभीर चोटें आई है चिकित्सक ने 7 टांका चलाया है.
Body:पिपराइच गोरखपुरः शुक्रवार को गुलरिया थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर एक में भतीजे को गालीगलौज करने से मना करना उसके चाचा को भारी पड़ गया. भतीजे ने ईंट से प्रहार कर चाचा का सिर फोड़ दिया. पीडित ने थाने पर तहरीर दी है. पुसिल उसका इलाज और चिकित्सकीय परीक्षण भटहट समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर करा कर कार्यवाही करने में जुटी है.Conclusion:जनपद के गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर एक के फर्टिलाइजर टोला निवासी रघुनाथ पुत्र स्व० निर्मल निषाद का आरोप है कि शुक्रवार करीब दस बजे उनका भतिजा रमेश पुत्र गिरजा शंकर निषाद शराब के नशे में उनके घर की महिलाओं से गालीगलौज कर रहा था. उनके मना करने पर ईंट से सिर पर प्रहार कर सिर फोड़ दिया. रघुनाथ के सिर में काफि गम्भीर चोट आई है. भटहट स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों ने उसके सिर में सात टांका लगाया है. गुलरिहा पुलिस तहरीर के आधार पर एनसीआर कायम कर कार्यवाही करने में जुटी है।

बाइट -रघुनाथ निषाद (पीडित चाचा)


रफिउल्लाह अन्सारी- 8318103823
Etv भारत पिपराइच गोरखपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.