ETV Bharat / state

बिना किट के काम कर रहे सफाईकर्मी, कर्मचारी आयोग ने अधिकारियों को लगाई फटकार

दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य मंजू दिलेर ने शहर में भ्रमण किया. बिना सेफ्टी किट के काम कर रहे सफाईकर्मियों को देख संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई. साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि 20 दिन के अंदर ड्राइवरों और सफाईकर्मियों को वेतन दिया जाए.

गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग
author img

By

Published : Feb 2, 2019, 10:12 PM IST

गोरखपुर : दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य ने शहर में भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने बिना सेफ्टी किट के काम कर रहे सफाईकर्मियों को देख संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई. वहीं कई महीनों से नगर निगम के ड्राइवरों और सफाईकर्मियों को वेतन नहीं मिलने के संबंध में कर्मचारियों ने राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य से मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत कराया.

गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग
undefined


इस पर राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य ने तुरंत अधिकारियों को निर्देशित किया कि 20 दिन के अंदर तीन महीने का वेतन दिया जाए. कर्मचारी आयोग की सदस्य ने कहा कि अगले गोरखपुर दौरे पर आने पर वह तमाम खामियों की समीक्षा करेंगी. शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ आयोग को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग भी करेंगी.


शनिवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य मंजू दिलेर ने कर्मचारियों की समस्याओं को जाना और उन्हें मिल रही सुविधाओं के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली. इस दौरान कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य मंजू दिलेर से मुलाकात की और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि वह तीन चार महीने से बिना वेतन के निरंतर काम कर रहे हैं और जब वेतन मांगते हैं तो ठेकेदार गुंडे बुलाकर उन्हें गाली-गलौच और मारपीट करता है.


वहीं जब इसकी शिकायत करने संबंधित अधिकारी के पास जाते हैं तो अधिकारी पल्ला झाड़ लेते हैं. इस पर मंजू दिलेर ने संबंधित ठेकेदारों के ऊपर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं बिना सेफ्टी किट के काम कर रहे कर्मचारियों को देख कर उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह कानूनन अपराध है, इनको मिलने वाली सुविधाएं इन्हें जल्द से जल्द मुहैया कराई जाए.

undefined

गोरखपुर : दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य ने शहर में भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने बिना सेफ्टी किट के काम कर रहे सफाईकर्मियों को देख संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई. वहीं कई महीनों से नगर निगम के ड्राइवरों और सफाईकर्मियों को वेतन नहीं मिलने के संबंध में कर्मचारियों ने राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य से मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत कराया.

गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग
undefined


इस पर राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य ने तुरंत अधिकारियों को निर्देशित किया कि 20 दिन के अंदर तीन महीने का वेतन दिया जाए. कर्मचारी आयोग की सदस्य ने कहा कि अगले गोरखपुर दौरे पर आने पर वह तमाम खामियों की समीक्षा करेंगी. शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ आयोग को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग भी करेंगी.


शनिवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य मंजू दिलेर ने कर्मचारियों की समस्याओं को जाना और उन्हें मिल रही सुविधाओं के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली. इस दौरान कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य मंजू दिलेर से मुलाकात की और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि वह तीन चार महीने से बिना वेतन के निरंतर काम कर रहे हैं और जब वेतन मांगते हैं तो ठेकेदार गुंडे बुलाकर उन्हें गाली-गलौच और मारपीट करता है.


वहीं जब इसकी शिकायत करने संबंधित अधिकारी के पास जाते हैं तो अधिकारी पल्ला झाड़ लेते हैं. इस पर मंजू दिलेर ने संबंधित ठेकेदारों के ऊपर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं बिना सेफ्टी किट के काम कर रहे कर्मचारियों को देख कर उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह कानूनन अपराध है, इनको मिलने वाली सुविधाएं इन्हें जल्द से जल्द मुहैया कराई जाए.

undefined
Intro:गोरखपुर। अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य ने शहर में भ्रमण किया, इस दौरान उन्होंने बिना सेफ्टी किट के कार्य कर रहे सफाई कर्मियों को देख संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई। वहीं कई महीनों से नगर निगम के ड्राइवरों और सफाई कर्मियों को वेतन नहीं मिलने के संबंध में कर्मचारियों ने राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य से मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत कराया। जिस पर उन्होंने तुरंत अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 20 दिन के अंदर इनका 3 महीने का वेतन इन्हें मिल जाना चाहिए। अगले गोरखपुर दौरे पर आने पर वह तमाम खामियों की समीक्षा करेंगी, शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ आयोग को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग भी करेंगी।


Body:आज पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य मंजू दिलेर ने कर्मचारियों की समस्याओं को जाना और उन्हें मिल रही सुविधाओं के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली।

इस दौरान पिछले कई महीने से नगर निगम के कर्मचारियों और ड्राइवरों को वेतन नहीं मिलने के संबंध में कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य मंजू दिलेर से मुलाकात की और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि वह तीन चार महीने से बिना वेतन के निरंतर काम कर रहे हैं और जब वेतन मांगते हैं तो ठेकेदार द्वारा गुंडे बुलाकर उन्हें गाली-गलौच और मारा पीटा जाता है। वही जब वह इसकी शिकायत करने संबंधित अधिकारी के पास जाते हैं तो अधिकारी पल्ला झाड़ लेते हैं। जिसे सुनकर मंजू दिलेर ने संबंधित ठेकेदारों के ऊपर अधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। वहीं बिना सेफ्टी किट के काम कर रहे कर्मचारियों को देख कर उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह कानूनन अपराध है, इन को मिलने वाली सुविधाएं इन्हें जल्द से जल्द मुहैया कराई जाए। इस संबंध में वह अगले दौरे पर कर्मचारियों, सफाई कर्मियों से मिलकर समीक्षा करेंगी।


Conclusion:इस संबंध में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य मंजू दिलेर ने अपने गोरखपुर दौरे के दौरान सफाई कर्मियों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना। इस दौरान उन्होंने निरीक्षण में पाया कि सफाई कर्मियों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है, उन्होंने इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को कड़े शब्दों में फटकार लगाते हुए कहा कि कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाओं में किसी प्रकार की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

वहीं उन्होंने बताया कि भ्रमण के दौरान शहरी क्षेत्रों में अनियमितता देखने को मिली, जिसमें आउट सोर्स के कर्मियों का वेतन 3-3 महीने का पेंडिंग चल रहा है। जो नहीं होना चाहिए, जो रात दिन मेहनत का काम करता है। हम उसको पूरा मेहनताना नहीं दे रहे हैं, जो मिनिमम मजदूरी है वह भी गोरखपुर शहर के अंदर उसे नहीं मिल पा रही है या काफी दुख का विषय है। मैंने आज अधिकारियों को निर्देशित किया है, कि जो स्टेट गवर्नमेंट का मिनिमम बेसिक है। वह नहीं मिलना चाहिए जो हर 6 महीने में रिवाइज होकर आता है।

वहीं दूसरी सबसे बड़ी अनियमितता सेफ्टी किट के बिना यहां के कर्मचारियों से काम कराया जा रहा है, मैंने स्वयं भी कर्मचारियों को विदाउट सेफ्टी किट काम करते हुए देखा है। बगैर मास्क, बूट और दस्ताना के यह कर्मचारी काम कर रहे हैं। मैनुअली किसी भी इंसान को नाले व सीवर में नहीं उतारा जाना चाहिए, यह कानूनन अपराध है। मैंने अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है, साल में 365 दिन सफाई का यह महत्वपूर्ण काम सफाई कर्मी करते हैं। प्रधानमंत्री जी स्वच्छ भारत मिशन को अगर कोई पूरा करता है तो यही कर्मचारी पूरा करते हैं। इन कर्मचारी के लिए जो भी योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही है चाहे वह आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और स्वरोजगार योजना ये सभी इनको मिलना चाहिए। इस संबंध में मैंने अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है और अपने अगले गोरखपुर दौरे के दौरान इसकी समीक्षा जरूर करूंगी। वहीं जो भी पेंटिंग मामले हैं, उसका निस्तारण 20 दिन के अंदर अधिकारियों को करने का आदेश भी दिया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.