ETV Bharat / state

ओबीसी आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले, कौशांबी तिहरा हत्याकांड अंजाम देने वाले एक जाति के ही लोग, कार्रवाई हो

ओबीसी आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष काली शंकर यादव ने कौशांबी में हुए तिहरे हत्याकांड को लेकर कहा कि घटना को अंजाम देने वाले एक ही जाति के लोग हैं. इन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.

ि
ि
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 17, 2023, 11:24 AM IST

काली शंकर यादव बोले.

गोरखपुर: कौशांबी में हुए तिहरे हत्याकांड को लेकर ओबीसी आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष काली शंकर यादव ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि एक तरफ योगीराज में यह कहा जाता है कि गुंडे माफिया या तो जेल में है या प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं लेकिन कौशांबी में जमीन के लिए 3 दलित लोगों की हत्या सामान्य घटना नहीं है. आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.

ओबीसी आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष काली शंकर यादव शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कौशांबी में हुए तिहरे हत्याकांड के संंबंध में उनकी एसएसपी से बातचीत हुई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि उनका संगठन सिर्फ ओबीसी ही नहीं समाज में दलित पिछड़े जिस वर्ग के साथ भी अन्याय होगा, उसके साथ खड़ा मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस घटना को अंजाम देने वाले एक ही जाति के लोग हैं जिनका आतंक फैला है. उन्होंने कहा कि पीड़ितों की मांग को सरकार और प्रशासन पूरी गंभीरता से सुने, नहीं तो ओबीसी मोर्चा इसको लेकर बड़ा आंदोलन करेगा. उन्होंने कहा कि उनके संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल कौशांबी पहुंच रहा है. जो वहां कि सारी परिस्थितियों से अवगत करेगा. इसके बाद भी अगर पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता है तो आंदोलन की रूप रेखा तैयार की जाएगी.

काली शंकर ने कहा कि गोरखपुर से वह इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं और अपने प्रतिनिधि मंडल से जानकारी लेकर एक रणनीति बनाएंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि एक बात साफ है कि किसी भी घटना में पीड़ित और घटना करने वाले की जाती नहीं देखनी चाहिए. लेकिन यह सरकार जाति आधारित फैसला ले रही है. पीड़ितों का बंटवारा कर रही है. आरोपियों के खिलाफ एक्शन नहीं ले रही है. उन्होंने कहा इस हत्याकांड की बर्बरता को देखकर ही ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने पीड़ित परिवार के पक्ष में खड़े होने का निर्णय लिया है. साथ ही हर संभव मदद के लिए परिवार के साथ तैयार है.

बता दें कि कौशांबी में जमीनी विवाद में शुक्रवार को ट्रिपल मर्डर हुआ था. इसमें 22 वर्षीय बृजकली और उनके 62 वर्षीय पिता होरीलाल और दामाद शिवकरण की कुल्हाड़ी और गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने कई घरों को आग के हवाले कर दिया था. इतना ही नहीं परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने दे रहे थे. पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजन शवों को घर ले जाने पर अड़े हुए थे. लेकिन पुलिस ने भारी सुरक्षा के बीच तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया था. साथ ही काफी प्रयास कर शव का अंतिम संस्कार भी करवा दिया था. इस मामले में एक बड़ा विवाद होने से बच गया था. जिला प्रशासन द्वारा इस मामले में एसडीएम की अध्यक्षता में जांच शुरू करवा दी गई है.

यह भी पढे़ं- कौशांबी के तिहरे हत्याकांड के शवों का पुलिस के साए में हुआ अंतिम सस्कार, मस्जिट्रेट ने शुरू की जांच

यह भी पढे़ं- कुशीनगर में डबल मर्डर: पत्नी और बेटी की हत्या के बाद आरोपी फरार

काली शंकर यादव बोले.

गोरखपुर: कौशांबी में हुए तिहरे हत्याकांड को लेकर ओबीसी आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष काली शंकर यादव ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि एक तरफ योगीराज में यह कहा जाता है कि गुंडे माफिया या तो जेल में है या प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं लेकिन कौशांबी में जमीन के लिए 3 दलित लोगों की हत्या सामान्य घटना नहीं है. आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.

ओबीसी आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष काली शंकर यादव शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कौशांबी में हुए तिहरे हत्याकांड के संंबंध में उनकी एसएसपी से बातचीत हुई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि उनका संगठन सिर्फ ओबीसी ही नहीं समाज में दलित पिछड़े जिस वर्ग के साथ भी अन्याय होगा, उसके साथ खड़ा मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस घटना को अंजाम देने वाले एक ही जाति के लोग हैं जिनका आतंक फैला है. उन्होंने कहा कि पीड़ितों की मांग को सरकार और प्रशासन पूरी गंभीरता से सुने, नहीं तो ओबीसी मोर्चा इसको लेकर बड़ा आंदोलन करेगा. उन्होंने कहा कि उनके संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल कौशांबी पहुंच रहा है. जो वहां कि सारी परिस्थितियों से अवगत करेगा. इसके बाद भी अगर पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता है तो आंदोलन की रूप रेखा तैयार की जाएगी.

काली शंकर ने कहा कि गोरखपुर से वह इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं और अपने प्रतिनिधि मंडल से जानकारी लेकर एक रणनीति बनाएंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि एक बात साफ है कि किसी भी घटना में पीड़ित और घटना करने वाले की जाती नहीं देखनी चाहिए. लेकिन यह सरकार जाति आधारित फैसला ले रही है. पीड़ितों का बंटवारा कर रही है. आरोपियों के खिलाफ एक्शन नहीं ले रही है. उन्होंने कहा इस हत्याकांड की बर्बरता को देखकर ही ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने पीड़ित परिवार के पक्ष में खड़े होने का निर्णय लिया है. साथ ही हर संभव मदद के लिए परिवार के साथ तैयार है.

बता दें कि कौशांबी में जमीनी विवाद में शुक्रवार को ट्रिपल मर्डर हुआ था. इसमें 22 वर्षीय बृजकली और उनके 62 वर्षीय पिता होरीलाल और दामाद शिवकरण की कुल्हाड़ी और गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने कई घरों को आग के हवाले कर दिया था. इतना ही नहीं परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने दे रहे थे. पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजन शवों को घर ले जाने पर अड़े हुए थे. लेकिन पुलिस ने भारी सुरक्षा के बीच तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया था. साथ ही काफी प्रयास कर शव का अंतिम संस्कार भी करवा दिया था. इस मामले में एक बड़ा विवाद होने से बच गया था. जिला प्रशासन द्वारा इस मामले में एसडीएम की अध्यक्षता में जांच शुरू करवा दी गई है.

यह भी पढे़ं- कौशांबी के तिहरे हत्याकांड के शवों का पुलिस के साए में हुआ अंतिम सस्कार, मस्जिट्रेट ने शुरू की जांच

यह भी पढे़ं- कुशीनगर में डबल मर्डर: पत्नी और बेटी की हत्या के बाद आरोपी फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.