गोरखपुर: गोरखनाथ थाना क्षेत्र के जामिया नगर में सोमवार को एक हिस्ट्रीशीटर को चार-पांच लोगों ने लाठी-डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया. उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. लेकिन, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुटी है.
गोरखनाथ के रसूलपुर का रहने वाला मेराजुल हक घर के पास ही मैरिज हाउस चलाता था. परिवार के लोगों के मुताबिक, जोसोफ स्कूल के पीछे दशहरी बाग में उसकी एक जमीन है. मेराजुल अक्सर अपनी इसी जमीन को देखने जाया करता था. इसी जमीन के पास मेराजुल के पट्टीदारों की भी जमीन है. पट्टीदारों से जमीन को लेकर भी उसका विवाद चल रहा था.
घर से खाना खाकर मेराजुल अपनी बुलेट से जमीन देखने के लिए निकला. जमीन के पास नाली का स्लैब टूटा हुआ था. इसे देखकर मेराजुल ने बुलेट धीमी की. उसके बुलेट धीमी करते ही पहले से घात लगाए बैठे 4-5 हमलावरों ने उसे घेर लिया और लाठी-डंडे से उसकी पिटाई की. इस बीच एक हमलावर ने डंडे से मेराजुल के सिर पर वार कर दिया. हमलावर उसे मरा समझकर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल मेराजुल को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़े-संपत्ति के लिए बेटे ने माता-पिता समेत भतीजी की हथौड़े से की हत्या
परिवार के लोगों का अंदेशा है कि पुरानी रंजिश या फिर प्रॉपर्टी डीलर के विवाद में घटना को अंजाम दिया गया. वहीं, पुलिस आसपास लगे हुए सीसीटीवी को खंगाल रही है. मेराजुल गोरखनाथ थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर था. अन्य थानों में भी उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. बता दें कि 2010 में बसपा नेता की हत्या के मामले में जेल भी जा चुका था और जमानत पर बाहर आया था. एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि मृतक गोरखनाथ थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं. सभी मुकदमों की डिटेल खंगाली जा रही है. घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत