गोरखपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में 5 अप्रैल को अपने घरों की लाइट बन्द कर दी, मोमबत्तियां या मोबाइल के फ्लैश को जलाने की अपील की गई थी.
इसी क्रम में कुशीनगर के सांसद विजय दुबे द्वारा अपने गोरखपुर स्थित आवास पर पूरे परिवार के साथ दीप प्रज्ज्वलित किया. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील को साकार करते हुए लोगों को कोरोना वायरस जैसे महामारी से लड़ने के लिए प्रेरित भी किया.
विजय दुबे ने कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए एकता का संदेश दिया और लोगों को कोरोना के अंधकार से उजाले की तरफ लाने का पूरा प्रयास किया.