ETV Bharat / state

रीता बहुगुणा जोशी बोलीं-लड़की हूं, लड़ सकती हूं नारा कांग्रेस का ढकोसला...यूपी में पांच सीटें भी नहीं आएंगीं

गोरखपुर में बीजेपी सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लड़की हूं, लड़ सकती हूं नारा कांग्रेस का ढकोसला है. इस बार के चुनाव में कांग्रेस की यूपी में पांच से ज्यादा सीटें नहीं आएंगीं.

सांसद रीता बहुगुणा जोशी.
सांसद रीता बहुगुणा जोशी.
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 3:30 PM IST

गोरखपुरः बीजेपी सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने पहुंचीं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि लड़की हूं लड़ सकती हूं नारा कांग्रेस का ढकोसला है. चुनाव को देखते हुए कांग्रेस जो सर्कस अपना रही है उससे कोई प्रभावित होने वाला नहीं. उन्होंने दावा किया कि इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की पांच से ज्यादा सीटें नहीं आएंगीं.

कहा कि केंद्र से लेकर प्रदेश तक 50 वर्षों तक सत्ता में रहने वाली कांग्रेस पार्टी ने अगर महिलाओं के लिए कुछ बेहतर किया होता तो आज उसे बेटियों की लंबी रेस नहीं लगानी पड़ती. बेटियां घायल नहीं होती. कांग्रेस सत्ता से बाहर नहीं होती. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में महिलाओं का सशक्तीकरण, रोजगार और यहां तक कि सत्ता में भागीदारी बढ़ी है, उससे महिलाओं में भी भाजपा का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है.

गोरखपुर में बीजेपी सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा.


वह बोलीं कि प्रदेश में होने जा रहे चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपने दावे कर रहे हैं लेकिन विकास के वादे और दावे पर सिर्फ बीजेपी खरी उतरती नजर आ रही है.

उसने 2017 के घोषणापत्र में जितने भी वादे किए थे, 90% से अधिक वादों को वह पूरा कर चुकी है. उन्होंने पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि लूट, भ्रष्टाचार और अपराध का सपा सरकार में बोलबाला रहा है.

अखिलेश यादव कर्मयोगी सीएम आदित्यनाथ की सरकार पर उंगली नहीं उठा सकते हैं. उन्होंने कहा कि बेरोजगारों की बेरोजगारी दूर करने के लिए एसएमएमई सेक्टर को मजबूत बनाया गया है. युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है. पहली बार प्रदेश में मजदूरों का पंजीकरण हुआ है. उनके खाते में एक हजार रुपये भेजे गए हैं.

महिलाओं की पेंशन और मानदेय में बढ़ोतरी हुई है. यह सब प्रदेश की जनता देख रही है जिसके बल पर बीजेपी 2022 के चुनाव में प्रदेश में एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.

ये भी पढ़ेंः लखीमपुर खीरी हिंसा : एसआईटी ने 12 किसानों को समन जारी किया




उन्होंने कहा कि बीजेपी जगह-जगह से फीडबैक ले रही है जिसके आधार पर पार्टी का घोषणा पत्र तैयार होगा. वर्ष 2022 में सरकार बनने के बाद घोषणाओं पर अमल किया जाएगा.

इन सबके बीच रीता बहुगुणा जोशी कांग्रेस पर लगातार हमलावर बनी रहीं. उन्होंने कहा कि वह एक महिला हैं. 50 वर्षों का उनका संघर्ष है. उन्होंने देखा है कि किस प्रकार कांग्रेस पार्टी में महिलाओं की उपेक्षा हुई है.

राज्यसभा में भी दस प्रतिशत से ज्यादा प्रतिनिधित्व महिलाओं को नहीं मिला. चुनावी प्रक्रिया में भी उन्हें अधिक मौका नहीं दिया गया. अब जब यूपी का चुनाव नजदीक आया है तो महिलाओं को प्रभावित करने के लिए 40% आरक्षण दिए जाने की बात कही जा रही है जबकि पंजाब के चुनाव में कांग्रेस ऐसा नहीं करेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गोरखपुरः बीजेपी सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने पहुंचीं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि लड़की हूं लड़ सकती हूं नारा कांग्रेस का ढकोसला है. चुनाव को देखते हुए कांग्रेस जो सर्कस अपना रही है उससे कोई प्रभावित होने वाला नहीं. उन्होंने दावा किया कि इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की पांच से ज्यादा सीटें नहीं आएंगीं.

कहा कि केंद्र से लेकर प्रदेश तक 50 वर्षों तक सत्ता में रहने वाली कांग्रेस पार्टी ने अगर महिलाओं के लिए कुछ बेहतर किया होता तो आज उसे बेटियों की लंबी रेस नहीं लगानी पड़ती. बेटियां घायल नहीं होती. कांग्रेस सत्ता से बाहर नहीं होती. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में महिलाओं का सशक्तीकरण, रोजगार और यहां तक कि सत्ता में भागीदारी बढ़ी है, उससे महिलाओं में भी भाजपा का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है.

गोरखपुर में बीजेपी सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा.


वह बोलीं कि प्रदेश में होने जा रहे चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपने दावे कर रहे हैं लेकिन विकास के वादे और दावे पर सिर्फ बीजेपी खरी उतरती नजर आ रही है.

उसने 2017 के घोषणापत्र में जितने भी वादे किए थे, 90% से अधिक वादों को वह पूरा कर चुकी है. उन्होंने पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि लूट, भ्रष्टाचार और अपराध का सपा सरकार में बोलबाला रहा है.

अखिलेश यादव कर्मयोगी सीएम आदित्यनाथ की सरकार पर उंगली नहीं उठा सकते हैं. उन्होंने कहा कि बेरोजगारों की बेरोजगारी दूर करने के लिए एसएमएमई सेक्टर को मजबूत बनाया गया है. युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है. पहली बार प्रदेश में मजदूरों का पंजीकरण हुआ है. उनके खाते में एक हजार रुपये भेजे गए हैं.

महिलाओं की पेंशन और मानदेय में बढ़ोतरी हुई है. यह सब प्रदेश की जनता देख रही है जिसके बल पर बीजेपी 2022 के चुनाव में प्रदेश में एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.

ये भी पढ़ेंः लखीमपुर खीरी हिंसा : एसआईटी ने 12 किसानों को समन जारी किया




उन्होंने कहा कि बीजेपी जगह-जगह से फीडबैक ले रही है जिसके आधार पर पार्टी का घोषणा पत्र तैयार होगा. वर्ष 2022 में सरकार बनने के बाद घोषणाओं पर अमल किया जाएगा.

इन सबके बीच रीता बहुगुणा जोशी कांग्रेस पर लगातार हमलावर बनी रहीं. उन्होंने कहा कि वह एक महिला हैं. 50 वर्षों का उनका संघर्ष है. उन्होंने देखा है कि किस प्रकार कांग्रेस पार्टी में महिलाओं की उपेक्षा हुई है.

राज्यसभा में भी दस प्रतिशत से ज्यादा प्रतिनिधित्व महिलाओं को नहीं मिला. चुनावी प्रक्रिया में भी उन्हें अधिक मौका नहीं दिया गया. अब जब यूपी का चुनाव नजदीक आया है तो महिलाओं को प्रभावित करने के लिए 40% आरक्षण दिए जाने की बात कही जा रही है जबकि पंजाब के चुनाव में कांग्रेस ऐसा नहीं करेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.