ETV Bharat / state

हार देख बौखलाए अखिलेश, वैक्सीन पर दे रहे बेतुके बयानः रवि किशन - अखिलेश के बयान पर रवि किशन

सपा मुखिया अखिलेश यादव के वैक्सीन नहीं लगवाने वाले बयान पर सांसद रवि किशन ने तगड़ा पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि 2022 में अखिलेश यादव को हार दिख रही है. ऐसी स्थिति में लोग बउरा जाते हैं. इसलिए वह उल्टा-पुल्टा बयान दे रहे हैं.

रवि किशन
रवि किशन
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 9:19 PM IST

Updated : Jan 4, 2021, 2:54 PM IST

गोरखपुरः सीएम योगी ने रविवार को जिले में करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान कार्यक्रम में सदर सांसद रवि किशन शुक्ला मौजूद रहे. उन्होंने अखिलेश के वैक्सीन वाले बयान पर तगड़ा प्रहार किया. रवि किशन ने अखिलेश यादव की तरफ इशारा करते हुए कहा पूर्व मुख्यमंत्री को 2022 में हार दिख रही है. इसके बाद उनकी स्थिति ठीक नहीं है. इसीलिए वह भाजपा की वैक्सीन नहीं लगाने की बात कह रहे हैं.

रवि किशन का अखिलेश पर पलटवार.

योगी के फिर मुख्यमंत्री बनने का किया दावा
सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि योगी आदित्यनाथ 2022 में फिर मुख्यमंत्री बन रहे हैं. कल पूर्व मुख्यमंत्री और सपा मुखिया का एक बयान आया है. विपक्षी देख रहे हैं कि 2022 में भी वे हार रहे हैं, तो बउरा गए हैं. रवि किशन ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा प्रदेश में 24 करोड़ की आबादी में से महज 13,000 पॉजिटिव केस मिले हैं और एक प्रतिशत लोगों की मौत हुई है.

योगी का नाम नीचे नहीं होने देंगे
रवि किशन ने कहा लंदन, यूरोप, अमेरिका जैसे देश दोबारा लॉकडाउन की तरफ चला गए हैं. उन्होंने कहा कि वे कभी-कभी सोचते हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसा मुख्यमंत्री कहां मिलेगा, जिन्होंने अपने पिता को अग्नि तक नहीं दी. रवि किशन ने कहा वे योगी आदित्यनाथ का नाम नीचे नहीं जाने देंगे. वह पार्लियामेंट में एक से एक विद्वान के सामने यूपी के सबसे अधिक प्रश्न करने वाले सांसद हैं. गोरखपुर सहित पूरे प्रदेश का विकास हो रहा है.

गोरखपुरः सीएम योगी ने रविवार को जिले में करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान कार्यक्रम में सदर सांसद रवि किशन शुक्ला मौजूद रहे. उन्होंने अखिलेश के वैक्सीन वाले बयान पर तगड़ा प्रहार किया. रवि किशन ने अखिलेश यादव की तरफ इशारा करते हुए कहा पूर्व मुख्यमंत्री को 2022 में हार दिख रही है. इसके बाद उनकी स्थिति ठीक नहीं है. इसीलिए वह भाजपा की वैक्सीन नहीं लगाने की बात कह रहे हैं.

रवि किशन का अखिलेश पर पलटवार.

योगी के फिर मुख्यमंत्री बनने का किया दावा
सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि योगी आदित्यनाथ 2022 में फिर मुख्यमंत्री बन रहे हैं. कल पूर्व मुख्यमंत्री और सपा मुखिया का एक बयान आया है. विपक्षी देख रहे हैं कि 2022 में भी वे हार रहे हैं, तो बउरा गए हैं. रवि किशन ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा प्रदेश में 24 करोड़ की आबादी में से महज 13,000 पॉजिटिव केस मिले हैं और एक प्रतिशत लोगों की मौत हुई है.

योगी का नाम नीचे नहीं होने देंगे
रवि किशन ने कहा लंदन, यूरोप, अमेरिका जैसे देश दोबारा लॉकडाउन की तरफ चला गए हैं. उन्होंने कहा कि वे कभी-कभी सोचते हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसा मुख्यमंत्री कहां मिलेगा, जिन्होंने अपने पिता को अग्नि तक नहीं दी. रवि किशन ने कहा वे योगी आदित्यनाथ का नाम नीचे नहीं जाने देंगे. वह पार्लियामेंट में एक से एक विद्वान के सामने यूपी के सबसे अधिक प्रश्न करने वाले सांसद हैं. गोरखपुर सहित पूरे प्रदेश का विकास हो रहा है.

Last Updated : Jan 4, 2021, 2:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.