गोरखपुर : कोरोना की वैश्विक महामारी में आमजन को राहत देते हुए मंगलवार को गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने अपने संसदीय क्षेत्र के ग्राम रजही में निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया. साथ ही ग्राम सभा में साफ-सफाई का निरीक्षण करते हुए खुद सैनेटाइजेशन का भी काम किया. इस दौरान सांसद ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की हर सुख सुविधा का ध्यान रखना केंद्र व प्रदेश सरकार की पहली प्राथमिकता है.
सांसद ने कहा कि इस विपरीत समय में हम सभी को धैर्य पूर्वक कार्य करना चाहिए. राशन वितरण योजना का सभी लाभ उठाएं. जिन लोगों का राशन कार्ड नहीं है वो जल्द ही बनवा लें. इसके साथ ही सांसद ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया कि जिन पात्र लोगों का राशन कार्ड नहीं बना है, उसे जल्द से जल्द बनाया जाए. आमजन को इन कार्यो में कोई दिक्कत न हो इसका भी ध्यान रखा जाए. इस दौरान ग्राम सभा के सैकड़ों लोगों ने राशन प्राप्त किया.
सांसद ने ग्राम सभा में साफ-सफाई की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया. उन्होंने अपने हाथोंं से गांव को सैनेटाइज भी किया, साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की सभी से अपील भी की. रवि किशन ने कहा कि कोविड से सुरक्षा, साफ-सफाई और जरूरी उपायों को अपनाने से ही मिलती है. गांव में भी कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं, इस लिहाज से दूरी, मास्क और सैनिटाइजेशन बहुत जरूरी हो गया है.
31 मई तक गोरखपुर में बंटेगा 8 लाख 10 हजार लोगों में राशन
सांसद ने कहा कि कोरोना महामारी में जिले के साढ़े पांच लाख लाभार्थियों को सोमवार तक खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से 11554 मीट्रिक टन खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा चुका है. जिले के 8.10 लाख लाभार्थियों को 31 मई तक निःशुल्क राशन उपलब्ध कराया जाना है. उन्होंने कहा कि हर जरूरतमंद अपनी जिम्मेदारी के साथ राशन को प्राप्त करने में जुटें. खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी इसमें लापरवाही न बरतें. कोरोना की महामारी में मोदी और योगी सरकार गरीबों के साथ खड़ी है. किसी की भूख से मौत न हो इसके लिए खाद्य सुरक्षा का यह उपाय बहुत ही अनुकरणीय है.