ETV Bharat / state

सांसद रवि किशन ने संसद में गोरखपुर में आईआईएम बनाने की रखी मांग,

गोरखपुर सांसद रवि किशन शुक्ला संसद के दौरान गोरखपुर में भारतीय प्रबंधन संस्थान(आईआईएम) बनाने की मांग की. उन्होंने कहा कि यहां के विद्यार्थी बहुत मेधावी है और आईआईटी करने की इच्छा उन्हे परिवार से दूर कर देती है.

सांसद रवि किशन संसद में बोले
सांसद रवि किशन संसद में बोले
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 10:01 PM IST

गोरखपुर: सांसद रवि किशन शुक्ला ने गुरुवार को संसद में गोरखपुर में भारतीय प्रबंधन संस्थान(आईआईएम) बनाने की मांग की. इस दौरान उन्होंने गोरखपुर में तेजी से हो रहे विकास कार्यो की भी चर्चा की. यह मांग उन्होंने नियम 377 के अधीन की है. सांसद ने मांग करते हुए कहा कि गोरखपुर पूर्वांचल का सबसे बड़ा शहर है. इसके साथ ही यह देश के प्रमुख शहरों में गिना जाता है. यह शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, पर्यटन, खेल-कूद व्यापार का भी बहुत बड़ा केंद्र हैं. यह प्रदेश के तेजी के साथ विकसित शहरों में शामिल है. यह प्रदेश में पूर्वांचल क्षेत्र के नेतृत्वकर्ता के रुप में उभर कर सामने आ रहा है. अत: यहा भारतीय प्रबंधन संस्थान स्थापित करना नितांत आवश्यक है.

उन्होंने कहा कि गोरखपुर शिक्षा अध्ययन की दृष्टि से एक लंबे क्षेत्र बस्ती, आजमगढ़ मंडल और बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र के सघन जनसंख्या को कवर करता है. लेकिन एक बहुत बड़े क्षेत्रफल व जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करने वाला गोरखपुर अभी आईआईएम से अछूता है. जबकि देश के विभिन्न स्थानों पर भारतीय प्रबंधन संस्थान हो गए हैं. इसके लिए यहां लंबे समय से मांग भी की जा रही है.

उन्होंने सदन के माध्यम से आईआईएम की मांग करते हुए प्रस्ताव का विवरण तैयार के लिए शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार एंव उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देशित करने के लिए दिशा निर्देश देने की मांग की. रवि किशन ने इसके पहले 19 दिसंबर 2022 को संसद में गोरखपुर में इंजिनियरिंग छात्रों के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) खोलने की मांग की थी.

उन्होंने कहा था कि आईआईटी करने की इच्छा रखने वाले छात्रों को यहां से पलायन करना पड़ता है. उन्हें परिवार को छोड़ बाहर जाकर शिक्षा ग्रहण करनी पड़ती है. यहां के छात्र बहुत मेधावी हैं. उन्हें गोरखपुर में ही इंजिनियरिंग की बेहतर शिक्षा मिल सके इसके लिए यहां पर एक आईआईटी की स्थापना की जाए.

रवि किशन लगातार गोरखपुर में विकास के लिए उद्योग और शिक्षा के लिए आईटी और आईआईएम जैसे संस्थान की वकालत करते रहे हैं. अवसर मिलते ही वह अपनी आवाज संसद में भी बुलंद करते हैं. जिससे क्षेत्र को लाभ मिल सके. पिछले दिनों उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के सहजनवा और कंपियरगंज विधानसभा क्षेत्र में 100 -100 बेड के अस्पताल की स्वीकृति, स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार मनसुख मांडविया से दिलवाई थी. वह लगातार विकास के लिए प्रयास करते दिखाई दे रहे हैं. इसकी जानकारी सांसद के पीआरओ पवन कुमार दुबे ने दी है.


यह भी पढे़ं:Republic Day Parade में राष्ट्रपति को सलामी देगी बीजेपी सांसद रवि किशन की बेटी इशिता

गोरखपुर: सांसद रवि किशन शुक्ला ने गुरुवार को संसद में गोरखपुर में भारतीय प्रबंधन संस्थान(आईआईएम) बनाने की मांग की. इस दौरान उन्होंने गोरखपुर में तेजी से हो रहे विकास कार्यो की भी चर्चा की. यह मांग उन्होंने नियम 377 के अधीन की है. सांसद ने मांग करते हुए कहा कि गोरखपुर पूर्वांचल का सबसे बड़ा शहर है. इसके साथ ही यह देश के प्रमुख शहरों में गिना जाता है. यह शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, पर्यटन, खेल-कूद व्यापार का भी बहुत बड़ा केंद्र हैं. यह प्रदेश के तेजी के साथ विकसित शहरों में शामिल है. यह प्रदेश में पूर्वांचल क्षेत्र के नेतृत्वकर्ता के रुप में उभर कर सामने आ रहा है. अत: यहा भारतीय प्रबंधन संस्थान स्थापित करना नितांत आवश्यक है.

उन्होंने कहा कि गोरखपुर शिक्षा अध्ययन की दृष्टि से एक लंबे क्षेत्र बस्ती, आजमगढ़ मंडल और बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र के सघन जनसंख्या को कवर करता है. लेकिन एक बहुत बड़े क्षेत्रफल व जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करने वाला गोरखपुर अभी आईआईएम से अछूता है. जबकि देश के विभिन्न स्थानों पर भारतीय प्रबंधन संस्थान हो गए हैं. इसके लिए यहां लंबे समय से मांग भी की जा रही है.

उन्होंने सदन के माध्यम से आईआईएम की मांग करते हुए प्रस्ताव का विवरण तैयार के लिए शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार एंव उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देशित करने के लिए दिशा निर्देश देने की मांग की. रवि किशन ने इसके पहले 19 दिसंबर 2022 को संसद में गोरखपुर में इंजिनियरिंग छात्रों के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) खोलने की मांग की थी.

उन्होंने कहा था कि आईआईटी करने की इच्छा रखने वाले छात्रों को यहां से पलायन करना पड़ता है. उन्हें परिवार को छोड़ बाहर जाकर शिक्षा ग्रहण करनी पड़ती है. यहां के छात्र बहुत मेधावी हैं. उन्हें गोरखपुर में ही इंजिनियरिंग की बेहतर शिक्षा मिल सके इसके लिए यहां पर एक आईआईटी की स्थापना की जाए.

रवि किशन लगातार गोरखपुर में विकास के लिए उद्योग और शिक्षा के लिए आईटी और आईआईएम जैसे संस्थान की वकालत करते रहे हैं. अवसर मिलते ही वह अपनी आवाज संसद में भी बुलंद करते हैं. जिससे क्षेत्र को लाभ मिल सके. पिछले दिनों उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के सहजनवा और कंपियरगंज विधानसभा क्षेत्र में 100 -100 बेड के अस्पताल की स्वीकृति, स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार मनसुख मांडविया से दिलवाई थी. वह लगातार विकास के लिए प्रयास करते दिखाई दे रहे हैं. इसकी जानकारी सांसद के पीआरओ पवन कुमार दुबे ने दी है.


यह भी पढे़ं:Republic Day Parade में राष्ट्रपति को सलामी देगी बीजेपी सांसद रवि किशन की बेटी इशिता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.