गोरखपुर: जनपद में शुक्रवार की नमाज के बाद बवाल को लेकर सांसद रवि किशन ने लोगों से शांति बनाने की अपील की है. उन्होंने लोगों को CAA और NRC के बारे में जानकारी दी. रवि किशन ने किसी भी तरह के हिंसक आंदोलन से लोगों को दूर रहने की सलाह दी.
यह हमारा घर है, किसी तरह का बवाल न करें
सांसद रवि किशन ने कहा कि यह हमारा घर है. आपसे हाथ जोड़कर अपील है कि किसी भी तरह का बवाल न करें. कानून व्यवस्था को न तोड़े. यह कानून किसी भी मुस्लिम भाई के विरोध में नहीं है. कृपया इस कानून के बारे में पढ़ें और जानकारी लें. यह हमारे मुस्लिम भाइयों के लिए ही है, जिसमें उनका कहीं विरोध नहीं है.