गोरखपुर: जिले के झंगहा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक पीड़ित मां पिछले एक साल से अपने मासूम बच्चे को पाने के लिए दर-दर भटक रही है लेकिन उसे कोई मदद करने वाला नहीं है. यहां तक कि पुलिस से भी उसे दुत्कार ही मिल रही है. वह जिले के एसएसपी से भी फरियाद लगाने पहुंची. इस मौके पर पीड़िता ने ईटीवी भारत को अपना दर्द बताया.
झंगहा थाना क्षेत्र के नई बाजार राघव पट्टी पड़री में राधा गुप्ता की शादी जितेंद्र के साथ हुई थी. राधा मूलतः देवरिया के भाटपार रानी थाना क्षेत्र की रहने वाली है. इसकी शादी 26 अप्रैल 2019 को जितेंद्र के साथ हुई थी. 20 मार्च 2020 को उसको बेटा पैदा हुआ था. 16 मार्च 2021 को राधा के पति जितेंद्र की मौत हो गई थी. इसके बाद उसके ससुराल के लोग राधा का उत्पीड़न करने लगे. परिवार के लिए उसे अशुभ बताकर बार-बार घर से बाहर निकाल देते और मारते-पीटते. इस दौरान जब राधा अपने बेटे को लेकर मायके जाने लगी तो ससुराल के लोगों ने उसके बेटे को उससे छीन लिया. वह आज तक अपने बेटे से नहीं मिल सकी है. इसकी शिकायत उसने पुलिस से की तो उसे दुत्कार दिया गया. अब वह जिले के कप्तान से इसकी शिकायत करने आई है.
राधा ने एसएसपी से गुहार लगाई है कि उसका बेटा उसे दे दिया जाए. बेटे के सहारे वह जीवन काट लेगी. जिस उम्र में बच्चे मां की गोद से उतरते नहीं उस उम्र में उसके बेटे को छीन लिया गया है. उसके पिता तो नहीं है लेकिन उस मासूम को यह भी नहीं मालूम कि उसकी मां भी जिंदा है. पीड़िता की ओर से सर्दी में झंगहा थाने का वीडियो भी दिखाया गिया. उसमें दरोगा उसे बुरी तरह से डांट रहा है और कह रहा है जाओ राष्ट्रपति और पीएम मोदी से शिकायत करो. जनसुनवाई पोर्टल पर पीड़िता ने अपना मामला दर्ज कराया था तो उसमें भी हकीकत से उलट रिपोर्ट लगाकर मामले को रफा-दफा कर दिया गया. इस संबंध में एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने फिलहाल इस मामले को परिवार परामर्श केंद्र के माध्यम से निपटाए जाने की बात कही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप