गोरखपुरः गुलरिहा इलाके में गांव के बाहर बकरी चराने गई कक्षा 9 की छात्रा से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि गांव के ही एक किशोर ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जनपद के गुलरिहा थाना क्षेत्र के एक गांव की कक्षा 9 की एक छात्रा गांव के बाहर सिवान में चिलुआताल के किनारे शनिवार की शाम 4 बजे बकरी चराने गई थी. उसके ही गांव का एक किशोर लड़की को अकेला पाकर उसका साईकिल छीन लिया.
आरोप है कि इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. सूचना पाकर पीड़िता की मां घटनास्थल पर पहुंची तो आरोपी उसको देख कर फरार हो गया. पीड़िता के पिता और भाई कुछ काम से बाहर गए थे. शाम को जब वापस आए तो पीड़िता ने आप बीती बताई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना पाकर 112 नंबर पर फोन करके सूचना दिया.
ये भी पढ़ें- जिला अस्पताल में असहायों को फल बांटकर मनाया गया प्रियंका गांधी का जन्मदिन
सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया. किशोरी को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेज दिया गया. इस संबंध में गुलरिहा थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने फोन पर बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत मे लिया गया है.