ETV Bharat / state

गोरखपुरः शोहदा-ए-कर्बला की याद में निकाला गया सातवें मोहर्रम का जुलूस

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के पिपराइच क्षेत्र में सातवें मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. मोहर्रम के जुलूस के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे.

मोहर्रम का जुलूस
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 9:02 AM IST

गोरखपुरः जनपद के विभिन्न स्थानों पर सातवें मुहर्रम का जुलूस अपनी आन बान शानो शौकत से निकाला. मोहर्रम खुशियों का त्‍योहार नहीं बल्‍कि मातम और आंसू बहाने का महीना है. शिया समुदाय के लोग 10 मुहर्रम के दिन काले कपड़े पहनकर हुसैन और उनके परिवार की शहादत को याद करते हैं. अकीदतमंदों ने या हुसैन या हुसैन आदि नारों की सदाएं बुलंद की.

मोहर्रम का जुलूस.

इसे भी पढ़ें- मऊ: ड्रोन कैमरे की निगरानी में मनेगा त्योहार, निकाला गया रूट मार्च

बता दें, मुहर्रम का महीना इस्‍लामी साल का पहला महीना होता है. इसे हिजरी भी कहा जाता है. हिजरी को इस्लाम के चार पवित्र महीनों में से एक माना जाता है. इस बार मुहर्रम का महीना 11 सितंबर से 9 अक्‍टूबर तक चलेगा. इस दौरान शिया समुदाय के लोग हुसैन की शहादत को याद करते हुए सड़कों पर जुलूस निकालते हैं और मातम मनाते हैं. वहीं, सुन्‍नी समुदाय के लोग मुहर्रम के महीने में 10 दिन तक रोजे रखते हैं.

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में घर-घर सजने लगे ताजिये, कारीगर बोले हाथ से नहीं दिल से बनाते हैं...

चांद के ऐतबार से आज सातवीं मुहर्रम का जुलूस सोहदा-ए-कर्बला की याद को ताजा करने के लिए निकाला गया. जनपद के नगर पंचायत पिपराइच, ग्राम पंचायत बैलों, समस्तपुर मुडिला, करमहां बुजुर्ग आदि सैकडों गांवों से होते हुए यह जुलूस गुजरा. नगर पंचायत पिपराइच में थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह भी अपने दलबल के साथ मुस्तैद रहे. इसके अलावा क्षेत्राधिकारी सुमित शुक्ला पुलिस बल के साथ गुलरिहा थाना क्षेत्र के संवेदनशील गांव के प्रमुख चौक चौराहा का भ्रमण किया.

गोरखपुरः जनपद के विभिन्न स्थानों पर सातवें मुहर्रम का जुलूस अपनी आन बान शानो शौकत से निकाला. मोहर्रम खुशियों का त्‍योहार नहीं बल्‍कि मातम और आंसू बहाने का महीना है. शिया समुदाय के लोग 10 मुहर्रम के दिन काले कपड़े पहनकर हुसैन और उनके परिवार की शहादत को याद करते हैं. अकीदतमंदों ने या हुसैन या हुसैन आदि नारों की सदाएं बुलंद की.

मोहर्रम का जुलूस.

इसे भी पढ़ें- मऊ: ड्रोन कैमरे की निगरानी में मनेगा त्योहार, निकाला गया रूट मार्च

बता दें, मुहर्रम का महीना इस्‍लामी साल का पहला महीना होता है. इसे हिजरी भी कहा जाता है. हिजरी को इस्लाम के चार पवित्र महीनों में से एक माना जाता है. इस बार मुहर्रम का महीना 11 सितंबर से 9 अक्‍टूबर तक चलेगा. इस दौरान शिया समुदाय के लोग हुसैन की शहादत को याद करते हुए सड़कों पर जुलूस निकालते हैं और मातम मनाते हैं. वहीं, सुन्‍नी समुदाय के लोग मुहर्रम के महीने में 10 दिन तक रोजे रखते हैं.

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में घर-घर सजने लगे ताजिये, कारीगर बोले हाथ से नहीं दिल से बनाते हैं...

चांद के ऐतबार से आज सातवीं मुहर्रम का जुलूस सोहदा-ए-कर्बला की याद को ताजा करने के लिए निकाला गया. जनपद के नगर पंचायत पिपराइच, ग्राम पंचायत बैलों, समस्तपुर मुडिला, करमहां बुजुर्ग आदि सैकडों गांवों से होते हुए यह जुलूस गुजरा. नगर पंचायत पिपराइच में थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह भी अपने दलबल के साथ मुस्तैद रहे. इसके अलावा क्षेत्राधिकारी सुमित शुक्ला पुलिस बल के साथ गुलरिहा थाना क्षेत्र के संवेदनशील गांव के प्रमुख चौक चौराहा का भ्रमण किया.

Intro:गोरखपुर के पिपराइच क्षेत्र में सातवीं मुहर्रम का जुलूस अपने परमप्रागत रीतिरिवाज के साथ निकाला. हर्षोल्लास के वातावरण में उच्च न्यायालय के प्रतिबंध के अनुपालन करते हुए डीजे नही बजा।

Body:पिपराइच गोरखपुरः जनपद के विभिन्न स्थानों पर सातवीं मुहर्रम का जुलूस अपनी आनबान शानोशौकत से निकाला।अकीदतमंदों ने खुलूस मोहब्बत के साथ प्रतिभा किया। इस दौरान ढोल तासा बजाते हुए प्रतिभागियों ने या हुसैन या हुसैन आदि नारों की सदाएं बुलंद किया.Conclusion:अरबी पंचाग के मुताबिक मोहर्रम हिजरी का पहला महिना है। चांद के ऐतबार से आज सातवीं मुहर्रम का जलूस सोहदा ए कर्बला की याद को ताजा करने के लिए धूमधाम निकाला गया. जनपद के नगर पंचायत पिपराइच, ग्राम पंचायत बैलों, समस्तपुर मुडिला, करमहां बुजुर्ग आदि सैकडों गांव ढोल ताशा बजाते हुए प्रभात फेरी के लिए निकला. इस दौरान लाठी खेलने वाले अखाड़ा के खिलाड़ियों ने लाठी खेल में करतब दिखाया. वही नगर पंचायत पिपराइच में थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने अपने दलबल के साथ मुस्तैद रहे। इसके अलावा क्षेत्राधिकारी सुमित शुक्ला पुलिस बल के साथ गुलरिहा थाना क्षेत्र के संवेदनशील गांव के प्रमुख चौक चौराहा का भ्रमण किया. सौहार्दपूर्ण त्योहार मनाने की अपील किया.

रफिउल्लाह अन्सारी 8318103822
Etv भारत पिपराइच गोरखपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.