गोरखपुरः केन्द्र और राज्य सरकार के निर्देशों के क्रम में बुधवार को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो श्रीनिवास सिंह की अध्यक्षता में प्रवेश समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की नई तिथि 25 जुलाई 2020 घोषित की गई. पहले यह परीक्षा 7 जून को होनी थी. एमएमएमयूटी के प्रवेश प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो एसपी सिंह ने बताया कि ‘मालवीय एंट्रेंस टेस्ट- 2020’ हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 मई 2020 कर दी गई है.
MET-2020 के आयोजन हेतु परीक्षा केंद्र निर्धारित
वर्तमान में कुल आवेदनकर्ताओं में बहुत बड़ी संख्या में अभ्यर्थी गोरखपुर मंडल से हैं. ऐसे में इनकी संख्या और कोरोना महामारी के कारण दो अतिरिक्त शहरों कुशीनगर और देवरिया में भी MET-2020 के आयोजन हेतु परीक्षा केंद्र निर्धारित करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही पूर्व में परीक्षा हेतु निर्धारित दो शहर झांसी और देहरादून को कम आवेदनकर्ताओं द्वारा प्रथम वरीयता देने के दृष्टिगत इन शहरों में परीक्षा केंद्रों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही सभी अभ्यर्थियों से परीक्षा केन्द्र के चयन हेतु पुनः बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के तीन विकल्प ऑनलाइन लिए जाएंगे. इस विकल्प को 20 मई से एडमिशन पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया जाएगा.
MET-2020 के आयोजन की तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मई रखी गई है. पोर्टल पर ऑनलाइन प्रवेश पत्र उपलब्ध करने की तिथि 14 जुलाई (पीएचडी के अतिरिक्त अन्य सभी पाठ्यक्रमों हेतु) एवं 25 जून 2020(केवल पीएचडी पाठ्यक्रम हेतु), भरे जा चुके ऑनलाइन आवेदनों में परीक्षा केंद्र बदलने के अतिरिक्त अन्य किसी संशोधन हेतु शुल्क सहित आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2020 है. पीएचडी प्रवेश परीक्षा का आयोजन पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार 1 जुलाई 2020 पर ही कराने का निर्णय लिया गया.