ETV Bharat / state

जलभराव ने बढ़ाई नागरिकों की परेशानी, राहत एवं बचाव कार्य के लिए पहुंचे विधायक - गोरखपुर खबर

शहरी क्षेत्र के दर्जनभर मोहल्ले में बारिश की वजह से हुए भयंकर जल जमाव की वजह नागरिकों के आक्रोश को शांत कराने ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक विपिन सिंह सोमवार रात में ही दौड़ पड़े. नरसिंहपुर, इलाहीबाग, जाफरा बाजार समेत कई शहरी इलाकों में जलजमाव की सूचना पर सोमवार की रात को इलाहीबाग पंपिंग स्टेशन का विधायक ने औचक निरीक्षण किया.

गोरखपुर में जलभराव.
गोरखपुर में जलभराव.
author img

By

Published : Aug 31, 2021, 4:05 PM IST

गोरखपुरः शहरी क्षेत्र के दर्जनभर मोहल्ले में बारिश की वजह से हुए भयंकर जल जमाव की वजह नागरिकों के आक्रोश को शांत कराने ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक विपिन सिंह रात में ही दौड़ पड़े. नरसिंहपुर, इलाहीबाग, जाफरा बाजार समेत कई शहरी इलाकों में जलजमाव की सूचना पर सोमवार की रात को इलाहीबाग पंपिंग स्टेशन का विधायक ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक ने उपस्थित कर्मचारियों-अधिकारियों को निर्देशित करते हुए दो टूक कहा कि जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा हुई तो कोई भी जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी बख्शा नहीं जाएगा.
इस दौरान उन्होंने पम्पिंग हाउस के सभी पम्पों का निरीक्षण किया और कहा कि जब तक जलजमाव पूर्णतः सम्माप्त न हो जाए पम्पिंग हाउस निरन्तर संचालित हो. अगर इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही बरती गई तो किसी भी जिमेम्मदर अधिकारी-कर्मचारी की खैर नहीं.

उन्होनें स्पष्ट रूप से कहा आम नागरिकों को कोई असुविधा न होने पाए, इसका पूरा ख्याल रखा जाए. दरअसल राप्ती की बाढ़ शहर तक पहुंच गई है. बारिश के चलते जलजमाव से जहां लोग बेहाल थे तो अब बाढ़ का पानी कुछ इलाकों में प्रवेश करने से लोगों को अपना आशियाना छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं. हार्बर्ट बंधे के पास चकरा अउअल में बाढ़ में घर डूब रहे हैं तो लोग घर से ट्यूब के सहारे नाव बनाकर निकलने को मजबूर हुए. लाल डिग्गी, हनुमान गढ़ी के काफी आगे तक पानी पहुंच गया है.

स्थानीय लोग निशान लगाकर पानी के बढ़त का खुद अंदाजा लगा रहे हैं. यही वजह है कि बढ़ते पानी से लोग खौफ में हैं. मलौनी बंधे पर पंपिंग स्टेशन के पास सोमवार को रिसाव देखा गया, जिसे बंद करने के लिए बालू की बोरियां डाली गई. यही वजह है कि जो पम्पिंग स्टेशन पानी निकालने के लिए उपयोगी नहीं दिखाई दे रहे जनता वहां हंगामा कर दे रही है. ऐसी ही हालात से निपटने के लिए ग्रामीण विधायक अपने सहयोगियों के साथ रात में ही पहुंचकर व्यवस्था को सही करने का निर्देश अधिकारियों-कर्मचारियों को दिया.

इसे भी पढ़ें- औसत से 41 फीसदी अधिक हुई बारिश ने बढ़ाई गोरखपुरवासियों की मुसीबतें

जिले में नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. अगस्त महीने में औसत से 41 फीसदी अधिक बारिश हुई है. जिससे शहरी मोहल्ले पानी-पानी हुए हैं. नगर विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल के घर की तरफ जाने वाली सड़क पर घुटने भर पानी भरा है. राप्ती नदी खतरे के निशान से 1 मीटर 61 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है तो रोहिन नदी भी खतरे के निशान से 2.36 मीटर उपर है. शहर के जलभराव को दूर करने के लिए लगातार दो दिनों से टैंकर में पानी खींचने की कोशिश नगर निगम कर रहा है, लेकिन अभी सफलता नहीं मिल पा रही. शहर में अब 16 सक्शन मशीनों से पानी निकाला जा रहा है. सबसे ज्यादा मशीन बसंतपुर वार्ड में लगाई गई हैं. यह नदी के किनारे का वार्ड है जहां पानी खूब जमा है और लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है.

गोरखपुरः शहरी क्षेत्र के दर्जनभर मोहल्ले में बारिश की वजह से हुए भयंकर जल जमाव की वजह नागरिकों के आक्रोश को शांत कराने ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक विपिन सिंह रात में ही दौड़ पड़े. नरसिंहपुर, इलाहीबाग, जाफरा बाजार समेत कई शहरी इलाकों में जलजमाव की सूचना पर सोमवार की रात को इलाहीबाग पंपिंग स्टेशन का विधायक ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक ने उपस्थित कर्मचारियों-अधिकारियों को निर्देशित करते हुए दो टूक कहा कि जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा हुई तो कोई भी जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी बख्शा नहीं जाएगा.
इस दौरान उन्होंने पम्पिंग हाउस के सभी पम्पों का निरीक्षण किया और कहा कि जब तक जलजमाव पूर्णतः सम्माप्त न हो जाए पम्पिंग हाउस निरन्तर संचालित हो. अगर इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही बरती गई तो किसी भी जिमेम्मदर अधिकारी-कर्मचारी की खैर नहीं.

उन्होनें स्पष्ट रूप से कहा आम नागरिकों को कोई असुविधा न होने पाए, इसका पूरा ख्याल रखा जाए. दरअसल राप्ती की बाढ़ शहर तक पहुंच गई है. बारिश के चलते जलजमाव से जहां लोग बेहाल थे तो अब बाढ़ का पानी कुछ इलाकों में प्रवेश करने से लोगों को अपना आशियाना छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं. हार्बर्ट बंधे के पास चकरा अउअल में बाढ़ में घर डूब रहे हैं तो लोग घर से ट्यूब के सहारे नाव बनाकर निकलने को मजबूर हुए. लाल डिग्गी, हनुमान गढ़ी के काफी आगे तक पानी पहुंच गया है.

स्थानीय लोग निशान लगाकर पानी के बढ़त का खुद अंदाजा लगा रहे हैं. यही वजह है कि बढ़ते पानी से लोग खौफ में हैं. मलौनी बंधे पर पंपिंग स्टेशन के पास सोमवार को रिसाव देखा गया, जिसे बंद करने के लिए बालू की बोरियां डाली गई. यही वजह है कि जो पम्पिंग स्टेशन पानी निकालने के लिए उपयोगी नहीं दिखाई दे रहे जनता वहां हंगामा कर दे रही है. ऐसी ही हालात से निपटने के लिए ग्रामीण विधायक अपने सहयोगियों के साथ रात में ही पहुंचकर व्यवस्था को सही करने का निर्देश अधिकारियों-कर्मचारियों को दिया.

इसे भी पढ़ें- औसत से 41 फीसदी अधिक हुई बारिश ने बढ़ाई गोरखपुरवासियों की मुसीबतें

जिले में नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. अगस्त महीने में औसत से 41 फीसदी अधिक बारिश हुई है. जिससे शहरी मोहल्ले पानी-पानी हुए हैं. नगर विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल के घर की तरफ जाने वाली सड़क पर घुटने भर पानी भरा है. राप्ती नदी खतरे के निशान से 1 मीटर 61 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है तो रोहिन नदी भी खतरे के निशान से 2.36 मीटर उपर है. शहर के जलभराव को दूर करने के लिए लगातार दो दिनों से टैंकर में पानी खींचने की कोशिश नगर निगम कर रहा है, लेकिन अभी सफलता नहीं मिल पा रही. शहर में अब 16 सक्शन मशीनों से पानी निकाला जा रहा है. सबसे ज्यादा मशीन बसंतपुर वार्ड में लगाई गई हैं. यह नदी के किनारे का वार्ड है जहां पानी खूब जमा है और लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.