गोरखपुर: नगर विधायक डॉक्टर राधामोहन दास अग्रवाल सरकारी योजनाओं से वंचित लोगों की समस्याओं को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें लगातार निर्देशित कर रहे हैं. ऐसे में ग्रामीण विधायक विपिन सिंह भी नगर विधायक की राह पर चलते हुए लोगों के बीच पहुंचकर केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. लगातार सूरजकुंड और माधोपुर इलाके में लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलने की शिकायत पर पहुंचे ग्रामीण विधायक ने कहा कि जो भी समस्याएं हैं, उन्हें जल्द से जल्द प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराया जाएगा. वे स्वयं मुख्यमंत्री से मिलकर माधोपुर बांध के पक्कीकरण का मार्ग प्रशस्त करेंगे.
स्थानीय लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण विधायक विपिन सिंह ने सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित परिवारों को इन सब योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया. वहीं माधोपुर बंधे को पक्के रास्ते के रूप में विकसित कर बसिया डीह मंदिर पर जाने वाले मार्ग का भी नव निर्माण कराने का आश्वासन दिया. इससे स्थानीय लोगों के साथ ही शहर से बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिल सकेगी. साथ ही रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे.
ये भी पढ़ें: गोरखपुर: बारिश के बाद गड्ढों में तब्दील हुईं सड़कें
ग्रामीण विधायक विपिन सिंह ने बताया कि क्षेत्र के लोग तमाम सुविधाओं से वंचित हैं. मुख्य मार्ग न होने की वजह से लोगों को तमाम तरीके की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. बंधे के किनारे बसे होने के कारण यहां पर जलजमाव की गंभीर समस्या है. ऐसे में जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर क्षेत्र के लोगों की समस्याओं से अवगत करा कर उन्हें तमाम सुख-सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, जिससे स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो.