गोरखपुरः विधायक संगीता यादव ने मंगलवार की रात रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन सहित अन्य जगहों पर जाकर मौजूद लोगों से मुलाकात किया. विधायक ने ठंड में दूरदराज से क्षेत्र में आने-जाने वाले लोगों की व्यवस्था के लिए बने रैन बसेरों का भी निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
विधायक ने लिया जायजा
- मंगलवार देर रात चौरी-चौरा की विधायक विधायक संगीता यादव ने रैन बसेरों और अलाव व्यवस्था का जायजा लिया.
- ठण्ड से ठिठुर रहे लोगों की मदद के लिए अधिकारियों के साथ क्षेत्र में निरीक्षण भी किया.
- विधायक ने सर्वप्रथम रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म का निरीक्षण किया.
- रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए बने शौचालयों के बंद होने पर नाराजगी जताई और शौचालय व्यवस्था ठीक कराने का आदेश दिया.
- विधायक ने क्षेत्र में स्थित कई चौराहों पर जल रहे अलाव की व्यवस्था का भी जायजा लिया.