गोरखपुर : जनपद के गुलरिया के ग्राम पंचायत औरंगाबाद में निर्माण कार्य के दौरान राज मिस्त्री की दूसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई. साथ ही साथ में काम कर रहे एक मजदूर घायल हो गया.
जानकारी के अनुसार, दूसरी मंजिल पर सीढ़ी के ऊपर छत लगाने के लिए मिस्त्री सांचा बांध रहा था. बल्ली टूट जाने की वजह से मिस्त्री और मजदूर दोनों नीचे गिर कर घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. वहां डाॅक्टर ने मिस्त्री को मृत घोषित कर दिया. वहीं मजदूर को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया.
क्या है पूरा मामला -
- गुलरिया थाना क्षेत्र के अशरफपुर गांव निवासी व्यास मुनि निषाद राज मिस्त्री थे.
- मजदूरी करके अपना और परिवार का भरण पोषण करते थे.
- पास के ही गांव में घर बनाने गए थे.
- उनके साथ गांव के श्याम निषाद साथ में लेबर का काम करते थे.
- घर के दूसरे मंजिल पर लगे जीने के ऊपर छत ढलाई के लिए सांचा भराई का काम कर रहे थे.
- इसी दौरान सांचे की बल्ली टूटने से दोनों नीचे गिर पड़े.
- आनन-फानन में स्थानीय लोग इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले गए.
- जहां चिकित्सकों ने मिस्त्री व्यास मुनि निषाद को मृत घोषित कर दिया.
- मृतक के तीन बेटी और एक बेटा है.
- घायल मजदूर को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया.