ETV Bharat / state

गोरखपुर: दूसरी मंजिल से गिरे मिस्त्री की मौत, एक मजदूर घायल

जनपद में छत की ढलाई के लिए पैड बांध रहे मिस्त्री व मजदूर पैड की बल्ली टूट जाने की वजह से दूसरी मंजिल से नीचे गिर गए. जिसमें राजगीर मिस्त्री की दर्दनाक मौत हो गई और साथ में काम कर रहा मजदूर घायल हो गया.

दूसरी मंजिल से गिरे मिस्त्री की मौत, मजदूर घायल
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 7:58 AM IST

गोरखपुर : जनपद के गुलरिया के ग्राम पंचायत औरंगाबाद में निर्माण कार्य के दौरान राज मिस्त्री की दूसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई. साथ ही साथ में काम कर रहे एक मजदूर घायल हो गया.

दूसरी मंजिल से गिरे मिस्त्री की मौत, मजदूर घायल

जानकारी के अनुसार, दूसरी मंजिल पर सीढ़ी के ऊपर छत लगाने के लिए मिस्त्री सांचा बांध रहा था. बल्ली टूट जाने की वजह से मिस्त्री और मजदूर दोनों नीचे गिर कर घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. वहां डाॅक्टर ने मिस्त्री को मृत घोषित कर दिया. वहीं मजदूर को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया.

क्या है पूरा मामला -

  • गुलरिया थाना क्षेत्र के अशरफपुर गांव निवासी व्यास मुनि निषाद राज मिस्त्री थे.
  • मजदूरी करके अपना और परिवार का भरण पोषण करते थे.
  • पास के ही गांव में घर बनाने गए थे.
  • उनके साथ गांव के श्याम निषाद साथ में लेबर का काम करते थे.
  • घर के दूसरे मंजिल पर लगे जीने के ऊपर छत ढलाई के लिए सांचा भराई का काम कर रहे थे.
  • इसी दौरान सांचे की बल्ली टूटने से दोनों नीचे गिर पड़े.
  • आनन-फानन में स्थानीय लोग इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले गए.
  • जहां चिकित्सकों ने मिस्त्री व्यास मुनि निषाद को मृत घोषित कर दिया.
  • मृतक के तीन बेटी और एक बेटा है.
  • घायल मजदूर को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया.

गोरखपुर : जनपद के गुलरिया के ग्राम पंचायत औरंगाबाद में निर्माण कार्य के दौरान राज मिस्त्री की दूसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई. साथ ही साथ में काम कर रहे एक मजदूर घायल हो गया.

दूसरी मंजिल से गिरे मिस्त्री की मौत, मजदूर घायल

जानकारी के अनुसार, दूसरी मंजिल पर सीढ़ी के ऊपर छत लगाने के लिए मिस्त्री सांचा बांध रहा था. बल्ली टूट जाने की वजह से मिस्त्री और मजदूर दोनों नीचे गिर कर घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. वहां डाॅक्टर ने मिस्त्री को मृत घोषित कर दिया. वहीं मजदूर को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया.

क्या है पूरा मामला -

  • गुलरिया थाना क्षेत्र के अशरफपुर गांव निवासी व्यास मुनि निषाद राज मिस्त्री थे.
  • मजदूरी करके अपना और परिवार का भरण पोषण करते थे.
  • पास के ही गांव में घर बनाने गए थे.
  • उनके साथ गांव के श्याम निषाद साथ में लेबर का काम करते थे.
  • घर के दूसरे मंजिल पर लगे जीने के ऊपर छत ढलाई के लिए सांचा भराई का काम कर रहे थे.
  • इसी दौरान सांचे की बल्ली टूटने से दोनों नीचे गिर पड़े.
  • आनन-फानन में स्थानीय लोग इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले गए.
  • जहां चिकित्सकों ने मिस्त्री व्यास मुनि निषाद को मृत घोषित कर दिया.
  • मृतक के तीन बेटी और एक बेटा है.
  • घायल मजदूर को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया.
Intro:जनपद के गुलरिहा इलाके में छत की ढलाई के लिए पैड बांध रहे राजगीर मिस्त्री व मजदूर पैड में लगी बल्लि अचानक टूटने कर निचे गिर पड़ा जिसमें राजगीर मिस्त्री की दर्दनाक मौत हो गई, मजदूर जख्मी है.

पिपराइच गोरखपुरः गुलरिया के ग्राम पंचायत औरंगाबाद में दूसरी मंजिल पर जीना के ऊपर छत लगाने के लिए सांचा बांध रहे राजगीर मिस्त्री और लेबर बल्ली टूट से दोनों गिर कर घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले भेजवाया गया. वहां डाक्टर्स ने राजगीर मिस्त्री को मृत घोषित कर दिया. वहीं मजदूर को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया. गुलरिया पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.Body:जनपद के गुलरिया थाना क्षेत्र के अशरफपुर गांव निवासी व्यास मुनि निषाद पुत्र गिरधारी निषाद राजगीर मिस्त्री हैं मजदूरी करके अपना और परिवार का भरण पोषण करते थे. उनके साथ ही उनके गांव निवासी श्याम निषाद पुत्र वरखु निषाद लेबर का काम करते हैं. दोनों बुधवार को पड़ोसी गांव औरंगाबाद निवासी बृजनाथ निषाद के वहां मजदूरी करने गए थे. उनके घर के दूसरे मंजिल पर लगे जीने के ऊपर छत ढलाई के लिए सांचा भराई का काम कर रहे थे. इसी दौरान सांचे की बल्ली टूटने से दोनों भरभरा कर नीचे गिर पड़े. जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोग आनन-फानन में इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले गए जहां चिकित्सकों ने राजगीर मिस्त्री व्यास मुनि निषाद को मृत घोषित कर दिया.Conclusion:बताते चलें मृतक बहुत ही गरीब परिवार का था और मजदूरी करके अपना और परिवार का जीविकोपार्जन चलाता था. उसके तीन बेटी एक बेटा है बड़ी बेटी सान्या 18 वर्ष, दूसरा बेटा सिद्धांत 15 वर्ष तीसरी बेटी सिद्धिका 10 वर्ष, सबसे छोटी बेटी श्रद्धा दो वर्ष की है. उनकी पत्नी और नात रिस्तेदारों का रो रो कर बुरा है गांव में मातम छा गया।

हम अपने पिता के साथ काम करने के लिए गए थे छत के ऊपर मिट्टी फैला रहे थे. पैर में लगी लकड़ी एक सड़ा हुआ था जो टूट गयाउस पर काम कर रहे लोग नीचे चले आए. जिसमें राजगीर मिस्त्री को चोट ज्यादा लगने से मौत हो गई. मेरे पिताजी को भी हाथ और पैर में चोट लगी है. मैं नीचे खड़ा था मुझे चोट नहीं लगी.

बाइक--वीरू निषाद (मजदूर)

रफिउल्लाह अन्सारी--8318103822
Etv भारत पिपराइच गोरखपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.