ETV Bharat / state

पुलिस की वर्दी पहने बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी से लाखों रुपये लूटे - सर्राफा कारोबारी के प्रतिनिधि से लूट

गोरखपुर में पुलिस की वर्दी पहनकर बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी के प्रतिनिधि से नकदी समेत 16 लाख रुपये की लूट की. पीड़ित दोनों लोग लखनऊ से जेवरात की खरीददारी करने जा रहे थे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

लाखों रुपये की लूट.
लाखों रुपये की लूट.
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 7:00 PM IST

गोरखपुर: पुलिस की वर्दी पहनकर बदमाशों ने बुधवार सुबह सर्राफा कारोबारी के प्रतिनिधि से नकदी समेत 16 लाख रुपये लूट लिये. दोनों पीड़ित महराजगंज जिले के निचलौल के निवासी हैं. वह लखनऊ से जेवरात की खरीददारी करने जा रहे थे. पुलिस दोनों पीड़ितों से पूछताछ में जुटी है.

घटना की जानकारी देता पीड़ित.

निचलौल से लखनऊ जा रहे थे सेल्समैन के प्रतिनिधि

निचलौल निवासी राजू वर्मा पुत्र दयाशंकर व दीपक पुत्र राज नारायण निचलौल के ही सर्राफा कारोबारी गौतम वर्मा के यहां काम करते हैं. बुधवार सुबह करीब 5:30 बजे दोनों लखनऊ जेवरात की खरीददारी करने के लिए निकले. उनके पास 11 लाख रुपये नकद व करीब 5 लाख रुपये का सोना था. दोनों एक ही बैग में रुपये व सोना लेकर जा रहे थे. सुबह करीब 8:30 बजे गोरखपुर रोडवेज पहुंचकर दोनों ने बस बदली. वह यहां जनरथ में सवार होकर लखनऊ जा रहे थे.

पुलिस की वर्दी पहने थे बदमाश

रोडवेज के पास में ही पुलिस की वर्दी पहने दो बदमाशों ने बस से राजू व दीपक को उतार लिया. वह उन्हें कार्मल स्कूल की तरफ ले गए. वहां दोनों उन्हें एक टेंपों में बैठाकर नौसढ़ ले गए. राजू व दीपक के मुताबिक, वर्दीधारी बदमाश असलहा से लैस थे. बदमाशों ने नौसढ़ पहुंचकर उन्हें मारना-पीटना शुरू कर दिया, तो वह शोर मचाते हुए एक जिम के अंदर घुस गए. वहीं, बाहर खड़े बदमाशों को पुलिस वाला समझकर जिम संचालक ने राजू और दीपक को भगा दिया. इसी दौरान बदमाश उनका बैग छीनकर भाग निकले.

बैग में था 11 लाख रुपये नकद और पांच लाख का सोना

पीड़ितों के मुताबिक, बैग में 11 लाख रुपये नकद व पांच लाख रुपये का सोना था. बाद में घटना की सूचना पाकर पुलिस व एसपी नॉर्थ मनोज अवस्थी भी मौके पर पहुंच गए. दोनों को पूछताछ के लिए वह एसएसपी आवास भी ले गए. फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी है.

गोरखपुर: पुलिस की वर्दी पहनकर बदमाशों ने बुधवार सुबह सर्राफा कारोबारी के प्रतिनिधि से नकदी समेत 16 लाख रुपये लूट लिये. दोनों पीड़ित महराजगंज जिले के निचलौल के निवासी हैं. वह लखनऊ से जेवरात की खरीददारी करने जा रहे थे. पुलिस दोनों पीड़ितों से पूछताछ में जुटी है.

घटना की जानकारी देता पीड़ित.

निचलौल से लखनऊ जा रहे थे सेल्समैन के प्रतिनिधि

निचलौल निवासी राजू वर्मा पुत्र दयाशंकर व दीपक पुत्र राज नारायण निचलौल के ही सर्राफा कारोबारी गौतम वर्मा के यहां काम करते हैं. बुधवार सुबह करीब 5:30 बजे दोनों लखनऊ जेवरात की खरीददारी करने के लिए निकले. उनके पास 11 लाख रुपये नकद व करीब 5 लाख रुपये का सोना था. दोनों एक ही बैग में रुपये व सोना लेकर जा रहे थे. सुबह करीब 8:30 बजे गोरखपुर रोडवेज पहुंचकर दोनों ने बस बदली. वह यहां जनरथ में सवार होकर लखनऊ जा रहे थे.

पुलिस की वर्दी पहने थे बदमाश

रोडवेज के पास में ही पुलिस की वर्दी पहने दो बदमाशों ने बस से राजू व दीपक को उतार लिया. वह उन्हें कार्मल स्कूल की तरफ ले गए. वहां दोनों उन्हें एक टेंपों में बैठाकर नौसढ़ ले गए. राजू व दीपक के मुताबिक, वर्दीधारी बदमाश असलहा से लैस थे. बदमाशों ने नौसढ़ पहुंचकर उन्हें मारना-पीटना शुरू कर दिया, तो वह शोर मचाते हुए एक जिम के अंदर घुस गए. वहीं, बाहर खड़े बदमाशों को पुलिस वाला समझकर जिम संचालक ने राजू और दीपक को भगा दिया. इसी दौरान बदमाश उनका बैग छीनकर भाग निकले.

बैग में था 11 लाख रुपये नकद और पांच लाख का सोना

पीड़ितों के मुताबिक, बैग में 11 लाख रुपये नकद व पांच लाख रुपये का सोना था. बाद में घटना की सूचना पाकर पुलिस व एसपी नॉर्थ मनोज अवस्थी भी मौके पर पहुंच गए. दोनों को पूछताछ के लिए वह एसएसपी आवास भी ले गए. फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.