ETV Bharat / state

बदमाशों ने घर में घुसकर की लूटपाट, ऐसे पहुंची पुलिस - उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी के गोरखपुर में बदमाशों ने एक मकान पर धावा बोल दिया और जमकर लूटपाट की. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

गोरखपुर में लूट
गोरखपुर में लूट
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 4:04 PM IST

Updated : Nov 20, 2020, 4:36 PM IST

गोरखपुर: गुलरिहां थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में गुरुवार देर रात बदमाशों ने घर के मालिक के बेटे को कमरे में बंदकर जमकर लूटपाट की. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बदमाश घर के पीछे का जंगला तोड़कर अंदर घुसे थे.

गुलरिहां थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी मदन सिंह परिहार के पुत्र अखंड प्रताप की शादी दिसंबर में होने वाली है. शादी से संबंधित खरीदारी के लिए वह पत्नी, बेटा और बहू के साथ पिछले दो दिनों से गोरखपुर शहर में स्थित आवास पर गए हुए थे. फुलवरियां गांव में उनके पुश्तैनी मकान में उनका दूसरा बेटा तेज प्रताप सिंह अकेला था. गुरुवार रात लगभग 2 बजे घर के पीछे की तरफ से बदमाश अंदर आ गए. बदमाशों ने तीन कमरों का ताला तोड़ कर नकदी और जेवरात समेटने लगे.

मकान मालिक के बेटे ने कप्तान को मिलाया फोन

घर में आहट सुनकर तेज प्रताप जग गया और कमरे से बाहर निकलने का प्रयास किया तो बदमाशों ने बाहर से कमरा बंद किया हुआ था. तेजप्रताप ने बताया कि उसने सबसे पहले 112 नंबर पर फोन लगाया लेकिन रिस्पांस नहीं मिला. इसके बाद थाना अध्यक्ष गुलरिहां के सीयूजी पर लगातार फोन मिलाया लेकिन फोन पहुंच से बाहर बताता रहा. इसके बाद तेज प्रताप ने कप्तान को फोन लगाया.

बदमाशों ने लूटे 60 हजार रुपये और जेवर

तेज प्रताप के फोन को एसएसपी जोगिंदर सिंह ने तत्काल उठाया और गुलरिहां पुलिस को निर्देशित किया. 15 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. मदन सिंह परिहार भी गोरखपुर आवास से गांव पहुंच चुके थे. बदमाशों को भगाने के लिए मकान मालिक ने लाइसेंसी राइफल से तीन बार फायरिंग की. मदन सिंह परिहार के मुताबिक बदमाश 60 हजार रुपये नकद और लगभग सवा लाख के गहने लूट ले गए.

उन्होंने बताया कि बदमाश उनकी पत्नी सीमा सिंह के कमरे में अलमारी के पीछे उनकी लाइसेंसी राइफल भी रखी थी. इस पर बदमाशों की नजर नहीं पड़ी. शुक्रवार सुबह फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचा डॉग स्क्वायड भी पहुंच गया.

गोरखपुर: गुलरिहां थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में गुरुवार देर रात बदमाशों ने घर के मालिक के बेटे को कमरे में बंदकर जमकर लूटपाट की. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बदमाश घर के पीछे का जंगला तोड़कर अंदर घुसे थे.

गुलरिहां थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी मदन सिंह परिहार के पुत्र अखंड प्रताप की शादी दिसंबर में होने वाली है. शादी से संबंधित खरीदारी के लिए वह पत्नी, बेटा और बहू के साथ पिछले दो दिनों से गोरखपुर शहर में स्थित आवास पर गए हुए थे. फुलवरियां गांव में उनके पुश्तैनी मकान में उनका दूसरा बेटा तेज प्रताप सिंह अकेला था. गुरुवार रात लगभग 2 बजे घर के पीछे की तरफ से बदमाश अंदर आ गए. बदमाशों ने तीन कमरों का ताला तोड़ कर नकदी और जेवरात समेटने लगे.

मकान मालिक के बेटे ने कप्तान को मिलाया फोन

घर में आहट सुनकर तेज प्रताप जग गया और कमरे से बाहर निकलने का प्रयास किया तो बदमाशों ने बाहर से कमरा बंद किया हुआ था. तेजप्रताप ने बताया कि उसने सबसे पहले 112 नंबर पर फोन लगाया लेकिन रिस्पांस नहीं मिला. इसके बाद थाना अध्यक्ष गुलरिहां के सीयूजी पर लगातार फोन मिलाया लेकिन फोन पहुंच से बाहर बताता रहा. इसके बाद तेज प्रताप ने कप्तान को फोन लगाया.

बदमाशों ने लूटे 60 हजार रुपये और जेवर

तेज प्रताप के फोन को एसएसपी जोगिंदर सिंह ने तत्काल उठाया और गुलरिहां पुलिस को निर्देशित किया. 15 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. मदन सिंह परिहार भी गोरखपुर आवास से गांव पहुंच चुके थे. बदमाशों को भगाने के लिए मकान मालिक ने लाइसेंसी राइफल से तीन बार फायरिंग की. मदन सिंह परिहार के मुताबिक बदमाश 60 हजार रुपये नकद और लगभग सवा लाख के गहने लूट ले गए.

उन्होंने बताया कि बदमाश उनकी पत्नी सीमा सिंह के कमरे में अलमारी के पीछे उनकी लाइसेंसी राइफल भी रखी थी. इस पर बदमाशों की नजर नहीं पड़ी. शुक्रवार सुबह फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचा डॉग स्क्वायड भी पहुंच गया.

Last Updated : Nov 20, 2020, 4:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.