ETV Bharat / state

जेल से बदमाश ने व्यापारी से मांगी रंगदारी, जेल प्रशासन को नहीं लगी भनक - gorakhpur latest news

गोरखपुर जिले में एक मिठाई व्यापारी से फोन करके रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. रंगदारी मांगने वाले ने अपना नाम टिक्का सिंह बताया है, जबकि टिक्का सिंह गोरखपुर जेल में बंद है.

जेल में बंद बदमाश के नाम से मांगी जा रही रंगदारी
जेल में बंद बदमाश के नाम से मांगी जा रही रंगदारी
author img

By

Published : Aug 19, 2021, 10:44 PM IST

गोरखपुर : एक बार फिर गोरखपुर जेल रंगदारी मांगने वाले गुंडों का सहारा बनी है. जेल में बंद तिहरे हत्याकांड के आरोपी के नाम पर व्यापारियों को निशाने पर लिया जा रहा है, जिससे पुलिस और जेल के अधिकारियों की बेचैनी बढ़ी हुई है. ताजा मामला 15 अगस्त का है, जब जिले के कौड़ीराम क्षेत्र के मिठाई कारोबारी स्वदेश मिश्रा से 20 लाख की रंगदारी मांगी गई.

फोन करके रंगदारी मांगने वाले बदमाश ने खुद को बदमाश सन्नी सिंह का भाई टिक्का सिंह बताया. बता दें, कि बदमाश टिक्का सिंह गगहा थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है. टिक्का सिंह और उसके भाई सन्नी सिंह ने वर्ष 2013 में रस्सी का पैसा मांगने के विवाद में घर में घुसकर दुकानदार दुर्वासा सहित तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

टिक्का सिंह इन दिनों तिहरे हत्याकांड मामले में गोरखपुर जेल में बंद है. काई वर्षों बाद इस तरह की खुली रंगदारी मांगी गई है. फोन करके रंगदारी मांगने वाले बदमाश की लोकेशन गोरखपुर जेल एरिया बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

गोरखपुर जेल से पहली भी हुईं हैं घटनाएं.

गोरखपुर जेल से रंगदारी मांगने की घटना माफिया प्रदीप सिंह और विनोद उपाध्याय के समय में घटती रही है. वह दौर वर्ष 2000 से 2005 का था. काफी दिनों तक जेल में बंद माफिया के नाम पर रंगदारी मांगने का मामला शांत रहा है. लेकिन 15 अगस्त 2021 को फिर रंगदारी मांगने की घटना सामने आई है. हालिया घटनाक्रम में जेल में बंद माफिया के नाम का सहारा लिया गया है.

इसके कई पहलू भी निकल कर सामने आ रहे हैं. यही वजह है, कि जेल में छापेमारी की कार्रवाई भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में हुई है. जेल में छापेमारी के दौरान ऐसे माफियाओं से पूछताछ की हुई है, जो इन प्रकार के मामलों में संलिप्त रहे हैं. मिठाई कारोबारी से रंगदारी मांगने वाले बदमाश ने जिस नंबर से व्यापारी को फोन किया था.

सर्विसलांस पर उस नंबर की लोकेशन जेल के पास स्थित मैत्रीपुरम टावर टैग हो रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक जेल के 14 नंबर बैरक के पास बिना सिम का मोबाइल और चार्जर मिला है. अन्य बंदियों के पास से कुछ संदिग्ध सामान भी मिले हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. हालांकि जिस व्यापारी से रंगदारी मांगी गई है. पुलिस ने उसकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और व्यापारी की सुरक्षा बढ़ा दी है.

इसे पढ़ें- तीन तलाक का मामला: पूर्व मंत्री चौधरी बशीर को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, चौथी बेगम नगमा ने लगाया था आरोप

गोरखपुर : एक बार फिर गोरखपुर जेल रंगदारी मांगने वाले गुंडों का सहारा बनी है. जेल में बंद तिहरे हत्याकांड के आरोपी के नाम पर व्यापारियों को निशाने पर लिया जा रहा है, जिससे पुलिस और जेल के अधिकारियों की बेचैनी बढ़ी हुई है. ताजा मामला 15 अगस्त का है, जब जिले के कौड़ीराम क्षेत्र के मिठाई कारोबारी स्वदेश मिश्रा से 20 लाख की रंगदारी मांगी गई.

फोन करके रंगदारी मांगने वाले बदमाश ने खुद को बदमाश सन्नी सिंह का भाई टिक्का सिंह बताया. बता दें, कि बदमाश टिक्का सिंह गगहा थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है. टिक्का सिंह और उसके भाई सन्नी सिंह ने वर्ष 2013 में रस्सी का पैसा मांगने के विवाद में घर में घुसकर दुकानदार दुर्वासा सहित तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

टिक्का सिंह इन दिनों तिहरे हत्याकांड मामले में गोरखपुर जेल में बंद है. काई वर्षों बाद इस तरह की खुली रंगदारी मांगी गई है. फोन करके रंगदारी मांगने वाले बदमाश की लोकेशन गोरखपुर जेल एरिया बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

गोरखपुर जेल से पहली भी हुईं हैं घटनाएं.

गोरखपुर जेल से रंगदारी मांगने की घटना माफिया प्रदीप सिंह और विनोद उपाध्याय के समय में घटती रही है. वह दौर वर्ष 2000 से 2005 का था. काफी दिनों तक जेल में बंद माफिया के नाम पर रंगदारी मांगने का मामला शांत रहा है. लेकिन 15 अगस्त 2021 को फिर रंगदारी मांगने की घटना सामने आई है. हालिया घटनाक्रम में जेल में बंद माफिया के नाम का सहारा लिया गया है.

इसके कई पहलू भी निकल कर सामने आ रहे हैं. यही वजह है, कि जेल में छापेमारी की कार्रवाई भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में हुई है. जेल में छापेमारी के दौरान ऐसे माफियाओं से पूछताछ की हुई है, जो इन प्रकार के मामलों में संलिप्त रहे हैं. मिठाई कारोबारी से रंगदारी मांगने वाले बदमाश ने जिस नंबर से व्यापारी को फोन किया था.

सर्विसलांस पर उस नंबर की लोकेशन जेल के पास स्थित मैत्रीपुरम टावर टैग हो रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक जेल के 14 नंबर बैरक के पास बिना सिम का मोबाइल और चार्जर मिला है. अन्य बंदियों के पास से कुछ संदिग्ध सामान भी मिले हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. हालांकि जिस व्यापारी से रंगदारी मांगी गई है. पुलिस ने उसकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और व्यापारी की सुरक्षा बढ़ा दी है.

इसे पढ़ें- तीन तलाक का मामला: पूर्व मंत्री चौधरी बशीर को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, चौथी बेगम नगमा ने लगाया था आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.