ETV Bharat / state

पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है देश: डॉ. सतीश द्विवेदी - गोरखपुर बीजेपी

गोरखपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई के कैंपियरगंज विधानसभा का वर्चुअल सम्मेलन भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. सतीश द्विवेदी ने लखनऊ से लोगों को संबोधित किया.

gorakhpur today news
मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 5:36 PM IST

गोरखपुर: भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई के कैंपियरगंज विधानसभा का वर्चुअल सम्मेलन संपन्न हुआ. इस सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. सतीश द्विवेदी ने लखनऊ से लोगों को संबोधित किया. इस दौरान वर्चुअल सम्मेलन को संबोधित करते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि पूरा देश कोरोना संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित हुआ. भारत देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सही समय पर देश में लॉकडाउन को लागू करने के कारण संक्रमण का प्रभाव बहुत कम हुआ.

सेना का बढ़ाया मनोबल
डॉ. सतीश द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों की रक्षा के लिए हर एक महत्वपूर्ण कदम उठाए. उन्होंने चीन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सेना का मनोबल बढ़ाया और सीमा पर अपनी ताकत का भी एहसास कराया. पीएम के नेतृत्व में देश की सीमाएं सशक्त हुई हैं, चीन को हमारी सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. प्रधानमंत्री ने चाइनीज एप्लीकेशन को देश में प्रतिबंधित किया, जिससे चीन को बड़ा झटका लगा.

पीएम के नेतृत्व में बढ़ रहा देश
डॉ. सतीश द्विवेदी ने कहा कि भाजपा सरकार में देश सशक्त एवं समृद्ध हो रहा है. देशवासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं. सरकार भी आत्मनिर्भर अभियान को बढ़ावा देने के लिए हर स्तर पर कार्य कर रही है. जिस जन-धन खातों के खोलवाने का विपक्ष के लोग विरोध कर रहे थे, आज कोरोना संकट के दौरान उसी जन-धन के महिला खाताधारकों के खातों में पांच-पांच सौ रुपये तीन माह देकर सरकार ने आर्थिक सहायता प्रदान की. किसानों को अतिरिक्त सम्मान निधि राशि देकर आर्थिक सहायता प्रदान की.

आसानी से मिल रहा किसानों को लोन
किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों को आसानी से लोन मिल रहा है. किसानों की आय को दोगुना करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है. पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को तीन माह फ्री राशन उपलब्ध कराने के बाद पुनः पांच महीने और बढ़ाकर 80 करोड़ गरीबों को फ्री राशन दिया जा रहा है. आज के ही तारीख पर 2019 में देश में अनुच्छेद 370 और 35A खत्म हुआ था. नागरिकता संशोधन अधिनियम मोदी सरकार में आया. तीन तलाक खत्म करके पीएम ने मुस्लिम महिलाओं का भी सम्मान बढ़ाया है.

मास्क का करें उपयोग
राज्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश के गुंडा माफिया भूमिगत हो गए हैं. कुछ प्रदेश के बाहर भाग गए तो कुछ जान बचाने के लिए न्यायालय में आत्मसमर्पण कर जेल में हैं. मुख्यमंत्री योगी ने माफिया राज को खत्म करके प्रदेश में अमन, चैन, शांति का माहौल बनाया है. उन्होंने सम्मेलन में जुड़े सभी कार्यकर्ता पदाधिकारियों एवं आम जनमानस से आग्रह करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. हमेशा मास्क लगाएं और लोगों को जागरूक करते हुए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते रहें. कैंपियरगंज विधायक फतेहबहादुर सिंह ने सम्मेलन में जुड़े लोगों के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया.

गोरखपुर: भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई के कैंपियरगंज विधानसभा का वर्चुअल सम्मेलन संपन्न हुआ. इस सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. सतीश द्विवेदी ने लखनऊ से लोगों को संबोधित किया. इस दौरान वर्चुअल सम्मेलन को संबोधित करते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि पूरा देश कोरोना संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित हुआ. भारत देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सही समय पर देश में लॉकडाउन को लागू करने के कारण संक्रमण का प्रभाव बहुत कम हुआ.

सेना का बढ़ाया मनोबल
डॉ. सतीश द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों की रक्षा के लिए हर एक महत्वपूर्ण कदम उठाए. उन्होंने चीन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सेना का मनोबल बढ़ाया और सीमा पर अपनी ताकत का भी एहसास कराया. पीएम के नेतृत्व में देश की सीमाएं सशक्त हुई हैं, चीन को हमारी सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. प्रधानमंत्री ने चाइनीज एप्लीकेशन को देश में प्रतिबंधित किया, जिससे चीन को बड़ा झटका लगा.

पीएम के नेतृत्व में बढ़ रहा देश
डॉ. सतीश द्विवेदी ने कहा कि भाजपा सरकार में देश सशक्त एवं समृद्ध हो रहा है. देशवासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं. सरकार भी आत्मनिर्भर अभियान को बढ़ावा देने के लिए हर स्तर पर कार्य कर रही है. जिस जन-धन खातों के खोलवाने का विपक्ष के लोग विरोध कर रहे थे, आज कोरोना संकट के दौरान उसी जन-धन के महिला खाताधारकों के खातों में पांच-पांच सौ रुपये तीन माह देकर सरकार ने आर्थिक सहायता प्रदान की. किसानों को अतिरिक्त सम्मान निधि राशि देकर आर्थिक सहायता प्रदान की.

आसानी से मिल रहा किसानों को लोन
किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों को आसानी से लोन मिल रहा है. किसानों की आय को दोगुना करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है. पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को तीन माह फ्री राशन उपलब्ध कराने के बाद पुनः पांच महीने और बढ़ाकर 80 करोड़ गरीबों को फ्री राशन दिया जा रहा है. आज के ही तारीख पर 2019 में देश में अनुच्छेद 370 और 35A खत्म हुआ था. नागरिकता संशोधन अधिनियम मोदी सरकार में आया. तीन तलाक खत्म करके पीएम ने मुस्लिम महिलाओं का भी सम्मान बढ़ाया है.

मास्क का करें उपयोग
राज्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश के गुंडा माफिया भूमिगत हो गए हैं. कुछ प्रदेश के बाहर भाग गए तो कुछ जान बचाने के लिए न्यायालय में आत्मसमर्पण कर जेल में हैं. मुख्यमंत्री योगी ने माफिया राज को खत्म करके प्रदेश में अमन, चैन, शांति का माहौल बनाया है. उन्होंने सम्मेलन में जुड़े सभी कार्यकर्ता पदाधिकारियों एवं आम जनमानस से आग्रह करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. हमेशा मास्क लगाएं और लोगों को जागरूक करते हुए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते रहें. कैंपियरगंज विधायक फतेहबहादुर सिंह ने सम्मेलन में जुड़े लोगों के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.