ETV Bharat / state

नेपाल के होटल में मिला गोरखपुर के मेडिकल छात्र का शव, आत्महत्या की आशंका - गोरखपुर समाचार

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के छात्र का शव नेपाल के पोखरा स्थित एक होटल में मिला है. होटलकर्मियों ने फोनकर घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी.

मृतक छात्र
author img

By

Published : Oct 9, 2019, 11:21 PM IST

गोरखपुर: बीआरडी मेडिकल कॉलेज के एक छात्र का शव पड़ोसी देश नेपाल के पोखरा स्थित एक होटल में मिलने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना पुलिस ने छात्र के परिजनों को दी. घटना में छात्र के आत्महत्या की बात सामने आ रही है.

etvbharat
एफआईआर कॉपी.


मेडिकल छात्र का नेपाल के होटल में मिला शव
मुम्बई ईस्ट के शांताकुंज विधयाधाम सीएचएस विदयानगरी निवासी विजय नायर ने 23 वर्षीय पुत्र विनीत विजयन नायर का दाखिला 1 मई को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में कराया था. विनीत कॉलेज के ही ओल्ड पीजी हास्टल में रहता था.

अचानक विनीत के पिता विजय नायर के पास पोखरा के एक होटल से फोन आया, जिसमें उन्हें विनीत के खुदकुशी करने की सूचना मिली. इस बात की जानकारी विनीत के पिता ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को दी और खुद मुंबई से पोखरा के लिए रवाना हो गए.

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने दी जानकारी

विनीत बिना किसी को बताए कई बार जा चुका है. नेपाल से सर्जरी विभाग में फोन आया था कि लड़के ने आत्महत्या कर ली है. इससे पहले गुलरिहा थाने में इसकी गुमशुदगी दर्ज की गई थी. 6 अगस्त को गोवा से घर वाले उसे लेकर आए थे. इसके बाद से वह मेडिकल कॉलेज में था. 3 तारीख की रात विनीत के पिता विजय नायर भी गोरखपुर में आए थे, हमको लगा कि वह उनके साथ चला गया.

पुलिस ने बताया कि
इसके पहले भी छात्र विनीत विजयन नायर बिना किसी के बताए मेडिकल कॉलेज से कई बार जा चुका है. छात्रा के पिता विजय नायर ने गुलरिहा पुलिस को 6 अगस्त 2019 को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी. 30 अगस्त 2019 को उसी के पिता ने तहरीर देकर पुलिस को घर लौटने की सूचना दी थी.

गोरखपुर: बीआरडी मेडिकल कॉलेज के एक छात्र का शव पड़ोसी देश नेपाल के पोखरा स्थित एक होटल में मिलने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना पुलिस ने छात्र के परिजनों को दी. घटना में छात्र के आत्महत्या की बात सामने आ रही है.

etvbharat
एफआईआर कॉपी.


मेडिकल छात्र का नेपाल के होटल में मिला शव
मुम्बई ईस्ट के शांताकुंज विधयाधाम सीएचएस विदयानगरी निवासी विजय नायर ने 23 वर्षीय पुत्र विनीत विजयन नायर का दाखिला 1 मई को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में कराया था. विनीत कॉलेज के ही ओल्ड पीजी हास्टल में रहता था.

अचानक विनीत के पिता विजय नायर के पास पोखरा के एक होटल से फोन आया, जिसमें उन्हें विनीत के खुदकुशी करने की सूचना मिली. इस बात की जानकारी विनीत के पिता ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को दी और खुद मुंबई से पोखरा के लिए रवाना हो गए.

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने दी जानकारी

विनीत बिना किसी को बताए कई बार जा चुका है. नेपाल से सर्जरी विभाग में फोन आया था कि लड़के ने आत्महत्या कर ली है. इससे पहले गुलरिहा थाने में इसकी गुमशुदगी दर्ज की गई थी. 6 अगस्त को गोवा से घर वाले उसे लेकर आए थे. इसके बाद से वह मेडिकल कॉलेज में था. 3 तारीख की रात विनीत के पिता विजय नायर भी गोरखपुर में आए थे, हमको लगा कि वह उनके साथ चला गया.

पुलिस ने बताया कि
इसके पहले भी छात्र विनीत विजयन नायर बिना किसी के बताए मेडिकल कॉलेज से कई बार जा चुका है. छात्रा के पिता विजय नायर ने गुलरिहा पुलिस को 6 अगस्त 2019 को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी. 30 अगस्त 2019 को उसी के पिता ने तहरीर देकर पुलिस को घर लौटने की सूचना दी थी.

Intro:गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज के एक छात्र का शव पढोसी देश नेपाल के पोखरा स्थित एक होटल में मिली है. आत्महत्या करने का माममला प्रकाश में आ रहा है. घटना की सूचना मिलने पर साथी छात्र और परीजन पोखरा के लिए रवाना हो गए.


पिपराइच गोरखपुरः जनपद के बीआरडी मेडिकल के छात्र का पढोसी देश नेपाल के पोखरा के एक होटल में लाश मिलने का मामला प्रकाश में आया है. छात्र के आत्‍महत्‍या करने की खबर मेडिकल के छात्रों में तेजी से फैल रही है. घटना की सूचना मिलते ही साथी छात्र मेडिकल कॉलेज से और परिजन मुम्बई से पोखरा के लिए रवाना हो गए. Body:बताते चले महराष्ट्रा के मुम्बई ईस्ट के शांताकुंज विधयाधाम सीएचएस विदयानगरी निवासी विजय नायर का 23 वर्षीय पुत्र डा विनीत विजयन नायर का दाखिला 1मई 2019 को गोरखपुर जनपद के गुलरिहा थाना अन्तर्गत बीआरडी मेडिकल कालेज में जुनियर रेजिडेंट विभाग प्रथम में (2019 के बैच) में दाखिला लिया था. बाबा राघव दास मेडिकल कालेज के ओल्ड पीजी हास्टल के कमरा नंबर 18 में रहता था.

बताया जाता है कि सोमवार की शाम को विनीत के पिता विजय नायर के पास पोखरा के एक होटल से फोन गया कि डाक्टर विनीत ने खुदकुशी कर ली है. विजय नायर ने इसकी सूचना बीआरडी मेडिकल कालेज प्राचार्य को दी और खुद मुंबई से पोखरा के लिए रवाना हो गए. मंगलवार को मेडिकल कालेज के अन्य जूनियर डाक्टर भी पोखरा के लिए रवाना हुए.Conclusion:&इसके पहले भी बिना किसी के बताए कालेज जा चुका है छात्र&

पुलिस रीकार्ड के मुताबिक, इसके पहले भी छात्र विनीत विजयन नायर बिना किसी के बताए मेडिकल कालेज से कई बार जा चुका है. छात्रा के पिता विजय नायर ने गुलरिहा पुलिस को 6 अगस्त 2019 को तहरीर देकर गुमसुदगी दर्ज कराया था. वही 30 अगस्त 2019 को उसी के पिता ने तहरीर देकर पुलिस को घर लौटने की सूचना दिया था.

इस संबंध में बीआरडी मेडिकल कालेज के प्राचार्य गणेश कुमार ने फोन पर बताया कि छात्र बिना किसी को बताए कई बार जा चूका है. नेपाल से सर्जरी विभाग में फोन आया था लड़के ने ऐसे ऐसे आत्महत्या कर लिया है. गुलरिहा थाने में इसकी गुमसुदगी दर्ज की गयी थी। 6 अगस्त को गोवा से घरवाले उसे लेकर आए थे। इसके बाद से वह मेडिकल कालेज में था.3 तारीख की रात विनीत के पिता विजय नायर भी गोरखपुर में आए थे. हमको लगा उनके साथ चला गया.

रफिउल्लाह अन्सारी-- 8318103823
Etv भारत पिपराइच गोरखपुरः
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.