ETV Bharat / state

गोरखपुर: 8 से 14 नवंबर के बीच कई ट्रेनों के समय में हुए बदलाव, कई ट्रेनों के रूट बदले

गोरखपुर में रेलवे क्रॉसिंग के पास अंडरपास बनने की वजह से कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. इसके साथ ही कई ट्रेनों को 08 नवंबर से 14 नवंबर के बीच निरस्त भी किया गया है.

author img

By

Published : Nov 6, 2019, 10:59 AM IST

Updated : Nov 6, 2019, 1:29 PM IST

कई ट्रेनों के रूट बदले.

गोरखपुर: पूर्वोत्तर रेलवे की करीब एक दर्जन ट्रेनें 8 नवंबर से 15 नवंबर के बीच निरस्त रहेंगी. वहीं कई ट्रेनों का रूट भी बदला जाएगा. आमजन की सुविधा के लिए गोरखपुर के कौवाबाग रेलवे क्रॉसिंग गेट पर निर्माणाधीन अंडरपास ब्रिज बनाए जाने के लिए रेलवे ने कई ट्रेनों की तारीखों में यातायात और पावर ब्लॉक किया है. इसके चलते कुछ ट्रेनें निरस्त रहेंगी, जबकि कुछ रास्ते में टर्मिनेट होंगी.

कई ट्रेनों के रूट बदले.

गोरखपुर जंक्शन और कैंट स्टेशन के बीच फाटक संख्या 159 पर बन रहे इस अंडरपास से हजारों लोगों को लाभ मिलेगा. ट्रेनों के लगातार आगमन से यहां अक्सर जाम लगा रहता था. रेलवे की कॉलोनियों में बसे कर्मचारी भी इसके भुक्तभोगी हैं.

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त-

  • गोरखपुर-कप्तानगंज- गोरखपुर पैसेंजर (55055- 55056)- 8, 9, 12, 13, 14, 15 नवंबर को नहीं चलेगी.
  • नरकटियागंज-गोरखपुर (55079-55030) 12 और 14 नवंबर को नहीं चलेगी.
  • नरकटियागंज-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन (55073-55080) 12 और 14 नवंबर को नहीं चलेगी.

इन ट्रेनों के समय में होगी देरी-

  • गोरखपुर से चलने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेस (15048) 12 नवंबर को 2 घंटा 15 मिनट की देरी से चलाई जाएगी.
  • गोरखपुर-वाराणसी (55119) 12 नवंबर को 20 मिनट की देरी से चलाई जाएगी.
  • मडुवाडीह-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (15104) 12 नवंबर को देवरिया स्टेशन पर ही रोक दी जाएगी.
  • मडुवाडीह-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (15103) वापसी में देवरिया से चलाई जाएगी.

इन ट्रेनों का किया जाएगा नियंत्रण-

  • सत्याग्रह एक्सप्रेस (15274) 8 नवंबर को 45 मिनट, 9 नवंबर को 85 मिनट, 13 और 15 नवंबर को 70 मिनट नियंत्रित होकर चलेगी.
  • बाघ एक्सप्रेस (13020) 12 नवंबर को 80 मिनट नियंत्रित होकर चलाई जाएगी.
  • मथुरा-छपरा एक्सप्रेस (22532) 12 नवंबर को 80 मिनट नियंत्रित रहेगी.
  • मुजफ्फरपुर-बांद्रा (19040) अवध एक्सप्रेस 12 नवंबर को 90 मिनट, 14 नवंबर को 170 मिनट नियंत्रित रहेगी.
  • गुवाहाटी-जम्मूतवी (15651) लोहित एक्सप्रेस 12 नवंबर को 75 मिनट नियंत्रित रहेगी.
  • गुवाहाटी-जम्मूतवी (15653) अमरनाथ एक्सप्रेस 14 नवंबर को 105 मिनट नियंत्रित रहेगी.

गोरखपुर: पूर्वोत्तर रेलवे की करीब एक दर्जन ट्रेनें 8 नवंबर से 15 नवंबर के बीच निरस्त रहेंगी. वहीं कई ट्रेनों का रूट भी बदला जाएगा. आमजन की सुविधा के लिए गोरखपुर के कौवाबाग रेलवे क्रॉसिंग गेट पर निर्माणाधीन अंडरपास ब्रिज बनाए जाने के लिए रेलवे ने कई ट्रेनों की तारीखों में यातायात और पावर ब्लॉक किया है. इसके चलते कुछ ट्रेनें निरस्त रहेंगी, जबकि कुछ रास्ते में टर्मिनेट होंगी.

कई ट्रेनों के रूट बदले.

गोरखपुर जंक्शन और कैंट स्टेशन के बीच फाटक संख्या 159 पर बन रहे इस अंडरपास से हजारों लोगों को लाभ मिलेगा. ट्रेनों के लगातार आगमन से यहां अक्सर जाम लगा रहता था. रेलवे की कॉलोनियों में बसे कर्मचारी भी इसके भुक्तभोगी हैं.

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त-

  • गोरखपुर-कप्तानगंज- गोरखपुर पैसेंजर (55055- 55056)- 8, 9, 12, 13, 14, 15 नवंबर को नहीं चलेगी.
  • नरकटियागंज-गोरखपुर (55079-55030) 12 और 14 नवंबर को नहीं चलेगी.
  • नरकटियागंज-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन (55073-55080) 12 और 14 नवंबर को नहीं चलेगी.

इन ट्रेनों के समय में होगी देरी-

  • गोरखपुर से चलने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेस (15048) 12 नवंबर को 2 घंटा 15 मिनट की देरी से चलाई जाएगी.
  • गोरखपुर-वाराणसी (55119) 12 नवंबर को 20 मिनट की देरी से चलाई जाएगी.
  • मडुवाडीह-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (15104) 12 नवंबर को देवरिया स्टेशन पर ही रोक दी जाएगी.
  • मडुवाडीह-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (15103) वापसी में देवरिया से चलाई जाएगी.

इन ट्रेनों का किया जाएगा नियंत्रण-

  • सत्याग्रह एक्सप्रेस (15274) 8 नवंबर को 45 मिनट, 9 नवंबर को 85 मिनट, 13 और 15 नवंबर को 70 मिनट नियंत्रित होकर चलेगी.
  • बाघ एक्सप्रेस (13020) 12 नवंबर को 80 मिनट नियंत्रित होकर चलाई जाएगी.
  • मथुरा-छपरा एक्सप्रेस (22532) 12 नवंबर को 80 मिनट नियंत्रित रहेगी.
  • मुजफ्फरपुर-बांद्रा (19040) अवध एक्सप्रेस 12 नवंबर को 90 मिनट, 14 नवंबर को 170 मिनट नियंत्रित रहेगी.
  • गुवाहाटी-जम्मूतवी (15651) लोहित एक्सप्रेस 12 नवंबर को 75 मिनट नियंत्रित रहेगी.
  • गुवाहाटी-जम्मूतवी (15653) अमरनाथ एक्सप्रेस 14 नवंबर को 105 मिनट नियंत्रित रहेगी.
Intro:गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे की करीब एक दर्जन ट्रेनें आगामी 8 नवंबर से 15 नवंबर के बीच कुल 6 दिनों तक निरस्त रहेंगी तो कई ट्रेनों को रूट बदलकर रेलवे चलाएगा। आमजन की सुविधा के लिए गोरखपुर के कौवाबाग रेलवे क्रॉसिंग गेट पर निर्माणाधीन अंडर पास ब्रिज के बनाए जाने के दौरान क्रॉसिंग के नीचे लोहे का गर्डर लगाने के लिए रेलवे ने विभिन्न तिथियों में यातायात और पावर ब्लॉक किया है। जिसके चलते कुछ ट्रेनें निरस्त रहेंगी कुछ रास्ते में टर्मिनेट होंगी तो कई अनियंत्रित होकर चलाई जाएंगी। इस दौरान 3 अप्रैल लाइनों के नीचे लोहे के छह गर्डर लगाए जाएंगे जिसके लिए मौके पर तेजी से कार्य किया जा रहा है।

नोट--कम्प्लीट पैकेज, वॉइस ओवर अटैच है।.. special


Body:गोरखपुर जंक्शन और कैंट स्टेशन के बीच समपार फाटक संख्या 159 पर बनाए जा रहे इस अंडरपास से हजारों की संख्या में आने वाले लोग आने वाले दिनों में आसानी से यात्रा कर सकेंगे। ट्रेनों के लगातार आगमन से वह अक्सर जाम का शिकार होते थे। रेलवे की कालोनियों में बसे हुए कर्मचारी भी इसके भुक्तभोगी हैं। इसके बन जाने से ट्रेनें ऊपर से फर्राटे से दौड़ती रहेंगी तो लोग नीचे से आ जा सकेंगे। गर्डर डालने के दौरान जिन ट्रेनों को निरस्त और रूट बदला गया है उनमें निरस्त रहने वाली वाली ट्रेन हैं--ट्रेन नम्बर 55056- 55055 गोरखपुर कप्तानगंज- गोरखपुर पैसेंजर 8,9, 12,13 और 14, 15 नवंबर को नहीं चलेगी। ट्रेन नंबर 55079 55030 नरकटियागंज-गोरखपुर 12 और 14 नवंबर को नहीं चलेगी। ट्रेन नंबर 55073-55080 नरकटियागंज-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन 12 और 14 नवंबर को नहीं चलेगी। तो वहीं विलंब से चलने वाली ट्रेनों में गोरखपुर से चलने वाली 15048 पूर्वांचल एक्सप्रेस 12 नवंबर को 2 घंटा 15 मिनट की देरी से चलाई जाएगी तो 55119 गोरखपुर- वाराणसी ट्रेन 12 नवंबर को 20 मिनट की देरी से चलाई जाएगी। 12 नवंबर को ही 15104 मडुवाडीह- गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस देवरिया स्टेशन पर ही रोक दी जाएगी। वापसी में 15103 गोरखपुर-मडुवाडीह- एक्सप्रेस देवरिया से चलाई जाएगी। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने कहा कि इस अंडरपास ब्रिज के बन जाने से आमजन के साथ यात्री सुविधा में भी इजाफा होगा।

बाइट--पंकज कुमार सिंह, सीपीआरओ, एनईआर
बाइट--रवीश श्रीवास्तव, रेल कर्मचारी


Conclusion:रेलवे क्रॉसिंग के नीचे लोहे के गर्डर लगाने के दौरान जिन ट्रेनों को नियंत्रित किया जाएगा उनमें 15274 सत्याग्रह एक्सप्रेस 8 नवंबर को 45 मिनट, 9 नवंबर को 85 मिनट, 13 और 15 नवंबर को 70 मिनट नियंत्रित होकर चलेगी। 13020 बाघ एक्सप्रेस 12 नवंबर को 80 मिनट नियंत्रित होकर चलाई जाएगी। इसी प्रकार 22532 मथुरा -छपरा एक्सप्रेस 12 नवंबर को 80 मिनट नियंत्रित रहेगी तो 19040 मुजफ्फरपुर बांद्रा अवध एक्सप्रेस 12 नवंबर को 90 मिनट और 14 नवंबर को 170 मिनट नियंत्रित रहेगी। गुवाहाटी- जम्मूतवी 15651 लोहित एक्सप्रेस 12 नवंबर को 75 मिनट नियंत्रित रहेगी तो 15274 सत्याग्रह एक्सप्रेस 13 और 15 नवंबर को 17 मिनट नियंत्रित रहेगी। इसी प्रकार 15653 गुवाहाटी जम्मू तवी अमरनाथ एक्सप्रेस 14 नवंबर को 105 मिनट नियंत्रित रहेगी।

क्लोजिंग पीटीसी...
मुकेश पाण्डेय
Etv भारत, गोरखपुर
9415875724
Last Updated : Nov 6, 2019, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.