गोरखपुर: जिले के चौरी चौरा क्षेत्र में सोमवार को आयोजित एनसीसी भर्ती के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया. यहां, कबूतरी देवी डिग्री कॉलेज की चाहरदीवारी पर चढ़कर बड़ी संख्या में लोग एनसीसी कैडरों की भर्ती देख रहे थे. इसी दौरान दीवार से सट कर गुजरे बिजली के तार से अचानक चाहरदीवारी में करंट उतर आया. बिजली का झटका लगते ही दीवार पर चढ़े सैकड़ों की संख्या में युवक नीचे गिर गए, जिससे 10 से 12 छात्र घायल हो गए, उनमें से दो की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. घायलों को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इस हादसे के बाद मौके पर भगदड़ मच गई. पुलिस एनसीसी कैडेट्स की मदद से घायलों का इलाज करा रही है.
स्कूल में चल रही थी NCC की भर्ती
दरअसल, सोमवार की दोपहर करीब एक बजे चौरी चौरा स्थित कबूतरी देवी इंटर कॉलेज में एनसीसी की भर्ती चल रही थी. इस दौरान छात्रों की दौड़ और भर्ती प्रक्रिया देखने के लिए आसपास के इलाके के सैकड़ों छात्र स्कूल की चाहरदीवारी पर बैठकर भर्ती देख रहे थे. इस बीच अचानक दीवार में करंट दौड़ गया, बिजली का झटका लगते ही युवक नीचे गिर गए. कुछ कूदकर भागने लगे. इस दौरान पूरी तरह से अफरा तफरी मच गई.
इसे भी पढ़ें-अज्ञात बदमाशों ने प्रधानपति को मारी गोली, ये है पूरा मामला
इस मामले में थाना प्रभारी चौरी चौरा ने बताया कि विद्यालय के पास फोर्स लगा दी गई है. स्थित नियंत्रण में है. जांच की जा रही है.