ETV Bharat / state

कोविड वैक्सीन को लेकर CMO कार्यालय में वेयर हाउस बनना शुरू - warehouse in cmo office

कोरोना वायरस जैसी महामारी से लोगों को बचाने और इसकी वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए गोरखपुर के सीएमओ कार्यालय परिसर में वेयर हाउस का निर्माण शुरू हो गया है. करीब 20 लाख रुपये के बजट में 500 स्क्वायर फीट का यह वेयरहाउस बनाया जा रहा है.

वेयर हाउस का निर्माण.
वेयर हाउस का निर्माण.
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 5:56 PM IST

गोरखपुर: कोविड की महामारी से लोगों को बचाने और इसकी वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए सीएमओ कार्यालय परिसर में वेयर हाउस का निर्माण शुरू हो गया है. करीब 20 लाख रुपये के बजट में 500 स्क्वायर फीट का यह वेयरहाउस बनाया जा रहा है, जिसमें निर्माण के बाद लाखों रुपये की मशीनें स्थापित की जाएंगी.

जानकारी देते सीएमओ एसके तिवारी.

इसके निर्माण के साथ यह भी विशेष रुप से ध्यान रखा जाएगा कि यहां बिजली की 24 घंटे व्यवस्था हो सके. क्योंकि कोविड-19 की वैक्सीन को 2 से 8 डिग्री के तापमान पर बराबर बनाए रखना है. इसलिए भवन निर्माण के साथ अन्य पहलुओं पर भी विचार करते हुए इसका निर्माण शासन के निर्देश पर सीएमओ कार्यालय परिसर में हो रहा है.

2 से 8 डिग्री तापमान पर रखी जाएगी वैक्सीन
सीएमओ एसके तिवारी ने इस संदर्भ में कहा कि उम्मीद है कि लोगों को फरवरी या मार्च 2021 से वैक्सीनेशन की सुविधा प्राप्त हो. शासन स्तर की तैयारियों को देखते हुए यही कहा जा सकता है कि जो वेयरहाउस बनाया जा रहा है. उसकी हर दिन मॉनिटरिंग शासन स्तर पर होती है. जिसे 15 दिसंबर तक बनाकर तैयार कर देना है. इसके बाद इसमें डीप फ्रीजर, आईएसएलआर समेत जो भी मशीनें या इक्विपमेंट्स लगने हैं स्थापित किए जाएंगे.

यह सब मशीनें भारत सरकार से उत्तर प्रदेश सरकार को मिल चुकी हैं, जो वेयरहाउस के तैयार होने के साथ गोरखपुर को मिल जाएंगी और स्थापित भी कर दी जाएंगी. उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्हें वैक्सीन मिले उसको सुरक्षित रखने के लिए सारे इंतजाम को पूर्णकर लेना स्वास्थ्य महकमे की जिम्मेदारी है. इसमें कोई लापरवाही नहीं बरती जा रही है.

स्वास्थ्यकर्मियों को पहले लगेगी वैक्सीन
सीएमओ ने बताया कि वैक्सीन मिलने के साथ सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग और वैक्सीनेशन से जुड़े कर्मियों को लगाई जाएगी. इसके बाद 60 वर्ष से ऊपर के लोगों को लगाए जाने की चर्चा है. फिलहाल शासन से जो गाइडलाइन जारी होगी, उसका अनुपालन होगा. उन्होंने कहा कि वैक्सीन को 2 से 8 डिग्री के टेंपरेचर पर रखा जाएगा. क्योंकि पहले से देश में जो वैक्सीन उपलब्ध है. उसको इसी तापमान पर सुरक्षित रखा जाता है. ऐसे में कोरोना के वैक्सीन में इसी तापमान को मानक बनाया गया है. माइनस डिग्री का तापमान फिलहाल इसके लिए उपयुक्त नहीं माना जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- सांसद रवि किशन की मदद ले गरीबों के चेहरे खिले

गोरखपुर: कोविड की महामारी से लोगों को बचाने और इसकी वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए सीएमओ कार्यालय परिसर में वेयर हाउस का निर्माण शुरू हो गया है. करीब 20 लाख रुपये के बजट में 500 स्क्वायर फीट का यह वेयरहाउस बनाया जा रहा है, जिसमें निर्माण के बाद लाखों रुपये की मशीनें स्थापित की जाएंगी.

जानकारी देते सीएमओ एसके तिवारी.

इसके निर्माण के साथ यह भी विशेष रुप से ध्यान रखा जाएगा कि यहां बिजली की 24 घंटे व्यवस्था हो सके. क्योंकि कोविड-19 की वैक्सीन को 2 से 8 डिग्री के तापमान पर बराबर बनाए रखना है. इसलिए भवन निर्माण के साथ अन्य पहलुओं पर भी विचार करते हुए इसका निर्माण शासन के निर्देश पर सीएमओ कार्यालय परिसर में हो रहा है.

2 से 8 डिग्री तापमान पर रखी जाएगी वैक्सीन
सीएमओ एसके तिवारी ने इस संदर्भ में कहा कि उम्मीद है कि लोगों को फरवरी या मार्च 2021 से वैक्सीनेशन की सुविधा प्राप्त हो. शासन स्तर की तैयारियों को देखते हुए यही कहा जा सकता है कि जो वेयरहाउस बनाया जा रहा है. उसकी हर दिन मॉनिटरिंग शासन स्तर पर होती है. जिसे 15 दिसंबर तक बनाकर तैयार कर देना है. इसके बाद इसमें डीप फ्रीजर, आईएसएलआर समेत जो भी मशीनें या इक्विपमेंट्स लगने हैं स्थापित किए जाएंगे.

यह सब मशीनें भारत सरकार से उत्तर प्रदेश सरकार को मिल चुकी हैं, जो वेयरहाउस के तैयार होने के साथ गोरखपुर को मिल जाएंगी और स्थापित भी कर दी जाएंगी. उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्हें वैक्सीन मिले उसको सुरक्षित रखने के लिए सारे इंतजाम को पूर्णकर लेना स्वास्थ्य महकमे की जिम्मेदारी है. इसमें कोई लापरवाही नहीं बरती जा रही है.

स्वास्थ्यकर्मियों को पहले लगेगी वैक्सीन
सीएमओ ने बताया कि वैक्सीन मिलने के साथ सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग और वैक्सीनेशन से जुड़े कर्मियों को लगाई जाएगी. इसके बाद 60 वर्ष से ऊपर के लोगों को लगाए जाने की चर्चा है. फिलहाल शासन से जो गाइडलाइन जारी होगी, उसका अनुपालन होगा. उन्होंने कहा कि वैक्सीन को 2 से 8 डिग्री के टेंपरेचर पर रखा जाएगा. क्योंकि पहले से देश में जो वैक्सीन उपलब्ध है. उसको इसी तापमान पर सुरक्षित रखा जाता है. ऐसे में कोरोना के वैक्सीन में इसी तापमान को मानक बनाया गया है. माइनस डिग्री का तापमान फिलहाल इसके लिए उपयुक्त नहीं माना जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- सांसद रवि किशन की मदद ले गरीबों के चेहरे खिले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.