ETV Bharat / state

Mahashivaratri 2023: सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक और हवन पूजन - सीएम योगी ने महाशिवरात्रि पर की पूजा

सीएम योगी आदित्यनाथ महाशिवरात्रि के अवसर पर गोरखपुर पहुंचे. उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया. उन्होंने जनकल्याण के लिए प्रार्थना की. इसके अलावा सीएम योगी ने शहर के अन्य प्रमुख मंदिरों में भी दर्शन किए.

सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Feb 18, 2023, 12:10 PM IST

सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक

गोरखपुर: महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखनाथ मंदिर स्थित अपने आवास पर रुद्राभिषेक कर जग के कल्याण की कामना किया. पंडित, पुरोहितों की उपस्थिति और मंत्रोचार के बीच सीएम योगी ने बतौर गोरक्ष पीठाधीश्वर इस अनुष्ठान को पूर्ण किया. यह सुबह 7 बजे से प्रारंभ हुआ था. रुद्राभिषेक के बाद उन्होंने हवन भी किया. इसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर और आवास के कार्यालय में उपस्थित अपने शुभचिंतकों से मुलाकात की. सुबह 11 बजे वह शहर के तीन प्रमुख मंदिरों में भगवान शिव के दर्शन पूजन और जलाभिषेक के लिए गए. उनकी दिनचर्या प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की मंगलकामना से शुरू हुई. इस निमित उन्होंने गन्ने के रस, जल, दूध से रुद्राभिषेक कर देवाधिदेव महादेव से जनकल्याण की प्रार्थना की. रुद्राभिषेक का अनुष्ठान मठ के प्रथम तल पर स्थित शक्ति मंदिर में सम्पन्न हुआ.

सीएम योगी प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर गोरखपुर में मौजूद रहकर बतौर गोरक्ष पीठाधीश्वर रुद्राभिषेक समेत अन्य अनुष्ठान को संपन्न करते हैं. वह पीपीगंज कस्बा क्षेत्र स्थित पीतेश्वर महादेव के दर्शन पूजन के लिए भी जाते हैं. फिलहाल, यहां जाने का उनका कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है. लेकिन, गोरखनाथ मंदिर के मीडिया सेल ने सीएम योगी के तीन शिवालयों में जाने की सूचना दी. वे सुबह 11 बजे गोरखनाथ मंदिर से निकलकर सबसे पहले अधिकारी बाग स्थित मानसरोवर मंदिर गए. यहां उन्होंने बाबा भोलेनाथ के मंदिर में शीश झुकाया और जलाभिषेक किया. इसके बाद राप्ती नदी तट पर स्थित बाबा मुक्तेश्वर नाथ धाम पहुंचे. यहां भी पूजन-अर्चन किया. ऐसा कहा जाता है कि मुक्तेश्वर नाथ बाबा लोगों की मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करते हैं. योगी यहां अक्सर आते जाते हैं.

बाबा मुक्तेश्वर नाथ धाम के दर्शन करने के बाद सीएम योगी मुख्यमंत्री का काफिला कैंट थाना क्षेत्र स्थित महादेव झारखंडी मंदिर पहुंचा. यहां पर उन्होंने बरसो पुराने स्थापित शिवलिंग के दर्शन किए. लोगों की अटूट श्रद्धा और विश्वास के इस पर्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शिवालयों में भ्रमण, शिव भक्तों को एक विशेष ऊर्जा और उत्साह देता है. इन मंदिरों में सुरक्षा के भी व्यापक उपाय किए गए हैं. पुलिस की टीम सुरक्षा की पूरी निगरानी रह रही है. ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है. शांति समितियों के माध्यम से भी इस पर्व को सकुशल संपन्न कराने की योजना प्रशासन ने बनाई है.

यह भी पढ़ें: mahashivaratri 2023 : श्मशान के शिव हैं 'बाबा मुक्तेश्वरनाथ', खोलते हैं भक्तों के लिए मुक्ति और वृद्धि का द्वार

सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक

गोरखपुर: महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखनाथ मंदिर स्थित अपने आवास पर रुद्राभिषेक कर जग के कल्याण की कामना किया. पंडित, पुरोहितों की उपस्थिति और मंत्रोचार के बीच सीएम योगी ने बतौर गोरक्ष पीठाधीश्वर इस अनुष्ठान को पूर्ण किया. यह सुबह 7 बजे से प्रारंभ हुआ था. रुद्राभिषेक के बाद उन्होंने हवन भी किया. इसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर और आवास के कार्यालय में उपस्थित अपने शुभचिंतकों से मुलाकात की. सुबह 11 बजे वह शहर के तीन प्रमुख मंदिरों में भगवान शिव के दर्शन पूजन और जलाभिषेक के लिए गए. उनकी दिनचर्या प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की मंगलकामना से शुरू हुई. इस निमित उन्होंने गन्ने के रस, जल, दूध से रुद्राभिषेक कर देवाधिदेव महादेव से जनकल्याण की प्रार्थना की. रुद्राभिषेक का अनुष्ठान मठ के प्रथम तल पर स्थित शक्ति मंदिर में सम्पन्न हुआ.

सीएम योगी प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर गोरखपुर में मौजूद रहकर बतौर गोरक्ष पीठाधीश्वर रुद्राभिषेक समेत अन्य अनुष्ठान को संपन्न करते हैं. वह पीपीगंज कस्बा क्षेत्र स्थित पीतेश्वर महादेव के दर्शन पूजन के लिए भी जाते हैं. फिलहाल, यहां जाने का उनका कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है. लेकिन, गोरखनाथ मंदिर के मीडिया सेल ने सीएम योगी के तीन शिवालयों में जाने की सूचना दी. वे सुबह 11 बजे गोरखनाथ मंदिर से निकलकर सबसे पहले अधिकारी बाग स्थित मानसरोवर मंदिर गए. यहां उन्होंने बाबा भोलेनाथ के मंदिर में शीश झुकाया और जलाभिषेक किया. इसके बाद राप्ती नदी तट पर स्थित बाबा मुक्तेश्वर नाथ धाम पहुंचे. यहां भी पूजन-अर्चन किया. ऐसा कहा जाता है कि मुक्तेश्वर नाथ बाबा लोगों की मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करते हैं. योगी यहां अक्सर आते जाते हैं.

बाबा मुक्तेश्वर नाथ धाम के दर्शन करने के बाद सीएम योगी मुख्यमंत्री का काफिला कैंट थाना क्षेत्र स्थित महादेव झारखंडी मंदिर पहुंचा. यहां पर उन्होंने बरसो पुराने स्थापित शिवलिंग के दर्शन किए. लोगों की अटूट श्रद्धा और विश्वास के इस पर्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शिवालयों में भ्रमण, शिव भक्तों को एक विशेष ऊर्जा और उत्साह देता है. इन मंदिरों में सुरक्षा के भी व्यापक उपाय किए गए हैं. पुलिस की टीम सुरक्षा की पूरी निगरानी रह रही है. ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है. शांति समितियों के माध्यम से भी इस पर्व को सकुशल संपन्न कराने की योजना प्रशासन ने बनाई है.

यह भी पढ़ें: mahashivaratri 2023 : श्मशान के शिव हैं 'बाबा मुक्तेश्वरनाथ', खोलते हैं भक्तों के लिए मुक्ति और वृद्धि का द्वार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.