ETV Bharat / state

गोरखपुर: निर्माणाधीन खाद कारखाने में पहुंची जापान से मंगाई गई मशीन - गोरखपुर न्यूज

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में लाॅकडाउन के दौरान निर्माणाधीन खाद कारखाने में मशीन पहुंच गई है. इसे जापान से मंगाया गया है.

etv bharat
गोरखपुर खाद कारखाने में पहुंची जापान से मशीन.
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 4:44 PM IST

गोरखपुर: जिले के निर्माणाधीन खाद कारखाने का कामकाज लॉकडाउन की वजह से ठप है. इसमें लगाई जाने वाली अत्याधुनिक मशीन जापान से मंगाई गई है. यह मशीन जिले में मुंबई, गुजरात और बिहार होते हुए पहुंची है. खाद कारखाने तक यह मशीन 180 पहिये वाले ट्रक से 26 किलोमीटर की दूरी 8 घंटे में तयकर पहुंची है. वर्ष 2020 तक कारखाने में खाद का उत्पादन शुरू हो जाएगा.

गोरखपुर खाद कारखाने में पहुंची जापान से मशीन.

हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड के इस खाद कारखाने के लिए 500 मिट्रिक टन वजन वाली चिलर और बॉयलर मशीन जापान से मंगाई गई है. खाद कारखाने के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट वीके दीक्षित ने बताया कि मशीन को यहां तक लाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा है. उन्होंने बताया कि उनके साथ एक टेक्निकल एक्सपर्ट की टीम भी थी, जो रास्ते में आने वाली समस्यों का समाधान करती थी. दीक्षित ने बताया कि मशीन की लंबाई अधिक होने के कारण कारखाने तक ले जाने में कई इलाकों की बिजली भी काटनी पड़ी.

गोरखपुर: जिले के निर्माणाधीन खाद कारखाने का कामकाज लॉकडाउन की वजह से ठप है. इसमें लगाई जाने वाली अत्याधुनिक मशीन जापान से मंगाई गई है. यह मशीन जिले में मुंबई, गुजरात और बिहार होते हुए पहुंची है. खाद कारखाने तक यह मशीन 180 पहिये वाले ट्रक से 26 किलोमीटर की दूरी 8 घंटे में तयकर पहुंची है. वर्ष 2020 तक कारखाने में खाद का उत्पादन शुरू हो जाएगा.

गोरखपुर खाद कारखाने में पहुंची जापान से मशीन.

हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड के इस खाद कारखाने के लिए 500 मिट्रिक टन वजन वाली चिलर और बॉयलर मशीन जापान से मंगाई गई है. खाद कारखाने के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट वीके दीक्षित ने बताया कि मशीन को यहां तक लाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा है. उन्होंने बताया कि उनके साथ एक टेक्निकल एक्सपर्ट की टीम भी थी, जो रास्ते में आने वाली समस्यों का समाधान करती थी. दीक्षित ने बताया कि मशीन की लंबाई अधिक होने के कारण कारखाने तक ले जाने में कई इलाकों की बिजली भी काटनी पड़ी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.