गोरखपुर : जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में लव जिहाद का मामला सामने आया है. यहां पर किराए के मकान में समस्तीपुर बिहार के रहने वाले युवक ने बगल में रहने वाली लड़की को अगवा कर जबरन निकाह कर लिया. किशोरी को धमकी देते हुए जान से मारने की भी बात कही. मामले की जानकारी होने पर किशोरी की मां ने शाहपुर थाने में आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
किशोरी के बैग से मिला उर्दू में लिखा दस्तावेज
किशोरी की मां ने शाहपुर पुलिस को बताया कि समस्तीपुर के रहने वाले तबारक खान (28 वर्ष) का परिवार लंबे समय से शाहपुर क्षेत्र में किराए पर रहता है. पिछले कुछ दिनों से तबारक पड़ोस की रहने वाली कक्षा 6 में पढ़ने वाली उनकी 14 वर्षीय बेटी को परेशान कर रहा था. युवक स्कूल आते-जाते समय किशोरी का पीछा करता था और जबरदस्ती उससे बात करने की कोशिश करता था. आरोप है कि 1 मार्च को बेटी घर से निकली तो तबारक ने उसे अगवा कर जबरन निकाह कर लिया. किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. इस घटना के बाद से बेटी गुमसुम रहने लगी. पूछने पर बेटी ने कुछ नहीं बताया. उसके बैग से उर्दू में लिखा दस्तावेज मिला. छानबीन करने पर पता चला कि यह निकाहनामा है.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
पीड़िता के परिजन मजदूरी करते हैं. मां आसपास के घरों में बर्तन धोने जाती है. इस मामले में सीओ गोरखनाथ के नेतृत्व में शाहपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ अपहरण और लव जिहाद की धारा में केस दर्ज किया गया है. पीड़िता को मेडिकल के लिए आशा ज्योति केंद्र भेजा गया है.