गोरखपुर: चौरी-चौरा के मुंडेरा बाजार में पुलिस प्रशासन की लगातार सख्ती के बाद भी लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. उपजिलाधिकारी अर्पित गुप्ता और क्षेत्राधिकारी रचना मिश्रा ने मुंडेरा बाजार में गश्त कर लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर मार्केट का गश्त
मुंडेरा बाजार तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों का मुख्य मार्केट है. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जरूरी दुकानों के अलावा अन्य सभी दुकानों को स्थानीय प्रशासन ने बंद करने के आदेश जारी किए हैं लेकिन मुंडेरा बाजार में नाई की दूकान से लेकर कपड़े और ज्वेलरी तक की दुकानों को खोल कर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
बेवजह घूम रहे लोगों के खिलाफ पुलिस दिखाएगी सख्ती
विहिप नेता अमित वर्मा ने स्थानीय प्रशासन से लोगों द्वारा लॉकडाउन का पालन न करने की शिकायत की जिस पर स्थानीय पुलिस सख्त हो गई है. अब बेवजह घूम रहे लोगों के खिलाफ पुलिस सख्ती दिखा रही है. उपजिलाधिकारी अर्पित गुप्ता तहसीलदार रत्नेश तिवारी और क्षेत्राधिकारी रचना मिश्रा ने मुंडेरा बाजार के लोगों के घर-घर जाकर लॉकडाउन का पालन करने की अपील की. साथ ही लॉकडाउन का पालन न करने वालों के बारे में शिकायत करने की बात की है.