गोरखपुर: कानपुर मुठभेड़ के बाद गोरखपुर पुलिस ने टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर की सूची अपग्रेड की है. एसएसपी डॉ. सुनील कुमार गुप्ता ने जिले के टॉप टेन अपराधी और हिस्ट्रीशीटर का ब्यौरा लेकर नई सूची तैयार की है. सूची में शामिल कुछ सक्रिय अपराधियों पर इनाम बढ़वाने का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा जा रहा है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि टॉप टेन अपराधियों के अलावा हिस्ट्रीशीटर, सफेदपोश और राजनीति से जुड़े अपराधियों के बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है.
अपराधियों से जुड़ी हर जानकारी जुटा रही पुलिस
इसके चलते राजनीति और अपराध से जुड़े व्यक्तियों पर गोरखपुर पुलिस की खास नजर है. ऐसे सभी व्यक्तियों के नाम-पते, परिवार, संपत्तियों और काम-धंधों की जानकारी, करीबियों का ब्यौरा और शासन-प्रशासन तथा राजनीतिक संबंधों का पता लगाया जा रहा है. फिलहाल जो जानकारियां मिली हैं, उससे टॉप टेन की सूची को अपग्रेड करके एक सूची तैयार की गई है. इस सूची में सबसे बड़ा बदमाश राघवेन्द्र यादव बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक राघवेन्द्र पर एक लाख रुपये का इनाम है. वहीं इस सूची में 50-50 हजार और 25-25 हजार रुपये के इनामी भी शामिल हैं.
गोरखपुर हिस्ट्रीशीटर लिस्ट
1. राघवेंद्र यादव थाना झंगहा
2. शैलेंद्र प्रताप सिंह थाना बेलघाट
3. राकेश यादव थाना गुलहरिया
4. राधेश्याम यादव थाना बांसगांव
5. सत्यव्रत राय थाना कैंट
6. सुभाष शर्मा थाना खजनी
7. अजीत शाही थाना कैंट
8. प्रदीप सिंह थाना गिडा
9. सुधीर सिंह थाना शाहपुर
10. विनोद उपाध्याय थाना गोरखनाथ
टॉप टेन में शामिल सभी बदमाशों से जुड़ी छोटी से छोटी जानकारियां जुटाने के लिए संबंधित थाना प्रभारियों को लगाया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कहना है कि टॉप टेन सूची और थानों स्तर के बड़े-छोटे बदमाशों के खिलाफ सख्त अभियान की रूपरेखा बनाई है. जल्द ही अपराधियों पर सख्ती नजर आएगी. बता दें कि गोरखपुर में टॉप टेन बदमाशों की लिस्ट काफी पुरानी थी. कानपुर की घटना के बाद इसे नए सिरे से तैयार करने के निर्देश दिए थे. इस आधार पर यह सूची तैयार की गई है .