ETV Bharat / state

शरदीय नवरात्र: जानें क्या है उपवास रखने का सही तरीका

शरदीय नवरात्रि का कल शनिवार को पहला दिन है. लोग नौ दिनों तक मां भगवती की कृपा पाने के लिए व्रत रखते हैं और पूजन-अर्चन करते हैं. इस उपवास का सही फल तभी मिलता है, जब इसे करने और निभाने का तौर तरीका भी सही हो. यह कहना है गोरखपुर के विद्वान ज्योतिष मर्मज्ञ डॉक्टर धनेश मणि त्रिपाठी का. बातचीत के दौरान उन्होंने व्रत के सही तरीके के बारे में जानिये क्या कहा...

उपवास रखने का सही तरीका
उपवास रखने का सही तरीका
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 5:37 PM IST

Updated : Oct 16, 2020, 8:23 PM IST

गोरखपुर: शारदीय नवरात्र शनिवार से शुरू हो रहे हैं. इस नवरात्र में देवी दुर्गा की पूजा-अर्चना के साथ भक्तगण उपवास भी करते हैं, लेकिन इस उपवास का सही फल तभी मिलता है, जब इसे करने और निभाने का तौर-तरीका भी सही हो. यह कहना है गोरखपुर के विद्वान ज्योतिष मर्मज्ञ डॉक्टर धनेश मणि त्रिपाठी का. उन्होंने कहा कि अधिकतर व्रती नवरात्र का ही मतलब नहीं जानते हैं. वह मां जगदंबे की पूजा-अर्चना करना, फलाहार करते हुए व्रत रहना इसे ही व्रत का सही तरीका मानते हैं, लेकिन वास्तविकता इससे भिन्न है. इस पर हर व्रती को ध्यान देना चाहिए, तभी उचित फल प्राप्त होगा.

जानें उपवास रखने का सही तरीका
कलश के जल से होती है चर्म रोगों से मुक्ति
डॉक्टर धनेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि इस व्रत को नवरात्र कहा गया है अर्थात रात्रि का व्रत. व्रत का मतलब हठ से है और उपवास का मतलब किसी भी प्रकार के खाद्य पदार्थ से खुद को मुक्त करना है, जो अक्सर लोग अज्ञानता वश नहीं कर पाते. व्रत किसी निश्चित फल की प्राप्ति के लिए मां दुर्गा से हठकर प्राप्त करने के लिए होता है और उपवास एक साधना है. उन्होंने कहा कि इस व्रत को प्रारंभ करने में सबसे पहले कलश की स्थापना का विशेष महत्व है, क्योंकि जो कलश स्थापित किया जाता है उसके जल में विभिन्न प्रकार के तत्व, पदार्थ मिलाए जाते हैं, जो 9 दिन में कलश के जल को इतना शुद्ध बना देते हैं कि अगर उससे स्नान किया जाए तो सभी प्रकार के चर्म रोगों से मुक्ति मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि इन सबके साथ जो सबसे जरूरी बात है, वह है उपवास करने का. नवरात्र में सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त के समय के बीच आप कुछ भी खा सकते हैं, लेकिन अगर आप उपवास रखते हैं तो रात्रि की बेला जब से प्रारंभ होती है और सूर्योदय होने तक आपको कुछ भी नहीं खाना है और इस बीच में आपको देवी दुर्गा की स्तुति, पाठ, आराधना करना है, तभी आपको इस व्रत का सही फल मिलेगा.

नवरात्र का अर्थ रात्रि का उपवास
विद्वान ज्योतिष धनेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि उपवास में लोग अपने आहार की प्रकृति बदल देते हैं. अन्नाहार, मांसाहार की जगह फलाहार पर आ जाते हैं, जबकि उपवास का मतलब है कि आप जल के सिवा कुछ भी ग्रहण न करें. यही वजह है कि निर्जला एकादशी, करवा चौथ, जीवित्पुत्रिका व्रत इसके उदाहरण हैं. उन्होंने कहा कि नवरात्र व्रत का वास्तविक लाभ अगर किसी को लेना है तो वह उपवास के दौरान सिर्फ जल ग्रहण करें, लेकिन अगर शरीर साथ नहीं दे रहा, तो वह फलाहार करके भी व्रत रह सकते हैं. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि इस व्रत में देवी दुर्गा की आराधना और पाठ करने वाले भक्तों को शुद्धता अपनाने से ही शुभ फल प्राप्त होता है. उन्होंने इस दौरान कलश स्थापना के शुभ मुहूर्त का भी उल्लेख किया और कहा कि सुबह 10:53 से लेकर दोपहर 12:59 तक कलश स्थापना की जा सकती है. इस समय के बीच धनु लग्न और अभिजीत मुहूर्त दोनों होगा. नवमी व्रत रहने वाले लोग 25 अक्टूबर को सुबह 11:14 तक हवन कार्य पूर्ण कर सकते हैं.

गोरखपुर: शारदीय नवरात्र शनिवार से शुरू हो रहे हैं. इस नवरात्र में देवी दुर्गा की पूजा-अर्चना के साथ भक्तगण उपवास भी करते हैं, लेकिन इस उपवास का सही फल तभी मिलता है, जब इसे करने और निभाने का तौर-तरीका भी सही हो. यह कहना है गोरखपुर के विद्वान ज्योतिष मर्मज्ञ डॉक्टर धनेश मणि त्रिपाठी का. उन्होंने कहा कि अधिकतर व्रती नवरात्र का ही मतलब नहीं जानते हैं. वह मां जगदंबे की पूजा-अर्चना करना, फलाहार करते हुए व्रत रहना इसे ही व्रत का सही तरीका मानते हैं, लेकिन वास्तविकता इससे भिन्न है. इस पर हर व्रती को ध्यान देना चाहिए, तभी उचित फल प्राप्त होगा.

जानें उपवास रखने का सही तरीका
कलश के जल से होती है चर्म रोगों से मुक्ति
डॉक्टर धनेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि इस व्रत को नवरात्र कहा गया है अर्थात रात्रि का व्रत. व्रत का मतलब हठ से है और उपवास का मतलब किसी भी प्रकार के खाद्य पदार्थ से खुद को मुक्त करना है, जो अक्सर लोग अज्ञानता वश नहीं कर पाते. व्रत किसी निश्चित फल की प्राप्ति के लिए मां दुर्गा से हठकर प्राप्त करने के लिए होता है और उपवास एक साधना है. उन्होंने कहा कि इस व्रत को प्रारंभ करने में सबसे पहले कलश की स्थापना का विशेष महत्व है, क्योंकि जो कलश स्थापित किया जाता है उसके जल में विभिन्न प्रकार के तत्व, पदार्थ मिलाए जाते हैं, जो 9 दिन में कलश के जल को इतना शुद्ध बना देते हैं कि अगर उससे स्नान किया जाए तो सभी प्रकार के चर्म रोगों से मुक्ति मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि इन सबके साथ जो सबसे जरूरी बात है, वह है उपवास करने का. नवरात्र में सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त के समय के बीच आप कुछ भी खा सकते हैं, लेकिन अगर आप उपवास रखते हैं तो रात्रि की बेला जब से प्रारंभ होती है और सूर्योदय होने तक आपको कुछ भी नहीं खाना है और इस बीच में आपको देवी दुर्गा की स्तुति, पाठ, आराधना करना है, तभी आपको इस व्रत का सही फल मिलेगा.

नवरात्र का अर्थ रात्रि का उपवास
विद्वान ज्योतिष धनेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि उपवास में लोग अपने आहार की प्रकृति बदल देते हैं. अन्नाहार, मांसाहार की जगह फलाहार पर आ जाते हैं, जबकि उपवास का मतलब है कि आप जल के सिवा कुछ भी ग्रहण न करें. यही वजह है कि निर्जला एकादशी, करवा चौथ, जीवित्पुत्रिका व्रत इसके उदाहरण हैं. उन्होंने कहा कि नवरात्र व्रत का वास्तविक लाभ अगर किसी को लेना है तो वह उपवास के दौरान सिर्फ जल ग्रहण करें, लेकिन अगर शरीर साथ नहीं दे रहा, तो वह फलाहार करके भी व्रत रह सकते हैं. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि इस व्रत में देवी दुर्गा की आराधना और पाठ करने वाले भक्तों को शुद्धता अपनाने से ही शुभ फल प्राप्त होता है. उन्होंने इस दौरान कलश स्थापना के शुभ मुहूर्त का भी उल्लेख किया और कहा कि सुबह 10:53 से लेकर दोपहर 12:59 तक कलश स्थापना की जा सकती है. इस समय के बीच धनु लग्न और अभिजीत मुहूर्त दोनों होगा. नवमी व्रत रहने वाले लोग 25 अक्टूबर को सुबह 11:14 तक हवन कार्य पूर्ण कर सकते हैं.
Last Updated : Oct 16, 2020, 8:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.