ETV Bharat / state

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बोले, मौजूदगी से नहीं इकबाल से चलतीं हैं सरकारें

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान शुक्रवार को गोरखपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने क्या कुछ कहा चलिए आगे जानते हैं.

Etv bharat
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने की योगी सरकार की तारीफ, बोले-बदलाव दिख रहा है
author img

By

Published : Jan 6, 2023, 7:11 PM IST

Updated : Jan 6, 2023, 8:08 PM IST

गोरखपुरः केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Kerala Governor Arif Mohammad Khan) ने कहा है कि किसी भी प्रदेश और देश की सरकार अपनी मौजूदगी से नहीं बल्कि इकबाल से चलती है, इसी से वह जनता के बीच भरोसा कायम करती हैं. इससे सरकार अपराध और अपराधियों पर नकेल कसती है और लोक सुरक्षा के साथ विकास, सुशासन का माहौल तैयार करती है. सरकार का मतलब है कि उसकी हनक, नीतियां, कार्रवाई जनता में नजर आए न कि सिर्फ उसके होने का एहसास कराएं. आरिफ मोहम्मद खान शुक्रवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे थे. इस दौरान वह मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे.

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने योगी सरकार की तारीफ की.

जब उनसे कहा गया कि प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार को और उनकी कार्यशैली को आप किस रूप में देखते हैं तो उन्होंने उपरोक्त वाक्यों से ही अपना जवाब पूरा दिया. उन्होंने कहा कि जितना देख पाता हूं उससे ज्यादा सुनता और पढ़ता हूं. योगी आदित्यनाथ ने अपने प्रदेश को, अपने शहर को खूब सजाया संवारा है. विकास के मामले में आगे ले जा रहे हैं और अपराध व अपराधियों पर अंकुश कायम किया है.

आरिफ मोहम्मद खान शहर के बुद्धिजीवियों द्वारा आयोजित लिटरेरी फेस्टिवल में शनिवार को उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे हैं. वह इस समारोह में दिन में शामिल होंगे. उसके पहले वह अपने पुराने मित्र और लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और विधायक रहे शहीद रविंद्र सिंह के आवास पर गए. उनके परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि वह गोरखपुर बहुत बार आए हैं और जब भी आएंगे तो इस परिवार में उनका जरूर आना होगा क्योंकि यहां से उनका पारिवारिक नाता है.

राज्यपाल शनिवार को जिले के उनवल नगर पंचायत क्षेत्र के एक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. जहां उन्हें पूर्व में भी आना था लेकिन आयोजक मंडल को आने की तिथि फाइनल नहीं की गई थी परंतु उनके आने की सूचना दौड़ गई थी. इस कार्यक्रम के लिए कई तरह की तैयारियां भी की गई थीं. ऐसे में उन्होंने कहा कि ऐसे शुभेच्छुओ को भी वह संतुष्ट करने, और उन योजनाओं के शिलापट्ट का अनावरण करने भी जाएंगे, जिसके लिए उन्हें कभी आना था.

आरिफ मोहम्‍मद खान ने यूपी में हुए विकास और कानून व्यवस्था को लेकर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की तारीफ की. उन्‍होंने कहा कि हम बरसों से यूपी और गोरखपुर आ रहे हैं. यहां पर उन्‍हें काफी बदलाव दिखाई दे रहा है. इससे उन्‍हें काफी खुशी हो रही है. उन्‍होंने कहा कि विकास और लॉ एण्‍ड आर्डर के मामले में यूपी अन्‍य राज्‍यों के लिए भी नजीर बन रहा है.

दो दिवसीय लिटफेस्ट का आगाज कल
शहर की साहित्यिक और सांस्कृतिक विरासत को संजोने वाले वैचारिक महाकुंभ, गोरखपुर लिटरेरी फेस्टिवल की भव्य शुरुआत शनिवार को शहर में बैंक रोड स्थित विवेक उत्सव लॉन में होगी. 11 वैचारिक विमर्श सत्रों, 02 संगीत सत्र, दो काव्य सत्र और एक नाट्य सत्र के साथ आयोजित होने वाले इस दो दिवसीय आयोजन में साहित्य, कला, संस्कृति, राजनीति, पत्रकारिता, रंगमंच और संगीत जगत की नामचीन हस्तियां शामिल होंगीं. सुबह 11 बजे से आयोजित "लोकतंत्र और साहित्य विषयक" उद्घाटन सत्र में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बतौर मुख्य अतिथि शामिल रहेंगे. इसी सत्र में बतौर मुख्य वक्ता प्रख्यात साहित्यकार मृदुला गर्ग, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार सिंह उपस्थित रहेंगे. इस सत्र की अध्यक्षता साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. विश्वनाथ प्रसाद तिवारी करेंगे.

ये भी पढ़ेंः ओमप्रकाश राजभर ने दी 10 रुपये में 3 साल तक सुरक्षा की गारंटी

गोरखपुरः केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Kerala Governor Arif Mohammad Khan) ने कहा है कि किसी भी प्रदेश और देश की सरकार अपनी मौजूदगी से नहीं बल्कि इकबाल से चलती है, इसी से वह जनता के बीच भरोसा कायम करती हैं. इससे सरकार अपराध और अपराधियों पर नकेल कसती है और लोक सुरक्षा के साथ विकास, सुशासन का माहौल तैयार करती है. सरकार का मतलब है कि उसकी हनक, नीतियां, कार्रवाई जनता में नजर आए न कि सिर्फ उसके होने का एहसास कराएं. आरिफ मोहम्मद खान शुक्रवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे थे. इस दौरान वह मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे.

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने योगी सरकार की तारीफ की.

जब उनसे कहा गया कि प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार को और उनकी कार्यशैली को आप किस रूप में देखते हैं तो उन्होंने उपरोक्त वाक्यों से ही अपना जवाब पूरा दिया. उन्होंने कहा कि जितना देख पाता हूं उससे ज्यादा सुनता और पढ़ता हूं. योगी आदित्यनाथ ने अपने प्रदेश को, अपने शहर को खूब सजाया संवारा है. विकास के मामले में आगे ले जा रहे हैं और अपराध व अपराधियों पर अंकुश कायम किया है.

आरिफ मोहम्मद खान शहर के बुद्धिजीवियों द्वारा आयोजित लिटरेरी फेस्टिवल में शनिवार को उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे हैं. वह इस समारोह में दिन में शामिल होंगे. उसके पहले वह अपने पुराने मित्र और लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और विधायक रहे शहीद रविंद्र सिंह के आवास पर गए. उनके परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि वह गोरखपुर बहुत बार आए हैं और जब भी आएंगे तो इस परिवार में उनका जरूर आना होगा क्योंकि यहां से उनका पारिवारिक नाता है.

राज्यपाल शनिवार को जिले के उनवल नगर पंचायत क्षेत्र के एक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. जहां उन्हें पूर्व में भी आना था लेकिन आयोजक मंडल को आने की तिथि फाइनल नहीं की गई थी परंतु उनके आने की सूचना दौड़ गई थी. इस कार्यक्रम के लिए कई तरह की तैयारियां भी की गई थीं. ऐसे में उन्होंने कहा कि ऐसे शुभेच्छुओ को भी वह संतुष्ट करने, और उन योजनाओं के शिलापट्ट का अनावरण करने भी जाएंगे, जिसके लिए उन्हें कभी आना था.

आरिफ मोहम्‍मद खान ने यूपी में हुए विकास और कानून व्यवस्था को लेकर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की तारीफ की. उन्‍होंने कहा कि हम बरसों से यूपी और गोरखपुर आ रहे हैं. यहां पर उन्‍हें काफी बदलाव दिखाई दे रहा है. इससे उन्‍हें काफी खुशी हो रही है. उन्‍होंने कहा कि विकास और लॉ एण्‍ड आर्डर के मामले में यूपी अन्‍य राज्‍यों के लिए भी नजीर बन रहा है.

दो दिवसीय लिटफेस्ट का आगाज कल
शहर की साहित्यिक और सांस्कृतिक विरासत को संजोने वाले वैचारिक महाकुंभ, गोरखपुर लिटरेरी फेस्टिवल की भव्य शुरुआत शनिवार को शहर में बैंक रोड स्थित विवेक उत्सव लॉन में होगी. 11 वैचारिक विमर्श सत्रों, 02 संगीत सत्र, दो काव्य सत्र और एक नाट्य सत्र के साथ आयोजित होने वाले इस दो दिवसीय आयोजन में साहित्य, कला, संस्कृति, राजनीति, पत्रकारिता, रंगमंच और संगीत जगत की नामचीन हस्तियां शामिल होंगीं. सुबह 11 बजे से आयोजित "लोकतंत्र और साहित्य विषयक" उद्घाटन सत्र में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बतौर मुख्य अतिथि शामिल रहेंगे. इसी सत्र में बतौर मुख्य वक्ता प्रख्यात साहित्यकार मृदुला गर्ग, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार सिंह उपस्थित रहेंगे. इस सत्र की अध्यक्षता साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. विश्वनाथ प्रसाद तिवारी करेंगे.

ये भी पढ़ेंः ओमप्रकाश राजभर ने दी 10 रुपये में 3 साल तक सुरक्षा की गारंटी

Last Updated : Jan 6, 2023, 8:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.