गोरखपुर: स्थानीय कस्बे में स्थित नगर पंचायत मुंडेरा बाजार के विकास कार्यों में धांधली होने की खबर आई थी. पिछले दिनों समाज सेवी अनूप जायसवाल के नेतृत्व में लोगों ने मुंडेरा बाजार में विकास कार्य का हवाला देकर कई लाखों गबन करने का आरोप लगाया था.
आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत
मुख्यमंत्री के आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत के बाद स्थानीय अधिकारियों ने शिकायत की जांच के लिए यहां के सक्षम अधिकारी से विकास कार्यों का विवरण मांगा था. यहां के जिम्मेदार अधिकारी से 20 दिनों में दो बार नगर पंचायत मुंडेरा बाजार का विवरण मांगा, लेकिन यहां के सक्षम अधिकारी विवरण नहीं भेज सके.
शुक्रवार को नगर पंचायत मुंडेरा बाजार के विकास कार्यों के लेखा-जोखा के बारे में जानकारी के लिए जिले से चार सदस्यों की जांच टीम नगर पंचायत मुंडेरा बाजार पहुंची है. मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भरत लाल श्रीवास्तव के नेतृत्व में कई घण्टे जाचं की प्रक्रिया चली.
नगर पंचायत के अनूप कुमार जयसवाल एवं कुछ सभासदों ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर आईजीआरएस के तहत मुंडेरा बाजार के विकास कार्यों की जांच हेतु शिकायत की थी. उसी संबंध में हमारी 4 सदस्यीय टीम मौके पर पहुंचकर अभिलेखों को आज देखा है. अभी इसका भौतिक सत्यापन भी किया जाएगा. जांच के बाद ही मामले की सत्यता का पता चल पाएगा.
-भरत लाल श्रीवास्तव, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी