ETV Bharat / state

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 4 सदस्य गिरफ्तार - UP Crime news

एक राज्य से वाहन चोरी कर दूसरे राज्य में बेचने की वारदातों में सक्रिय रहने वाले चार शातिर वाहन चोरों को गोरखपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया. इस गिरोह के लोग कई राज्यों में सक्रिय हैं.

चार वाहन चोर गिरफ्तार
चार वाहन चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 4:37 PM IST

गोरखपुर: गोरखपुर पुलिस और क्राइम की ब्रांच टीम ने संयुक्त कार्रवाई के तहत अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस कार्रवाई में गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चार वाहनों को भी जब्त किया है.

जिले में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए गोरखपुर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. इस कड़ी में शुक्रवार को पिपराइच थाना प्रभारी और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने चोरों के पास से दो ट्रक और दो कार भी जब्त की है.

वारदात कर गायब हो जाते थे चोर

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि शातिर वाहन चोर एक राज्य से वाहन चोरी कर दूसरे राज्य में ले जाकर बेचते थे. उसके बाद कुछ महीने गुमनामी की जिंदगी में जीते थे. उसके बाद फिर यह वाहन चोरी की घटनाओं में सक्रिय हो जाते थे.

गोरखपुर पुलिस लाइन के व्हाइट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक ने बताया कि गोरखपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता लगी है. वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. ये लोग वाहन चोरी कर एक राज्य से दूसरे राज्य में ले जाकर बेच देते थे.

इस गिरोह के तार बिहार से भी जुड़े पाए गए हैं. ये लोग नंबर प्लेट की भी अदला-बदली करते थे जिसकी पुलिस जांच कर रही है. पुलिस इन चोरों से पूछताछ कर रही है जिसमें कई अहम खुलासे होने की संभावना है. पुलिस उन लोगों पर भी कानूनी कार्रवाई करेगी जो चोरी के वाहन खरीदते हैं.

गोरखपुर: गोरखपुर पुलिस और क्राइम की ब्रांच टीम ने संयुक्त कार्रवाई के तहत अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस कार्रवाई में गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चार वाहनों को भी जब्त किया है.

जिले में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए गोरखपुर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. इस कड़ी में शुक्रवार को पिपराइच थाना प्रभारी और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने चोरों के पास से दो ट्रक और दो कार भी जब्त की है.

वारदात कर गायब हो जाते थे चोर

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि शातिर वाहन चोर एक राज्य से वाहन चोरी कर दूसरे राज्य में ले जाकर बेचते थे. उसके बाद कुछ महीने गुमनामी की जिंदगी में जीते थे. उसके बाद फिर यह वाहन चोरी की घटनाओं में सक्रिय हो जाते थे.

गोरखपुर पुलिस लाइन के व्हाइट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक ने बताया कि गोरखपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता लगी है. वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. ये लोग वाहन चोरी कर एक राज्य से दूसरे राज्य में ले जाकर बेच देते थे.

इस गिरोह के तार बिहार से भी जुड़े पाए गए हैं. ये लोग नंबर प्लेट की भी अदला-बदली करते थे जिसकी पुलिस जांच कर रही है. पुलिस इन चोरों से पूछताछ कर रही है जिसमें कई अहम खुलासे होने की संभावना है. पुलिस उन लोगों पर भी कानूनी कार्रवाई करेगी जो चोरी के वाहन खरीदते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.