गोरखपुर: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में विशेष कार्यक्रम किए जा रहे हैं. ऐसे में खास बात है कि गोरखपुर चौरी चौरा में राजनीतिक क्षेत्र में ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, नगर पंचायत अध्यक्ष व विधायक तक महिलाएं हैं. प्रशासनिक स्तर पर तहसील में कई महिला लेखपालों के अलावा नायब तहसीलदार, थानों में महिला पुलिस कर्मियों की संख्या अधिक है.
यह भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर छात्राओं ने दिखाया साइंस का हुनर, दर्शकों ने सराहा
सरदार नगर ब्लॉक प्रमुख शशिकला यादव ने कहा कि दोबारा जनता ने मुझे ब्लॉक प्रमुख बनाया है. जनता व महिलाओं के लिए कार्य करती रहूंगी. ब्रह्मपुर ब्लॉक प्रमुख सुमन यादव ने कहा कि पहली बार मुझे ब्लॉक प्रमुख बनने का मौका मिला है. घर की चारदीवारी से सीधे राजनीति में आकर महिलाओं की मदद कर रही हैं.
नायब तहसीलदार अलका सिंह ने कहा कि बतौर अधिकारी लोगों को मदद करके अच्छा लगता है. नगर पंचायत मुंडेरा बाजार की चेयरपर्सन सुनीता गुप्ता ने कहा आज हर क्षेत्र में पुरुषों से महिलाएं कम नहीं हैं. सरदार नगर ब्लॉक बरईपार की ग्राम प्रधान कंचन यादव ने कहा कि गांव की लड़कियों के लिए रोजगार तैयारी के लिए फ्री कोचिंग की व्यवस्था पर कार्य करूंगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप