गोरखपुरः सदर सांसद रवि किशन ने शुक्रवार को रेलवे क्लब के साथ-साथ निर्माणाधीन रेलवे सड़क का निरीक्षण किया. सांसद ने मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए तय समय पर कार्यों को पूरा करने के लिए कहा. सांसद रवि किशन ने कार्यों को लेकर संतुष्टि जाहिर की और प्रधानमंत्री और रेल मंत्री पीयूष गोयल को धन्यवाद दिया.
विकास कार्यों का सांसद ने किया निरीक्षण
सांसद रवि किशन अचानक निर्माणधीन रेलवे क्लब का निरीक्षण करने पहुंचे. जहां सबसे पहले उन्होंने निर्माणाधीन रेलवे सड़क का निरीक्षण किया. उसके बाद वह निर्माणधीन रेलवे क्लब पहुंचे और हो रहे निर्माण कार्यों की बारीकी से जांच पड़ताल किया. इस दौरान सांसद रवि किशन ने वहां मौजूद ठेकेदार से कार्यों के बारे में पूरी जानकारी ली और तय समय पर कार्यो को पूरा करने का निर्देश दिया.
रेलवे मंत्री और सीएम का जताया आभार
गोरखपुर में सड़क और रेल का तेजी से विकास हो रहा है. जिस पर सांसद रवि किशन ने खुशी जाहिर की. उन्होंने विकास कार्यों के लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल और सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जताया. रेल मंत्री पीयूष गोयल को धन्यवाद देते हुए रवि किशन ने कहा कि गोरखपुर में इस तरह के रेलवे क्लब का बनना पहली बार हो रहा है. पूरे पूर्वांचल में इसके बनने के बाद एक अद्भुत छवि नजर आएगी.