ETV Bharat / state

Indian Railways : स्पेशल ट्रेनाें से यात्रियाें काे मिली राहत, टिकट कंफर्म होने पर जताई खुशी

पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियाें काे बड़ी राहत दी है. स्पेशल ट्रेनाें के कारण गाेरखपुर से विभिन्न जगहाें पर जाने वाले यात्रियाें की सीटें कंफर्म हाे गईं. इस पर यात्रियाें ने खुशी जताई है.

स्पेशल ट्रेन चलने से यात्रियाें काे काफी राहत मिली है.
स्पेशल ट्रेन चलने से यात्रियाें काे काफी राहत मिली है.
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 12:12 PM IST

स्पेशल ट्रेन चलने से यात्रियाें काे काफी राहत मिली है.

गोरखपुर : होली के बाद विभिन्न महानगरों को लौट रहे यात्रियों काे पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा चलाई जा रहीं स्पेशल ट्रेनों से काफी राहत मिली है. पिछले वर्षों में कंफर्म टिकट नहीं मिलने से परेशान रहने वाले यात्रियाें की सीटें कंफर्म हो चुकी हैं. तमाम यात्री ऐसे रहे जो बिना कंफर्म टिकट के ही यात्रा करने पहुंचे गए. ट्रेन में चढ़ने से पहले उनके टिकट कंफर्म हुए तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

स्लीपर क्लास के जाे यात्री थे उनके टिकट अपग्रेड हाे गए. इसके बाद उन्हें एसी में भी टिकट मिल गया. यात्रियों ने कहा की ट्रेन से निकलना ताे तय था लेकिन, टिकट इस तरह से कन्फर्म और अपग्रेड होगा, इसकी उम्मीद कम थी. हालांकि स्पेशल ट्रेनों की वजह से तमाम यात्री पहले से ही कंफर्म टिकट पाए हुए थे. उनके चेहरे की खुशी ज्यादा बढ़ी जो बिना कंफर्म टिकट यात्रा के लिए निकल पड़े थे. इस प्रक्रिया से रेलवे के साथ-साथ यात्रियों को भी फायदा हुआ है. स्पेशल ट्रेन चलाकर रेलवे ने अपनी आय में भी वृद्धि की है.

पूर्वोत्तर रेलवे का मुख्यालय होने की वजह से यहां से होकर गुजरने और चलने वाली कई स्पेशल ट्रेनें यात्रियों को राहत दे रहीं हैं. पूर्वोत्तर रेलवे ने जहां 42 स्पेशल ट्रेन चलाकर यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखा है, तो वही आरपीएफ भी यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा के लिए लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. स्पेशल ट्रेनों के चलने और कन्फर्म टिकट मिल जाने से दूर-दराज से यात्रा करने वाले यात्री काफी खुश हैं. गोरखपुर के प्लेटफार्म नंबर एक पर यात्री पंजाब के अमृतसर जाने वाली स्पेशल ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. ट्रेन को आने में अभी वक्त था,लेकिन इस बीच यात्रियों का टिकट कंफर्म होने की वजह से वे काफी खुश दिख हुए.

आमतौर पर त्यौहार के बाद ट्रेनों और बसों में होने वाली भीड़ की वजह से कंफर्म टिकट नहीं मिल पाते हैं. ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस बार पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर स्टेशन से होकर गुजरने और चलने वाली कई स्पेशल ट्रेनों की वजह से यात्रियों को काफी सुविधा हो गई है. बिहार के गोपालगंज के रहने वाले दुर्गेश कुमार और प्रतिभा पंजाब के अमृतसर जा रहे थे. दुर्गेश सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. वे बताते हैं कि होली के त्यौहार पर घर आए थे. परिवार के साथ वापस लौट रहे हैं. उनका कहना था कि अमृतसर जाने के लिए उन्होंने होली स्पेशल ट्रेन में रिजर्वेशन करवाया था. उन्हें कंफर्म टिकट मिलने से काफी खुश मिली है.

होली के बाद मथुरा में शुरू हुए कुछ धार्मिक आयोजनों में शामिल होने के लिए, मथुरा- छपरा एक्सप्रेस से भी तमाम यात्री मथुरा के लिए जा रहे थे. ट्रेन के बोगी नंबर S-4 में हेमलता पांडेय, हरिहर दत्त पांडेय, जय प्रकाश पाठक, गीता पाठक समेत 6 से ज्यादा यात्रियों का टिकट अपग्रेड होकर एसी में चला गयाय बोगी में बैठने के बाद थोड़ी नोकझोंक एक समान बर्थ को लेकर हुई. टीटी के आने के बाद इनके टिकट अपग्रेड हुए थे तो इनकी यात्रा और सुखद हो गई. देवरिया जिले के रहने वाले श्यामेंद्र बताते हैं कि वे पंजाब जा रहे थे. होली स्पेशल ट्रेन में उन्होंने रिजर्वेशन कराया है. उन्हें अमृतसर जाना है. उन्हें कंफर्म टिकट मिल जाने से काफी सुविधा हो गई है।

इसी ट्रेन की यात्री विजया बताती है कि वे अपनी मां के पास पंजाब जा रहीं हैं. उनका टिकट कंफर्म है. कुशीनगर के तमकुहीराज कस्बे के रहने वाले रवि कुमार पत्नी सुमित्रा देवी और दो बच्चों के साथ पंजाब जा रहे थे. पंजाब के जालंधर में उनका सब्जी का व्यवसाय है. वे बताते हैं कि होली स्पेशल ट्रेन में उन्होंने टिकट कराया था. टिकट कंफर्म होने से उन्हें काफी राहत मिल गई है. रवि की पत्नी सुमित्रा कहती है कि होली के त्यौहार के बाद वापस पंजाब जा रही हैं. ऐसे में टिकट कंफर्म हो जाने से उन्हें पति और बच्चों के साथ सफर करने में काफी सुविधा हो गई है.

आरपीएफ के इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा बताते हैं कि होली के त्यौहार बीतने के बाद ट्रेनों और प्लेटफार्म पर भीड़ बढ़ गई है. ऐसे में यात्रियों को जागरूक करने के लिए जीआरपी और आरपीएफ लगातार अभियान चला रही है. प्लेटफार्म से लेकर ट्रेनों तक में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर स्टेशन से होकर गुजरने वाली और चलने वाली स्पेशल ट्रेन की वजह से यात्रियों को काफी सुविधाएं हुईं हैं. उन्होंने बताया कि होली के त्यौहार को देखते हुए 42 स्पेशल ट्रेन अब तक चलाई जा चुकी है. 34 स्पेशल ट्रेनें हैं जो अभी आगे भी चलेगी.

यह भी पढ़ें : गोरखपुर विकास प्राधिकरण का नया प्लान, नक्शा पास कराने के साथ करना होगा यह काम



स्पेशल ट्रेन चलने से यात्रियाें काे काफी राहत मिली है.

गोरखपुर : होली के बाद विभिन्न महानगरों को लौट रहे यात्रियों काे पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा चलाई जा रहीं स्पेशल ट्रेनों से काफी राहत मिली है. पिछले वर्षों में कंफर्म टिकट नहीं मिलने से परेशान रहने वाले यात्रियाें की सीटें कंफर्म हो चुकी हैं. तमाम यात्री ऐसे रहे जो बिना कंफर्म टिकट के ही यात्रा करने पहुंचे गए. ट्रेन में चढ़ने से पहले उनके टिकट कंफर्म हुए तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

स्लीपर क्लास के जाे यात्री थे उनके टिकट अपग्रेड हाे गए. इसके बाद उन्हें एसी में भी टिकट मिल गया. यात्रियों ने कहा की ट्रेन से निकलना ताे तय था लेकिन, टिकट इस तरह से कन्फर्म और अपग्रेड होगा, इसकी उम्मीद कम थी. हालांकि स्पेशल ट्रेनों की वजह से तमाम यात्री पहले से ही कंफर्म टिकट पाए हुए थे. उनके चेहरे की खुशी ज्यादा बढ़ी जो बिना कंफर्म टिकट यात्रा के लिए निकल पड़े थे. इस प्रक्रिया से रेलवे के साथ-साथ यात्रियों को भी फायदा हुआ है. स्पेशल ट्रेन चलाकर रेलवे ने अपनी आय में भी वृद्धि की है.

पूर्वोत्तर रेलवे का मुख्यालय होने की वजह से यहां से होकर गुजरने और चलने वाली कई स्पेशल ट्रेनें यात्रियों को राहत दे रहीं हैं. पूर्वोत्तर रेलवे ने जहां 42 स्पेशल ट्रेन चलाकर यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखा है, तो वही आरपीएफ भी यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा के लिए लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. स्पेशल ट्रेनों के चलने और कन्फर्म टिकट मिल जाने से दूर-दराज से यात्रा करने वाले यात्री काफी खुश हैं. गोरखपुर के प्लेटफार्म नंबर एक पर यात्री पंजाब के अमृतसर जाने वाली स्पेशल ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. ट्रेन को आने में अभी वक्त था,लेकिन इस बीच यात्रियों का टिकट कंफर्म होने की वजह से वे काफी खुश दिख हुए.

आमतौर पर त्यौहार के बाद ट्रेनों और बसों में होने वाली भीड़ की वजह से कंफर्म टिकट नहीं मिल पाते हैं. ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस बार पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर स्टेशन से होकर गुजरने और चलने वाली कई स्पेशल ट्रेनों की वजह से यात्रियों को काफी सुविधा हो गई है. बिहार के गोपालगंज के रहने वाले दुर्गेश कुमार और प्रतिभा पंजाब के अमृतसर जा रहे थे. दुर्गेश सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. वे बताते हैं कि होली के त्यौहार पर घर आए थे. परिवार के साथ वापस लौट रहे हैं. उनका कहना था कि अमृतसर जाने के लिए उन्होंने होली स्पेशल ट्रेन में रिजर्वेशन करवाया था. उन्हें कंफर्म टिकट मिलने से काफी खुश मिली है.

होली के बाद मथुरा में शुरू हुए कुछ धार्मिक आयोजनों में शामिल होने के लिए, मथुरा- छपरा एक्सप्रेस से भी तमाम यात्री मथुरा के लिए जा रहे थे. ट्रेन के बोगी नंबर S-4 में हेमलता पांडेय, हरिहर दत्त पांडेय, जय प्रकाश पाठक, गीता पाठक समेत 6 से ज्यादा यात्रियों का टिकट अपग्रेड होकर एसी में चला गयाय बोगी में बैठने के बाद थोड़ी नोकझोंक एक समान बर्थ को लेकर हुई. टीटी के आने के बाद इनके टिकट अपग्रेड हुए थे तो इनकी यात्रा और सुखद हो गई. देवरिया जिले के रहने वाले श्यामेंद्र बताते हैं कि वे पंजाब जा रहे थे. होली स्पेशल ट्रेन में उन्होंने रिजर्वेशन कराया है. उन्हें अमृतसर जाना है. उन्हें कंफर्म टिकट मिल जाने से काफी सुविधा हो गई है।

इसी ट्रेन की यात्री विजया बताती है कि वे अपनी मां के पास पंजाब जा रहीं हैं. उनका टिकट कंफर्म है. कुशीनगर के तमकुहीराज कस्बे के रहने वाले रवि कुमार पत्नी सुमित्रा देवी और दो बच्चों के साथ पंजाब जा रहे थे. पंजाब के जालंधर में उनका सब्जी का व्यवसाय है. वे बताते हैं कि होली स्पेशल ट्रेन में उन्होंने टिकट कराया था. टिकट कंफर्म होने से उन्हें काफी राहत मिल गई है. रवि की पत्नी सुमित्रा कहती है कि होली के त्यौहार के बाद वापस पंजाब जा रही हैं. ऐसे में टिकट कंफर्म हो जाने से उन्हें पति और बच्चों के साथ सफर करने में काफी सुविधा हो गई है.

आरपीएफ के इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा बताते हैं कि होली के त्यौहार बीतने के बाद ट्रेनों और प्लेटफार्म पर भीड़ बढ़ गई है. ऐसे में यात्रियों को जागरूक करने के लिए जीआरपी और आरपीएफ लगातार अभियान चला रही है. प्लेटफार्म से लेकर ट्रेनों तक में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर स्टेशन से होकर गुजरने वाली और चलने वाली स्पेशल ट्रेन की वजह से यात्रियों को काफी सुविधाएं हुईं हैं. उन्होंने बताया कि होली के त्यौहार को देखते हुए 42 स्पेशल ट्रेन अब तक चलाई जा चुकी है. 34 स्पेशल ट्रेनें हैं जो अभी आगे भी चलेगी.

यह भी पढ़ें : गोरखपुर विकास प्राधिकरण का नया प्लान, नक्शा पास कराने के साथ करना होगा यह काम



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.