ETV Bharat / state

गोरखपुर: 'जनता फ्रिज-जनता अलमारी' का शुभारम्भ, जरूरतमंदों को मिलेगा भोजन और कपड़े - गोरखपुर हिन्दी न्यूज

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जरूरतमंदों के लिए 'जनता फ्रिज-जनता अलमारी' का शुभारम्भ किया गया. इंजीनियर सतीश द्विवेदी ने अपने युवा दोस्तों और व्यापारियों से मिलकर इसकी शुरुआत की है. इस मौके पर नगर विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल भी मौजूद रहे.

जनता फ्रिज और जनता अलमारी का शुभारम्भ.
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 11:47 AM IST

गोरखपुर: रोजमर्रा की भागदौड़ में जरूरतमंदों के लिए भोजन और साफ कपड़े की व्यवस्था करना कोई मामूली बात नहीं है. ऐसे में इन जरूरतमंदों की मदद के लिए शहर के कुछ युवाओं ने कदम बढ़ाया है. उन्होंने जनता फ्रिज और जनता अलमारी लगाकर दूसरों के लिए भी नजीर पेश की है. इस फ्रिज में जरूरतमंद खाना और नाश्ता भी खुद से दिन रात किसी भी समय निशुल्क ले सकते हैं. इसके साथ ही जनता अलमारी से मनपसंद कपड़े भी निकाल कर पहन सकते हैं.

जनता फ्रिज और जनता अलमारी का शुभारम्भ.

इसे भी पढ़ें- बुलंदशहर: कारगर साबित हो रहा 'शारदा अभियान', 5500 बच्चों का कराया गया दाखिला

जनता फ्रिज और जनता अलमारी का उद्घाटन

  • नगर विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल जनता फ्रिज और जनता अलमारी का निरीक्षण करने पहुंचे थे.
  • उन्होंने युवा व्यवसायी और शहर के युवाओं जो इस मुहिम में लगे हुए हैं सभी का शुक्रिया अदा किया.
  • इंजीनियर सतीश द्विवेदी ने अपने युवा दोस्तों और व्यापारियों से मिलकर यह पहल की है.

यह जनता फ्रिज और अलमारी जरूरतमंदों के लिए 24 घंटे खुला रहेगा, इन युवाओं का यह प्रयास सराहनीय है. जो शहर के अन्य युवाओं को इस कार्य के लिए प्रेरणा देगा. इनके इस कार्य से प्रेरणा लेकर शहर के युवाओं और व्यवसायियों को आगे आकर जनता फ्रिज और जनता अलमारी शहर के विभिन्न जगहों पर स्थापित करना चाहिए. जिससे जरूरतमंदों का पेट भर सके और उन्हें तन ढकने के लिए साफ-सुथरे कपड़े मिल सकें.
डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल, नगर विधायक

हमे भागदौड़ भरी जिंदगी में ऐसे तबके के लोगों के लिए कुछ करने का ख्याल आया. हमने अपनी पत्नी से अपने मन में चल रही बात को रखा. पत्नी ने भी इस पहल का स्वागत किया और इसमें हमारा साथ देने का वादा भी किया. इसके बाद जरूरत इस बात की थी कि कुछ लोग उनकी इस मुहिम में साथ दें सबसे बड़ा प्रश्न था कि इसकी शुरुआत कैसे और कहां से की जाए.
-सतीश द्विवेदी, संचालक, जनता फ्रिज जनता अलमारी

गोरखपुर: रोजमर्रा की भागदौड़ में जरूरतमंदों के लिए भोजन और साफ कपड़े की व्यवस्था करना कोई मामूली बात नहीं है. ऐसे में इन जरूरतमंदों की मदद के लिए शहर के कुछ युवाओं ने कदम बढ़ाया है. उन्होंने जनता फ्रिज और जनता अलमारी लगाकर दूसरों के लिए भी नजीर पेश की है. इस फ्रिज में जरूरतमंद खाना और नाश्ता भी खुद से दिन रात किसी भी समय निशुल्क ले सकते हैं. इसके साथ ही जनता अलमारी से मनपसंद कपड़े भी निकाल कर पहन सकते हैं.

जनता फ्रिज और जनता अलमारी का शुभारम्भ.

इसे भी पढ़ें- बुलंदशहर: कारगर साबित हो रहा 'शारदा अभियान', 5500 बच्चों का कराया गया दाखिला

जनता फ्रिज और जनता अलमारी का उद्घाटन

  • नगर विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल जनता फ्रिज और जनता अलमारी का निरीक्षण करने पहुंचे थे.
  • उन्होंने युवा व्यवसायी और शहर के युवाओं जो इस मुहिम में लगे हुए हैं सभी का शुक्रिया अदा किया.
  • इंजीनियर सतीश द्विवेदी ने अपने युवा दोस्तों और व्यापारियों से मिलकर यह पहल की है.

यह जनता फ्रिज और अलमारी जरूरतमंदों के लिए 24 घंटे खुला रहेगा, इन युवाओं का यह प्रयास सराहनीय है. जो शहर के अन्य युवाओं को इस कार्य के लिए प्रेरणा देगा. इनके इस कार्य से प्रेरणा लेकर शहर के युवाओं और व्यवसायियों को आगे आकर जनता फ्रिज और जनता अलमारी शहर के विभिन्न जगहों पर स्थापित करना चाहिए. जिससे जरूरतमंदों का पेट भर सके और उन्हें तन ढकने के लिए साफ-सुथरे कपड़े मिल सकें.
डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल, नगर विधायक

हमे भागदौड़ भरी जिंदगी में ऐसे तबके के लोगों के लिए कुछ करने का ख्याल आया. हमने अपनी पत्नी से अपने मन में चल रही बात को रखा. पत्नी ने भी इस पहल का स्वागत किया और इसमें हमारा साथ देने का वादा भी किया. इसके बाद जरूरत इस बात की थी कि कुछ लोग उनकी इस मुहिम में साथ दें सबसे बड़ा प्रश्न था कि इसकी शुरुआत कैसे और कहां से की जाए.
-सतीश द्विवेदी, संचालक, जनता फ्रिज जनता अलमारी

Intro:गोरखपुर। रोजमर्रा की भाग दौड़ में जरूरतमंदों के लिए भोजन और साफ कपड़े की व्यवस्था करना कोई मामूली बात नहीं है। सभी जानते हैं कि उन्हें अपनी इस आम जरूरतों को पूरा करने के लिए क्या-क्या पापड़ नहीं बेलने पड़ते। ऐसे में इन जरूरतमंदों की मदद के लिए शहर के कुछ युवाओं ने आगे कदम बढ़ाया है, उन्होंने जनता फ्रिज और जनता अलमारी लगाकर दूसरों के लिए भी नजीर पेश की है। इस फ्रिज में जरूरतमंद खाना और नाश्ता भी खुद से दिन रात किसी भी समय निशुल्क ले सकते हैं। इसके साथ ही जनता अलमारी से मनपसंद कपड़े भी निकाल कर पहन सकते हैं।


Body:नगर विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल जब जनता फ्रिज और जनता अलमारी का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां खाना और कपड़ा देने और उसे लेने वाले जरूरतमंदों को न सिर्फ खाना दिया और उन्हें पहनने के लिए कपड़े भी भेंट किए। उन्होंने युवा व्यवसाई और शहर के युवाओं जो इस मुहिम में लगे हुए हैं। सभी का शुक्रिया अदा किया और उन्होंने बताया कि यह जनता फ्रिज और अलमारी जरूरतमंदों के लिए 24 घंटे खुला रहेगा, इन युवाओं का यह प्रयास सराहनीय है। जो शहर के अन्य युवाओं को इस कार्य के लिए प्रेरणा देगा। इनके इस कार्य से प्रेरणा लेकर शहर के युवाओं और व्यवसायियों को आगे आकर जनता फ्रिज और जनता अलमारी शहर के विभिन्न जगहों पर स्थापित करना चाहिए। जिससे जरूरतमंदों का पेट भर सके और उन्हें तन ढकने के लिए साफ-सुथरे कपड़े मिल सके।

बाइट डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल नगर विधायक


सतीश द्विवेदी ने अपने युवा दोस्तों व्यापारियों से मिलकर यह पहल की है सतीश बताते हैं कि उन्हें भागदौड़ भरी जिंदगी में ऐसे तबके के लोगों के लिए कुछ करने का ख्याल आया। उन्होंने अपनी पत्नी से अपने मन में चल रही बात को रखा पत्नी ने भी इस पहल का स्वागत किया और इसमें उनका साथ देने का वायदा भी किया। इसके बाद जरूरत इस बात की थी कि कुछ लोग उनकी इस मुहिम में साथ दें सबसे बड़ा प्रश्न था कि इसकी शुरुआत कैसे और कहां से की जाए।

बाइट सतीश द्विवेदी जनता फ्रिज जनता अलमारी के संचालक



निखिलेश प्रताप
गोरखपुर
9453623738

जरूरतमंदों के लिए कुछ करने की इस पहल में सतीश द्विवेदी आगे आए और अपने दोस्तों के साथ मिलकर पार्क रोड स्थित रेस्टोरेंट्स के इंट्रेंस पर जरूरतमंदों के लिए 24 घंटे खाना नाश्ता और अलमारी में कपड़ा रखने की योजना तैयार कि। इसके बाद उन्होंने इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए व्यापारियों और शहरवासियों से अपील करना शुरू किया, उन्होंने कहा कि वह अपने यहां बनने वाले खाने मैं एक इंसान के खाने भर का खाना अधिक बनाएं और जनता फ्रिज में लाकर रखें। जिससे एक गरीब का पेट भर सके, इसके साथ ही रा मैटेरियल भी ला कर दे सकते हैं। वहीं उन्होंने लोगों से पुराने और यूज से बाहर हो चुके कपड़ों को भी जनता अलमारी में लाकर रखने की अपील की।




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.