गोरखपुरः जनपद के गुलरिहा बाजार में होली के पूर्वसंध्या पर आयोजित भगवान नरसिंह शोभायात्रा में मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ शिरकत करने वाले थे. स्थानीय लोग स्वागत की सारी तैयारियां मुकम्मल कर लिया है, लेकिन किसी कारण प्रदेश के मुखिया योगी अदित्यनाथ शिरकत करने में असर्मथ रहे.
भगवान नरसिंह की शोभायात्रा
जनपद के गुलरिहा बाजार में प्रत्येक वर्ष के भांति आयोजित होने वाले पारम्परिक भगवान नरसिंह शोभायात्रा में सांसद रहते हुए बतौर मुख्य अतिथि योगी अदित्यनाथ शामिल होते रहे हैं. लेकिन सीएम योगी दो वर्षों से यह परम्परा निभाने में असमर्थ रहे, जिससे उनके प्रशंसकों में मायूसी छा गई. पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आपातकालीन बैठक में सम्मिलित होने दिल्ली चले गए थे. इस वर्ष गोरखनाथ मंदिर पर प्रवास करने बावजूद भी कोरोना वायरस के कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए.
इसे भी पढ़ें-सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक, गायों को खिलाया गुड़-चना
होलिका दहन के दिन होली पर आपसी सौहार्द कायम रखने के लिए वर्ष 2003 में यह परम्परा शुरू हुई. सांसद रहे हुऐ योगी अदित्यनाथ कार्यक्रम में शामिल होते रहे हैं. मुख्यमंत्री का पद ग्रहण करने के बाद वर्ष 2017 तक उन्होंने ये परम्परा लगातार निभाई है. लेकिन जिम्मेदारियां बढ़ने के साथ परम्परा का निर्वाहन करने में असमर्थ रहे. फिर भी उनकी गैर मौजूदगी में भव्यता से भगवान नरसिंह की सोभायात्रा विधिविधान से निकालाई गई. आपसी सौहार्द कायम रखने का संदेश दिया गया.
-रामभोग सिंह, जिला पंचायत सदस्य