गोरखपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू की अपील का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. सड़कों पर सन्नाटा पसरा है और सारे प्रतिष्ठान भी बंद हैं. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में मौजूद हैं और वह खुद जनता कर्फ्यू की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन के उच्च अधिकारी लगातार पल-पल की रिपोर्ट मुख्यमंत्री को दे रहे हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूरे शहर में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है.
वहीं पुलिस भी लोगों को समझा रही है कि वह घरों में रहें और चौक-चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही जिला प्रशासन शहर में लगातार चेकिंग कर रहा है और जनता कर्फ्यू की पल-पल की रिपोर्ट मुख्यमंत्री को दे रहा है. वहीं शहर में कुछ हिस्सों बच्चे सड़कों पर क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं, जिन्हें ज़िम्मेदार लोग समझा कर घरों में जाने के लिए कह रहे हैं.
पढ़ें: लखनऊः राजधानी में दिख रहा जनता कर्फ्यू का असर, घरों में दुबके लोग
बता दें कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से आज सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील की है.