ETV Bharat / state

गोरखपुर: पति ने अपनी पर पत्नी पर फेंका तेजाब, पुलिस ने किया गिरफ्तार - uttar pradseh news

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पति ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी पर तेजाब फेंक दिया. घटना के बाद पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पति ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है.

etv bharat
शक के आधार पर पति ने अपनी पत्नी पर फेंका तेजाब.
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 5:12 PM IST

गोरखपुर: जिले के गुलरिहा इलाके के जंगल डुमरी नंबर एक तेतरिया टोला के रहने वाले एक शख्स को अपनी तीसरी पत्नी पर अवैध संबंधों को लेकर शक था. पति ने बताया कि उसकी पत्‍नी का कई और लोगों से संबंध रहा है. इसी बात से वो नाराज रहता था. उसने बताया कि उसकी पत्नी को अपनी खूबसूरती पर घमंड था. इसी वजह से उसने इस घटना को अंजाम दिया.

शक के आधार पर पति ने पत्नी पर फेंका तेजाब.

पढ़ें पूरा मामला

  • आरोपी पति का उसकी पत्नी से आए दिन विवाद होता रहता था.
  • दोनों में कई बार मारपीट भी हो चुकी थी.
  • शुक्रवार को भी जब दोनों में विवाद खत्‍म हो गया तब रात में सभी लोग भोजन करने के बाद सोने के लिए चले गए.
  • सोते समय भी दोनों में विवाद शुरू हो गया.
  • विवाद के बाद आरोपी पति गुस्‍से में उठा और प्लास्टिक के डिब्‍बे में पहले से रखा तेजाब पत्‍नी पर फेंक दिया.
  • तेजाब पड़ते ही पत्नी चिल्लाते हुए नीचे भागी.
  • बहू के रोने-चिल्‍लाने की आवाज पर बरामदे में सो रहे ससुर भी जाग गए.
  • जलन बढ़ने पर परिवार के सदस्‍य महिला को पीपीगंज में प्राइवेट अस्पताल ले गए.
  • वहां प्राथमिक उपचार के बाद शनिवार की सुबह पत्नी को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया.
  • एसिड अटैक में उसकी 10 वर्षीय बेटी भी झुलस गई.

10 जनवरी की रात में एक बड़ी घटना हुई थी. पति ने पत्‍नी और 10 साल की बेटी को तेजाब का शिकार बना दिया. पत्‍नी काम नहीं करने की बात कह रही है. पति का कहना है कि उसे पत्‍नी के चरित्र पर शक था. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. उसने पारिवारिक विवाद के चलते तेजाब फेंककर पत्‍नी के चेहरे को जला दिया. उसको जहां से तेजाब मिला था, उस दुकानदार को भी हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

- अरविन्द पांडये, एसपी नार्थ

गोरखपुर: जिले के गुलरिहा इलाके के जंगल डुमरी नंबर एक तेतरिया टोला के रहने वाले एक शख्स को अपनी तीसरी पत्नी पर अवैध संबंधों को लेकर शक था. पति ने बताया कि उसकी पत्‍नी का कई और लोगों से संबंध रहा है. इसी बात से वो नाराज रहता था. उसने बताया कि उसकी पत्नी को अपनी खूबसूरती पर घमंड था. इसी वजह से उसने इस घटना को अंजाम दिया.

शक के आधार पर पति ने पत्नी पर फेंका तेजाब.

पढ़ें पूरा मामला

  • आरोपी पति का उसकी पत्नी से आए दिन विवाद होता रहता था.
  • दोनों में कई बार मारपीट भी हो चुकी थी.
  • शुक्रवार को भी जब दोनों में विवाद खत्‍म हो गया तब रात में सभी लोग भोजन करने के बाद सोने के लिए चले गए.
  • सोते समय भी दोनों में विवाद शुरू हो गया.
  • विवाद के बाद आरोपी पति गुस्‍से में उठा और प्लास्टिक के डिब्‍बे में पहले से रखा तेजाब पत्‍नी पर फेंक दिया.
  • तेजाब पड़ते ही पत्नी चिल्लाते हुए नीचे भागी.
  • बहू के रोने-चिल्‍लाने की आवाज पर बरामदे में सो रहे ससुर भी जाग गए.
  • जलन बढ़ने पर परिवार के सदस्‍य महिला को पीपीगंज में प्राइवेट अस्पताल ले गए.
  • वहां प्राथमिक उपचार के बाद शनिवार की सुबह पत्नी को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया.
  • एसिड अटैक में उसकी 10 वर्षीय बेटी भी झुलस गई.

10 जनवरी की रात में एक बड़ी घटना हुई थी. पति ने पत्‍नी और 10 साल की बेटी को तेजाब का शिकार बना दिया. पत्‍नी काम नहीं करने की बात कह रही है. पति का कहना है कि उसे पत्‍नी के चरित्र पर शक था. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. उसने पारिवारिक विवाद के चलते तेजाब फेंककर पत्‍नी के चेहरे को जला दिया. उसको जहां से तेजाब मिला था, उस दुकानदार को भी हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

- अरविन्द पांडये, एसपी नार्थ

Intro:गोरखपु। ये हैरान कर देने वाली बात कोई और नहीं, वो हैवान कह रहा है जिसकी पत्‍नी अस्‍पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है. सुनकर हैरानी भी क्‍यों न हो. गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस के आलाधिकारियों ने उसे मीडिया के सामने लाया, तो बड़े गर्व के साथ वो बोलता रहा और पुलिस के आलाधिकारी और पुलिसकर्मी भी चुप्‍पी साधकर उसकी बात सुनते रहे. मानों वो मौका मिले, तो फिर इस तरह का अपराध करने से नहीं चूंके. पुलिस की यही चुप्‍पी शायद वजह है कि उसे दुकान से आसानी से तेजाब भी मिल गया.



Body:गोरखपुर के गुलरिहा इलाके के जंगल डुमरी नंबर एक तेतरिया टोला के रहने वाले 55 वर्षीय श्रीराम निषाद को तीसरी पत्नी 34 वर्षीय नीलम पर अवैध संबंधों को लेकर शक था. यही वजह है कि उसे पत्‍नी नीलम के ऊपर गुस्‍सा आता था. गुस्‍सा भी इतना कि उसने ऐसा फैसला कर लिया, कि उसकी बातों से ये साफ समझा जा सकता है कि वो किस तरह से दरिंदगी की हद तक पागल हो चुका है. उसे न तो पुलिस का खौफ है और न ह‍ी सजा का. यही वजह है कि उसने सोचा कि वो उसके चेहरे पर तेजाब फेंक देगा, तो उसकी सुंदरता खत्‍म हो जाएगी. फिर वो घर पर रहेगी. कोई उसे पसंद नहीं करेगा.

श्रीराम से इस बारे में बात की, तो उसने बताया कि उसकी पत्‍नी का कई और लोगों से संबंध रहा है. इसी से वो नाराज रहता था. उसने बताया कि उसे अपनी खूबसूरती पर घमंड था. यही वजह है कि उसने इस घटना को अंजाम दे दिया. जिससे खूबसूरत बीबी किसी और की बाहों में न जाए.

इसे लेकर आए दिन दोनों में विवाद होता रहता था. कई बार मारपीट भी हो चुकी थी. शुक्रवार को दिन में भी करीब-करीब यही स्थिति हो गई थी. बाद में विवाद खत्‍म हो गया. रात में सभी लोग भोजन करने के बाद सोने के लिए चले गए. नीलम 10 साल की बेटी खुशबू के साथ छत पर एक कमरे में सोने के लिए चली गई. साथ में पति भी श्रीराम भी था. सोते समय भी इसी को लेकर दोनो विवाद शुरू हो गया. विवाद के बाद श्रीराम निषाद गुस्‍से में उठा और प्लास्टिक के डिब्‍बे में पहले से रखा तेजाब पत्‍नी नीलम पर फेंक दिया. तेजाब पड़ते ही नीलम चिल्लाते हुए नीचे भागी. बहू के रोने चिल्‍लाने की आवाज पर बरामदे में सो रहे ससुर 80 साल के कुमार निषाद भी जाग गए. किसी की समझ में कुछ नहीं आ रहा था कि क्‍या किया जाए.

पहले उसे पानी से धोने का प्रयास किया गया. जलन बढ़ने पर परिवार के सदस्‍य नीलम को पीपीगंज में एक प्राइवेट अस्पताल ले गए. वहां प्राथमिक उपचार के बाद शनिवार की सुबह सात बजे नीलम निषाद को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया. एसिड अटैक में उसकी 10 वर्षीय खुशबू भी झुलस गई है. परिजन रात में इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में ले गए. जहां से रेफर करने के बाद शनिवार की सुबह उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया.

बाईट - श्रीराम, आरोपी पति

एसपी नार्थ अरविन्‍द पाण्‍डेय ने बताया कि 10 जनवरी की रात में एक बड़ी हीनियस घटना हुई थी. पति ने पत्‍नी और 10 साल की बेटी को तेजाब का शिकार बना दिया. पत्‍नी काम नहीं करने की बात कह रही है. तो वहीं पति का कहना है कि उसे पत्‍नी के चरित्र पर शक था. पुलिस ने आरोपी श्रीराम निषाद को गिरफ्तार कर लिया है. उसने पारिवारिक विवाद के चलते तेजाब फेंककर पत्‍नी के चेहरे को जला दिया. उसने जहां से तेजाब मिला था, उस दुकानदार को भी हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

बाईट - अरविन्द पांडये, एसपी नार्थ



निखिलेश प्रताप
गोरखपुर
9453623738Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.