गोरखपुर: जनपद के गुलरिहा इलाके में एक पति ने अपनी पत्नी पर तेजाब फेंक दिया, जिससे पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं बेटी के ऊपर छींटे पड़ने से वह भी जख्मी हो गई. दोनों का इलाज मेडिकल कॉलेज में कराया जा रहा है. पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.
क्या है पूरा मामला
पिपराइच जनपद के गुलरिहा इलाके के जंगल डुमरी नंबर एक में किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि पति ने पत्नी पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया, जिससे उसकी पत्नी का चेहरा बुरी तरह झुलस गया. वहीं उसकी बेटी पर छीटे पड़ने से उसके चेहरे और हाथ पर घाव बना है.
घटना के बाद चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे. दोनों को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. ससुर की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस ने दामाद और उसके दो अन्य साथियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़ें:- यूपी में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू करने पर सीएम योगी ने दी सहमति, जल्द आ सकता है प्रस्ताव
ससुर ने लगाया आरोप
आरोपी युवक के ससुर ने गुलरिहा थाने पर तहरीर दे कर पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद में दामाद श्रीराम पर बेटी और नातिन खुशबू के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ फेंकने का आरोप लगाया है. पीड़िता नीलम के पिता मुराली के तहरीर पर गुलरिहा पुलिस ने दामाद श्रीराम और उसके साथी सिकंदर और लालू के विरुद्ध धारा 504, 506, 326 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है.