ETV Bharat / state

गोरखपुर: हीरा ठाकुर ने व्यक्त किया आभार, बोले- प्रधानमंत्री ने दिया है संवैधानिक अधिकार

author img

By

Published : Feb 18, 2020, 4:56 AM IST

यूपी के गोरखपुर जिले में सोमवार को पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष हीरा ठाकुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आलाधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में पिछड़े वर्ग को लेकर चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी ली.

ETV BHARAT
हीरा ठाकुर

गोरखपुर: पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष हीरा ठाकुर सोमवार को जनपद पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने पिछड़े वर्ग के प्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में हीरा ठाकुर ने कहा कि पहले हमे संवैधानिक अधिकार प्राप्त नहीं था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमे संवैधानिक अधिकार दिया है, जिसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं.

हीरा ठाकुर ने व्यक्त किया आभार

इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग के लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत हो तो वह लखनऊ ऑफिस में एप्लीकेशन दें, हम उन्हें 15 दिन के अंदर न्याय दिलाने का कार्य करेंगे. बैठक के दौरान उन्होंने पिछड़े वर्ग पर हो रहे अत्याचार को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि पिछड़ा वर्ग को न्याय नहीं देने वालों पर आयोग द्वारा कार्रवाई कराई जाएगी.

पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष हीरा ठाकुर ने योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि इस बार जनपद से 21,570 छात्रों ने छात्रवृत्ति के लिए अप्लाई किया था, जिसमें से हमारे द्वारा 17,824 छात्रों को छात्रवृत्ति दी जा चुकी है. कुल 3 करोड़ 64 लाख से अधिक छात्रवृत्ति छात्रवृत्ति हमने गोरखपुर जिले में बांटी है. साथ ही कहा कि जो छात्र बाकी रह गए हैं, उनके फॉर्म में बैंक खाता को लेकर कुछ समस्याएं थी. छात्र खाते से जुड़ी समस्याएं सुधार कर लें जिससे जल्द ही सरकार उनको भी छात्रवृत्ति देने का काम करेगी.

पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा कि शादी अनुदान के तहत गरीब पिछडे़ वर्ग को शादी के लिए जो धनराशि दी जाती है, उसमें हमने 1,559 लाभार्थियों की मदद की है. इस बैठक में पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधियों के साथ साथ कई आला अधिकारी भी मौजूद रहे.

गोरखपुर: पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष हीरा ठाकुर सोमवार को जनपद पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने पिछड़े वर्ग के प्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में हीरा ठाकुर ने कहा कि पहले हमे संवैधानिक अधिकार प्राप्त नहीं था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमे संवैधानिक अधिकार दिया है, जिसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं.

हीरा ठाकुर ने व्यक्त किया आभार

इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग के लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत हो तो वह लखनऊ ऑफिस में एप्लीकेशन दें, हम उन्हें 15 दिन के अंदर न्याय दिलाने का कार्य करेंगे. बैठक के दौरान उन्होंने पिछड़े वर्ग पर हो रहे अत्याचार को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि पिछड़ा वर्ग को न्याय नहीं देने वालों पर आयोग द्वारा कार्रवाई कराई जाएगी.

पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष हीरा ठाकुर ने योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि इस बार जनपद से 21,570 छात्रों ने छात्रवृत्ति के लिए अप्लाई किया था, जिसमें से हमारे द्वारा 17,824 छात्रों को छात्रवृत्ति दी जा चुकी है. कुल 3 करोड़ 64 लाख से अधिक छात्रवृत्ति छात्रवृत्ति हमने गोरखपुर जिले में बांटी है. साथ ही कहा कि जो छात्र बाकी रह गए हैं, उनके फॉर्म में बैंक खाता को लेकर कुछ समस्याएं थी. छात्र खाते से जुड़ी समस्याएं सुधार कर लें जिससे जल्द ही सरकार उनको भी छात्रवृत्ति देने का काम करेगी.

पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा कि शादी अनुदान के तहत गरीब पिछडे़ वर्ग को शादी के लिए जो धनराशि दी जाती है, उसमें हमने 1,559 लाभार्थियों की मदद की है. इस बैठक में पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधियों के साथ साथ कई आला अधिकारी भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.