गोरखपुर: राजधानी लखनऊ में बीते दिनों दो हिंदूवादी नेताओं की हत्या से पूरे प्रदेश में सनसनी मची हुई है. इसी बीच जिले में हिंदूवादी नेता पंडित कल्याण पांडेय को फोन पर जान से मारने की धमकी मिल रही है. इससे घबराए हिंदू नेता ने चौरी-चौरा थाना पुलिस से लिखित शिकायत कर जान माल की सुरक्षा के साथ ही उचित कार्रवाई की मांग की है.
चौरी-चौरा थाना क्षेत्र स्थित रामपुर रकबा गांव के पण्डितपुरा निवासी पंडित कल्याण पाण्डेय अखिल भारतीय जनकल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. पंडित कल्याण पांडेय का संगठन 23 राज्यों में सक्रिय है.
पंडित कल्याण पांडेय का आरोप है कि बीते दिनों उनके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति से जान माल की धमकी दी जा रही है. इस मामले में चौरी-चौरा थाने में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस ने पंडित कल्याण पाण्डेय की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और मामले में कार्रवाई की बात कह रही है.
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर विश्वविद्यालय में होगा एल्यूमिनाई मीट का आयोजन, राजनाथ सिंह होंगे शामिल
मेरे मोबाइल नंबर पर लगातार अज्ञात नंबर से फोनकर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. धमकी देने वाले ने कहा कि जिस तरह अन्य हिंदूवादी संगठनों के नेताओं को हत्या कर दी गई. ठीक उसी तरह तुम्हारी भी हत्या कर दी जाएगी.
- पं. कल्याण पाण्डेय, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय जनकल्याण समितिउचित धाराओं में धमकी देने के मामले में अभियोग पंजीकृत किया गया है. थाना प्रभारी की अध्यक्षता में मैंने टीम गठित कर दी है. सर्विलांस के माध्यम से पता लगाया जाएगा कि किसने फोन किया था.
- रचना मिश्रा, क्षेत्राधिकारी