गोरखपुर: गिडा थाना क्षेत्र के ग्राम सियर और जैतपुर निवासी के बैंक खाता से हैकरों ने 2.24 लाख उड़ा दिए. दोनों पीड़ितों ने गिडा थाने में बैंक मैनेजर के खिलाफ तहरीर देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है.
हैकरों ने उड़ाए 35 हजार रुपये
गिडा थाना क्षेत्र के श्रीराम मौर्या का भारतीय स्टेट बैंक पिपरौली में खाता संचालित है. हैकरों ने उनके खाते से 21 से 26 दिसंबर के बीच छह बार में उनके खाते से 35 हजार उड़ा दिए. मोबाइल पर मैसेज देखकर पीड़ित बैंक पहुंचा और बैंक मैनेजर से बात की तो बैंक मैनेजर ने बात नहीं की.
खाते से निकले 1.89 लाख रुपये
वहीं रामजीवन का पूर्वांचल बैंक जैतपुर में खाता संचालित होता है. उन्होंने अपने खाते में 1.10 लाख जमा कराया. जब पासबुक को प्रिंट कराया तो पता चला कि उनके खाते से 16 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच 1.89 लाख निकाल लिए गए. इस संबंध में जब पीड़ित ने बैंक मैनेजर से बात की तो मैनेजर ने कोई भी जवाब देने से इनकार कर दिया. इससे नाराज पीड़ित खाता धारक ने बैंक मैनेजर के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी.
ईटीवी भारत की पड़ताल
जब इस खबर की पड़ताल ईटीवी भारत ने की तो मामला सही पाया गया. पीड़ित सहित बैंक मैनेजर से बात की गई तो पूर्वांचल बैंक के मैनेजर ने इस बात को स्वीकार किया. साथ ही बैंक मैनेजर ने कहा कि हम इसकी जांच करा कर जल्द ही पीड़ित को उसका पैसा दिलाएंगे. वहीं जब स्टेट बैंक पिपरौली के मैनेजर से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया. साथ ही इसे इंटरनल मामला कह कर पल्ला झाड़ लिया.