ETV Bharat / state

गोरखपुरः हैकरों ने दो खाता धारकों के खाते से उड़ाए 2.24 लाख रुपये - दो अलग-अलग खाता धारकों के खाते से पैसे चोरी

यूपी के गोरखपुर में दो अलग-अलग खातों से तकरीबन 2 लाख 24 हजार रुपये हैकरों ने उड़ा दिए. हैकरों ने भारतीय स्टेट बैंक के एक खाते से 35 हजार तो पूर्वांचल बैंक के एक खाते से 1.89 लाख रुपये निकाल लिए. पीड़ितों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है.

etv bharat
हैकरों के खिलाफ दर्ज कराए मुकदमें.
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 11:55 PM IST

गोरखपुर: गिडा थाना क्षेत्र के ग्राम सियर और जैतपुर निवासी के बैंक खाता से हैकरों ने 2.24 लाख उड़ा दिए. दोनों पीड़ितों ने गिडा थाने में बैंक मैनेजर के खिलाफ तहरीर देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

हैकरों ने उड़ाए 35 हजार रुपये
गिडा थाना क्षेत्र के श्रीराम मौर्या का भारतीय स्टेट बैंक पिपरौली में खाता संचालित है. हैकरों ने उनके खाते से 21 से 26 दिसंबर के बीच छह बार में उनके खाते से 35 हजार उड़ा दिए. मोबाइल पर मैसेज देखकर पीड़ित बैंक पहुंचा और बैंक मैनेजर से बात की तो बैंक मैनेजर ने बात नहीं की.

जानकारी देते पीड़ित और मैनेजर.

खाते से निकले 1.89 लाख रुपये
वहीं रामजीवन का पूर्वांचल बैंक जैतपुर में खाता संचालित होता है. उन्होंने अपने खाते में 1.10 लाख जमा कराया. जब पासबुक को प्रिंट कराया तो पता चला कि उनके खाते से 16 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच 1.89 लाख निकाल लिए गए. इस संबंध में जब पीड़ित ने बैंक मैनेजर से बात की तो मैनेजर ने कोई भी जवाब देने से इनकार कर दिया. इससे नाराज पीड़ित खाता धारक ने बैंक मैनेजर के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी.

ईटीवी भारत की पड़ताल
जब इस खबर की पड़ताल ईटीवी भारत ने की तो मामला सही पाया गया. पीड़ित सहित बैंक मैनेजर से बात की गई तो पूर्वांचल बैंक के मैनेजर ने इस बात को स्वीकार किया. साथ ही बैंक मैनेजर ने कहा कि हम इसकी जांच करा कर जल्द ही पीड़ित को उसका पैसा दिलाएंगे. वहीं जब स्टेट बैंक पिपरौली के मैनेजर से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया. साथ ही इसे इंटरनल मामला कह कर पल्ला झाड़ लिया.

गोरखपुर: गिडा थाना क्षेत्र के ग्राम सियर और जैतपुर निवासी के बैंक खाता से हैकरों ने 2.24 लाख उड़ा दिए. दोनों पीड़ितों ने गिडा थाने में बैंक मैनेजर के खिलाफ तहरीर देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

हैकरों ने उड़ाए 35 हजार रुपये
गिडा थाना क्षेत्र के श्रीराम मौर्या का भारतीय स्टेट बैंक पिपरौली में खाता संचालित है. हैकरों ने उनके खाते से 21 से 26 दिसंबर के बीच छह बार में उनके खाते से 35 हजार उड़ा दिए. मोबाइल पर मैसेज देखकर पीड़ित बैंक पहुंचा और बैंक मैनेजर से बात की तो बैंक मैनेजर ने बात नहीं की.

जानकारी देते पीड़ित और मैनेजर.

खाते से निकले 1.89 लाख रुपये
वहीं रामजीवन का पूर्वांचल बैंक जैतपुर में खाता संचालित होता है. उन्होंने अपने खाते में 1.10 लाख जमा कराया. जब पासबुक को प्रिंट कराया तो पता चला कि उनके खाते से 16 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच 1.89 लाख निकाल लिए गए. इस संबंध में जब पीड़ित ने बैंक मैनेजर से बात की तो मैनेजर ने कोई भी जवाब देने से इनकार कर दिया. इससे नाराज पीड़ित खाता धारक ने बैंक मैनेजर के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी.

ईटीवी भारत की पड़ताल
जब इस खबर की पड़ताल ईटीवी भारत ने की तो मामला सही पाया गया. पीड़ित सहित बैंक मैनेजर से बात की गई तो पूर्वांचल बैंक के मैनेजर ने इस बात को स्वीकार किया. साथ ही बैंक मैनेजर ने कहा कि हम इसकी जांच करा कर जल्द ही पीड़ित को उसका पैसा दिलाएंगे. वहीं जब स्टेट बैंक पिपरौली के मैनेजर से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया. साथ ही इसे इंटरनल मामला कह कर पल्ला झाड़ लिया.

Intro:सहजनवां गोरखपुर:- गिडा थाना क्षेत्र के ग्राम सियर व जैतपुर निवासी के बैंक खाता से उचक्कों ने2.24 लाख उड़ा दिए दोनों पीड़ितो ने गिडा थाने में बैंक मैनेजर के खिलाफ तहरीर देकर जाँच कर कार्रवाई की मांग किया।Body:बतादें की गिडा थाना क्षेत्र के श्रीराम मौर्या पुत्र स्व राजाराम मौर्या निवासी जैतपुर जिनका भरतीय स्टेट बैंक पिपरौली में खाता संचालित होता है उचक्कों ने उनके खाते से21 से26दिसम्बर के बीच छः बार में उनके खाते से35हजार उड़ा दिए मोबाइल पे मैसेज देखकर पीड़ित बैंक पहुँचा और बैंक मैनेजर से बात किया तो उनके द्वारा कोई जबाब नहीं दिया गया वहीं रामजीवन पुत्र दुखी सियर जिनका पूर्वांचल बैंक जैतपुर में खाता संचालित होता है गुरुवार को वह अपने खाते में1.10लाख जमा किये और पासबुक को प्रिंट कराए तो पता चला कि उनके खाते से16नवंबर से6दिसंबर के बीच1.89लाख निकाल लिया गया इस संबंध में जब पीड़ित ने बैंक मैनेजर से बात किया तो वह कोई भी जबाब देने से इनकार कर दिए तो पीड़ित खाता धारक ने बैंक मैनेजर के खिलाफ थाने में तहरीर दे दिया।Conclusion:जब इस खबर की पड़ताल ई टी वी भारत के संवाददाता ने किया तो मामला सही निकला और पीड़ित सहित बैंक मैनेजर से बात किया तो पूर्वांचल बैंक जैतपुर के मैनेजर ने इस बात को स्वीकार किया कि हां यह मामला सही है और हम इसकी जाँच कर रहे हैं जल्द ही पीड़ित को उसका पैसा मिल जाएगा।
लेकिन वहीं जब स्टेट बैंक पिपरौली के मैनेजर से बात करने की कोसिस की गई तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया और इसे इंटरनल मामला कह कर पल्ला झाड़ लिया ऐसे में यह बड़ा सवाल है कि इन बड़े सरकारी बैंकों में जिसपर जनता बिस्वास करके अपनी गाड़ी कमाई लेजाकर बैंक को सुपुर्द करा देती है कि हमारा पैसा सुरक्षित रहेगा और नियत समय पर हमें मिल जाएगा लेकिन जब बैंको में ही लोगों का पैसा सुरक्षित नहीं है तो ऐसे में आमजनता बिस्वास करे तो कैसे करे और जो जिम्मेदार है वह सीधे मुह बात तक करने के लिए तैयार नहीं है।

बाइट:- बैंक मैनेजर जुनैद सिद्दीकी
बाइट:- श्रीराम मौर्य पीड़ित
बाइट:- रामजियावन पीड़ित

मुकेश कुमार दुबे
सहजनवां विधानसभा
मो0:- 9621227277
रिपोर्टर ऐप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.