गोरखपुरः कोरोना वायरस के बढते संक्रमण के पूरे देश में लाकडाउन चल रहा है. दुकानों पर ताले जड़े हैं गलियों में सन्नाटा पसरा है. प्रवासियों के सामने पेट भरना कोरोना से जंग लडने से ज्यादा कठिन है. वहीं पुलिस इस दौरान मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने आ रहे लोगों को मुफ्त में खाना दे रही है. जिससे बाहर से आए लोगों का पेट भर रहा है.
पुलिसिया सख्ती किसी से छिपा नही है. एक तरफ घरों से बाहर निकलने वालों पर पुलिस लाठियां तड़तड़ा रही है. दूसरी तरफ भूख से तड़प रहे लोगों का पेट भरने में लगी है. गोरखपुर पुलिस का कुछ ऐसा ही मानवीय चेहरा सामने आया है. मेडिकल कालेज में मण्डल के विभिन्न जनपदों से दवा कराने आए मरीज और उनके तीमारदारों को शनिवार से गुलरिहा पुलिस ने भोजन उपलब्ध कराने का वीणा उठाया है.
लॉकडाउन तक दिया जाएगा भोजन
गुलरिहा प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि जनता के सहयोग से आज 500 मरीज और उनके तीमारदारों को भोजन कराया गया. उन्होंने बताया कि जबतक लाकडाउन रहेगा तबतक थाने के मेश में भोजन पकाया जायेगा और सोशल डिस्टेंस का खयाल रखते हुऐ भोजन वितरण कराया जाएगा.
हाल जानने पहुंचती हैं क्षेत्राधिकारी रचना मिश्रा
मण्डल के भिन्न-भिन्न जिलों से आए मरीज और उनके गरीब तीमारदारों का कहना है कि हम लोग बिना बीमारी के भूख से ही तड़प के मर जाते. ऐसे में मसीहा के रूप में गुलरिहा पुलिस हमारे लिए तत्परता से खड़ी हुई. क्षेत्राधिकारी रचना मिश्रा समय-समय पर हमारा हाल-चाल जानने चली आतीं हैं.
लोगों ने गुलरिहा पुलिस को दी शुभकामनाएं
लोगों ने बताया कि आज से उन्होंने भोजन भी उपलब्ध कराना शुरु किया है. उन्होंने ने हम सबको अश्वत किया है कि जबतक लाकडाउन की स्थिति बनी रहेंगी तब तक भोजन उपलब्ध करायेंगी. इसके साथ ही कपड़ा आदि सभी जरुरी सामानों की आपूर्ति कराती रहेंगी. पेट भरने के बाद लोगों गुलरिहा पुलिस शुभकामनाएं दी.