ETV Bharat / state

गोरखपुर: ग्राम प्रधान की अनोखी पहल, गांव को स्वच्छ रखोगे तो मिलेगा ये इनाम - चौरी चौरा खास खबर

उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के सरदारनगर ब्लॉक के केवलाचक ग्राम प्रधान ने गांव को स्वच्छ बनाए रखने के लिए अनोखी पहल शुरू की है. ग्राम प्रधान ने गांव में साफ-सफाई रखने वाले लोगों को पुरुस्कृत करने का एलान किया है.

etv bharat
बेदाग छवि रखने वाले को प्रधान देंगे इनाम.
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 1:22 PM IST

गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ के जिला गोरखपुर के चौरी चौरा में गांव की सफाई के लिए एक ग्राम प्रधान ने अनोखी योजना बनाई है. सरदारनगर ब्लॉक के केवलाचक ग्राम प्रधान ने गांव में सफाई के साथ-साथ बेदाग छवि रखने वालों के लिए एक प्रतियोगिता आयोजित की है. इस प्रतियोगिता की दो शर्ते हैं. पहली शर्त के लिए ग्यारह हजार रुपये और दूसरी शर्त के लिए इक्कीस सौ रुपये का इनाम देने का दावा किया जा रहा है.

बेदाग छवि रखने वाले को प्रधान देंगे इनाम.

बेदाग छवि रखने वाले को मिलेगा इनाम
पिछले 26 जनवरी के दिन ग्राम प्रधान ने गांव में खुले मंच से स्वच्छता के लिए बनाई गई शर्तो को पूरा करने वालों को तीन महीने के अंदर इनाम देने की घोषणा की थी. वहीं हजारों की जनसंख्या वाले इस गांव में ग्राम प्रधान एक ऐसे शख्स को इनाम देने की योजना बना रहा है, जिसके खिलाफ थाने पर कोई आपराधिक मामला न दर्ज हो और न ही वह शख्स कभी थाने के चक्कर लगाए हों.

प्रधान की निम्न शर्ते ये हैं.
11 हजार पुरस्कार की शर्तें--

  • घर के सामने अगल-बगल कूड़े का निस्तारण और नाली की सफाई हो
  • घर की स्वच्छता और प्रत्येक व्यक्ति को शौचालय के प्रयोग का निर्देश
  • बेवजह पानी की बर्बादी न हो, टोटी बन्द रखें
  • घर को स्वच्छ रखने के साथ बच्चों को स्वच्छ रखें.
  • घर में सही भाषा का उच्चारण हो और घर के लोग नशे से मुक्त हों.
  • शौचालय का फाटक हमेशा बंद रखना, शौचालय के पानी को नाली में न जाने देना.
  • नाली खड़ंजा का अतिक्रमण न करना, पानी शुल्क कर हर महीने जमा करना.
  • दो बच्चे का छोटा परिवार हो चाहे लड़की हो या लड़का.


2100 रुपये के लिए (शांति) पुरस्कार की शर्तें--

  • जिस व्यक्ति का कभी किसी से झगड़ा न हुआ हो.
  • थाना कचहरी न गया हो.
  • किसी की बुराई न करता हो.


ऐतिहासिक धरती चौरी चौरा क्षेत्र के इस प्रधान ने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना एक कदम स्वच्छता की ओर को आगे बढ़ाया है, जिसको खण्ड विकास अधिकारी सरदारनगर आनन्द गुप्ता ने सराहा है.

गांव को स्वच्छता में अग्रणी रखने के लिए मैं सदैव सोचता रहता हूं. मैं नियमित सुबह गांव का भ्रमण कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करता हूं. उपरोक्त नियम और शर्त मेरे दिमाग की उपज है. तीन महीने में मेरे शर्त को पूरा करने वाले मुझे सूचित करें. चयनित शख्स को इनाम दिया जाएगा.
-राजधारी प्रसाद चौधरी, ग्राम प्रधान

गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ के जिला गोरखपुर के चौरी चौरा में गांव की सफाई के लिए एक ग्राम प्रधान ने अनोखी योजना बनाई है. सरदारनगर ब्लॉक के केवलाचक ग्राम प्रधान ने गांव में सफाई के साथ-साथ बेदाग छवि रखने वालों के लिए एक प्रतियोगिता आयोजित की है. इस प्रतियोगिता की दो शर्ते हैं. पहली शर्त के लिए ग्यारह हजार रुपये और दूसरी शर्त के लिए इक्कीस सौ रुपये का इनाम देने का दावा किया जा रहा है.

बेदाग छवि रखने वाले को प्रधान देंगे इनाम.

बेदाग छवि रखने वाले को मिलेगा इनाम
पिछले 26 जनवरी के दिन ग्राम प्रधान ने गांव में खुले मंच से स्वच्छता के लिए बनाई गई शर्तो को पूरा करने वालों को तीन महीने के अंदर इनाम देने की घोषणा की थी. वहीं हजारों की जनसंख्या वाले इस गांव में ग्राम प्रधान एक ऐसे शख्स को इनाम देने की योजना बना रहा है, जिसके खिलाफ थाने पर कोई आपराधिक मामला न दर्ज हो और न ही वह शख्स कभी थाने के चक्कर लगाए हों.

प्रधान की निम्न शर्ते ये हैं.
11 हजार पुरस्कार की शर्तें--

  • घर के सामने अगल-बगल कूड़े का निस्तारण और नाली की सफाई हो
  • घर की स्वच्छता और प्रत्येक व्यक्ति को शौचालय के प्रयोग का निर्देश
  • बेवजह पानी की बर्बादी न हो, टोटी बन्द रखें
  • घर को स्वच्छ रखने के साथ बच्चों को स्वच्छ रखें.
  • घर में सही भाषा का उच्चारण हो और घर के लोग नशे से मुक्त हों.
  • शौचालय का फाटक हमेशा बंद रखना, शौचालय के पानी को नाली में न जाने देना.
  • नाली खड़ंजा का अतिक्रमण न करना, पानी शुल्क कर हर महीने जमा करना.
  • दो बच्चे का छोटा परिवार हो चाहे लड़की हो या लड़का.


2100 रुपये के लिए (शांति) पुरस्कार की शर्तें--

  • जिस व्यक्ति का कभी किसी से झगड़ा न हुआ हो.
  • थाना कचहरी न गया हो.
  • किसी की बुराई न करता हो.


ऐतिहासिक धरती चौरी चौरा क्षेत्र के इस प्रधान ने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना एक कदम स्वच्छता की ओर को आगे बढ़ाया है, जिसको खण्ड विकास अधिकारी सरदारनगर आनन्द गुप्ता ने सराहा है.

गांव को स्वच्छता में अग्रणी रखने के लिए मैं सदैव सोचता रहता हूं. मैं नियमित सुबह गांव का भ्रमण कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करता हूं. उपरोक्त नियम और शर्त मेरे दिमाग की उपज है. तीन महीने में मेरे शर्त को पूरा करने वाले मुझे सूचित करें. चयनित शख्स को इनाम दिया जाएगा.
-राजधारी प्रसाद चौधरी, ग्राम प्रधान

Intro:स्वच्छता के प्रति समर्पित ग्राम की अनोखी पहल शर्त पूरा करने शक़्स हजारों रुपये इनाम देने का किया है ऐलान


चौरी चौरा। सीएम योगी आदित्यनाथ के जिला गोरखपुर के चौरी चौरा में गाव में सफाई के लिए एक ग्राम प्रधान ने एक अनोखी योजना बनाई है।सरदारनगर ब्लॉक के केवलाचक के ग्राम प्रधान ने गाव में सफाई के साथ साथ वेदाग छवि के लिए एक प्रतियोगिता आयोजित कर दी है।प्रतियोगिता की दो शर्ते है।पहली शर्त के लिए ग्यारह हजार रुपये व दूसरी शर्त के इक्कीस सौ रुपये का इनाम देने का दावा किया जा रहा है।



Body:जानकारी के मुताबिक पिछले 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन ग्राम प्रधान ने गाव में खुले मंच से स्वच्छता के लिए बनाई गई शर्तो को पूरा करने वालों को तीन महीने के अंदर इनाम देने का घोषणा किया है।कई हजारों की जनसंख्या वाले इस गाव में ग्राम प्रधान एक ऐसे शख्स को इनाम देने की योजना बना रहा है।जिसके खिलाफ थाने पर कोई सूचना न दर्ज हो और न ही वह शख्स कभी थाने का चक्कर लगाया हो।

प्रधान की निम्न शर्ते है।

11 हजार पुरस्कार की शर्तें--

1-घर के सामने अगल बगल कूड़ा का निस्तारण ,नाली की सफाई।

2-घर की स्वच्छता ।

3-प्रत्येक व्यक्ति को शौचालय का प्रयोग।

4-पानी की टोटी बन्द रखना ।

5-घर के बच्चे को स्वच्छ रखना।

6-घर मे सही भाषा का उच्चारण करना ।

7-घर को स्वच्छ रखना ।

8-घर मे नशा से मुक्ति।

9-शौचालय का फाटक बंद रखना ।

10-नाली खड़ंजा का अतिक्रमण न करना।

11-शौचालय के पानी को नाली में न जाने देना।

12- दो बच्चे(लड़की या लड़का)।

13-पानी शुल्क कर हर महीने जमा करना।


21 सौ (शांति) पुरस्कार की शर्तें--

1-जिस व्यक्ति का कभी किसी से झगड़ा न हुआ हो।

2-थाना कचहरी न गया हो।

3-किसी की बुराई न करता हो।




Conclusion:ऐतिहासिक धरती चौरी चौरा क्षेत्र के इस प्रधान द्वारा केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना एक कदम स्वच्छता की ओर पर मात्र एक ऐतिहासिक डग है।जिसको खण्ड विकास अधिकारी सरदारनगर आनन्द गुप्ता ने सराहा भी है।ईटीवी भारत पर बोलते हुए ग्राम प्रधान ने कहा कि गाव को स्वच्छता में अग्रणी लाने के लिए मैं सदैव सोचता रहता है।मै नियमित सुबह गाव का भ्रमण कर स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक करता रहता हूँ।उपरोक्त नियम व शर्त मेरे दिमाग की उपज है।तीन महीने में मेरे शर्त को पूरा करने वाले मुझे सूचित करें इसकी योजना बनाया हूँ।जाँच के बाद अगस्त में स्वतंत्रता दिवस की अगली वर्षगाँठ पर चयनित शक़्स को इनाम दिया जाएगा।


बाइट--राजधारी प्रसाद चौधरी
ग्राम प्रधान केवलाचक


अरुण यादव ईटीवी भारत चौरी चौरा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.